X
    Categories: WordPress

WordPress Blog Ko BackUp Kaise Karain: Hindi Main

यदि आप ऑनलाइन कोई काम कर रहे है, तो आपके सामने problem बिना घन्टी बजाये आती है.

एक blogger होने के नाते अपने ब्लॉग का timely backup लेना कितना जरुरी है, ये शायद आपको पता होगा. यदि आपका ब्लॉग WordPress पर है, तो आपको ये बात जरुर जानना चाहिये की WordPress एक software है जो web hosting पर run करता है. इसलिए ये possible है की आपके ब्लॉग के सामने बहुत से issues किसी भी time आ सकते है. जैसे

  • आपकी hosting company shut down हो सकता है.
  • आपकी hosting company आपके ब्लॉग को high memory usage के कारण suspect कर सकती है.
  •  कोई hacker आपके ब्लॉग को hack कर सकता है.
  • कभी किसी कारणवश आपके wordpress database corrupt हो कर delete हो सकता है.
  • यदि आप कभी भी अपने साइट्स की complete data lost होने जैसे और भी बहुत से issues आ सकते है.

मुझे पता है मै आपसे क्या कह रहा हु. मै उम्मीद करता हु इस तरह का कोई भी issues कभी भी आपके ब्लॉग में ना आये. लेकिन आपको ये बात भी मनानी पड़ेगी की इस तरह के issues आपके ब्लॉग में कभी भी आ सकते है. इसलिए इन सभी चीजों से बचने के लिए आपको अपने ब्लॉग को timely backup लेना चाहिये.

वैसे तो किसी भी ब्लॉग के backup लेने के बहुत से तरीके है. लेकिन आपको वही तरीका उपयोग करना होगा जो आपके ब्लॉग का real backup ले

किस WordPress folders का backup लेना जरुरी होता है

मुझे पता है की आपने ब्लॉग का timely backup लेने के बारे बहुत बार सुना होगा.

लेकिन problem तब शुरु होता है जब हम अपने ब्लॉग का backup लेने के लिए सही तरीका और सही plugin का उपयोग नहीं करते है. बहुत से bloggers ऐसे भी होते है जो multiple options का उपयोग backup के लिए करके अपने आप को ही confuse कर देते है.

जब भी ब्लॉग का backup लेने जाये तो ये कोशिश करे की remote backup ले और जो आपके hosting account से अलग हो.

एक wordpress ब्लॉग के लिए इन दो चीजों का timely backup लेना जरुरी होता है.

  • WordPress database
  • WordPress-content folder

यदि आपके पास आपके wordpress ब्लॉग के इन दोनों चीजों का backup है. तो आप अपने ब्लॉग को कभी भी restore कर सकते है. मतलब की यदि आपके ब्लॉग कोई issue होता आता है, तो आप अपने ब्लॉग को restore करके सभी चीज़ को पहले जैसा कर सकते है.

इन दोनों चीजों का backup लेने के साथ साथ आपको .htaccess और Robots.txt file का भी backup लेना जरुरी होता है. मै आपको कुछ बढ़िया तरीके बताता हु जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग की complete backup ले सकते है.

3 तरीके से WordPress blog की complete backup ले

हर्ष सर ने बहुत से methods को try किया WordPress ब्लॉग का backup लेने के लिए और इस समय वह ManageWP के द्वारा अपने सभी multiple WordPress blogs का backup लेते है.

इसके अलावा भी और भी तरीके है wordpress ब्लॉग का backup लेने के लिए जैसे- Dropbox, Amazon cloud आदि. WordPress ब्लॉग के backup लेने के लिए ज्यादातर तरीके free है और आप premium tools की मदद से भी wordpress ब्लॉग का backup automatic ले सकते हो.

मै कुछ बढ़िया तरीके को बताता हु जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग की timely backup ले सकते है.

1.Plugins के द्वारा WordPress Sites का backup ले

WordPress अपने plugin के कारण ही इतना पापुलर है और WordPress के directory में सभी चीजों के लिए plugin है. उन plugin में से मै आपके लिए कुछ बेस्ट backup plugin ले कर आया हु. जिसके द्वारा आप अपने सभी WP sites का backup आसानी से ले सकते है.

WP DB Backup
WP DB Backup एक बहुत ही बढ़िया Wp plugin है जो आपके WP databases की regular backups लेता है  बिना किसी परेशानी के. ये plugin allow करता है की आप अपने WordPress ब्लॉग के database tables का backup easily ले सके.

हर्ष सर भी लोगो को इस plugin की मदद से backup लेने की सलाह देते है. ये एक बहुत ही simple plugin है जिसको आप बहुत आसानी से उपयोग कर सकते है! ये एक free plugin है और आप इसको आसानी से download कर सकते है.

Download WP DB Backup plugin

BackWPup

ये भी एक बहुत बढ़िया plugin है WordPress blog का backup लेने के लिए. ये एक all-rounder plugin है और जब ये plugin backup लेता है तो ये बहुत बढ़िया performance देता है. इसलिए कह सकते है की ये भी आपके ब्लॉग का backup लेने के लिए एक best plugin है.

ये plugin इन चीजों का backup लेता है

  • Databases
  • WP XML export
  • File backups
  • ये backup file को folder, ftp server, Google storage, Dropbox में store करता है!
  • ये databases को optimize करता है!
  • आप इसके द्वारा लिए गए backup को email में save कर सकते है!

Download BackWPup Here

WP backup to Dropbox

यदि आप आलसी है और आपको regular backup लेने में अच्छा नहीं लगता है तो ये plugin आपके लिए है. इस plugin की मदद से आप अपने WordPress Blog की automatically backup files बना कर उसको अपने dropbox account में send कर सकते है.

इस plugin को उपयोग करने के लिए आपका Dropbox में account होना चाहिये. इस plugin को install करके date and time को choose करके अपने sites की automatic backup लेकर relax feel करे. ये आपके backup files को आपके dropbox account में select किये गए दिन में send कर देता है.

Download WP backup to Dropbox

2. Web Hosting के द्वारा WordPress Sites का backup ले

नोट- मै सभी को यही recommend करुगा की वह premium hosting service के लिए HostGator service का उपयोग करे. यहाँ पर मै आपको ये बतओगा की HostGator CPanel के द्वारा entire blog का backup कैसे लेते है.

सबसे पहले hosting Dashbord के cPanel में Login करे.

Click on Backups >> Click Generate full backup >> Select Home directory >> अपना ईमेल address डाले backup के बाद notification receive करने के लिए >> Click Generate backup >> अब आप अपना पूरा backup file cpanel/FTP के द्वारा डाउनलोड कर ले.

Webhosting से backup लेते समय में आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिये की आप cPanel से एक बार में 4GB से ज्यादा का backup नहीं ले सकते है. यदि आपका backup files 4GB से बड़ा है तो आपको hosting support team से contact करके अपने problem को उसको बताये वह आपको इसका एक बढ़िया आईडिया देगे.

ज़रूर पढ़िए:

Hostgator इंडिया होस्टिंग पर WordPress Blog कैसे Install करे?

3- VaultPress के द्वारा backup ले

VaultPress एक premium tool है WordPress sites के backup लेने के लिए. ये tool आपके WordPress sites को protection, security और backup service देता है.

VaultPress के क्या feature है

  • इसके द्वारा आप अपने content को real time में backup ले सकते है. Real time backup का मतलब यदि आप अपने न्यू ब्लॉग पर कमेंट करते है, कोई post या page को update करते है तो VaultPress आपके उस सभी files का backup automatically ले लेता है.
  • ये आपकी Security को daily scan करता है और यदि आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार की कोई security threats पता है तो ये automatically आपको उसके बारे में बता देता है.
  • इसके द्वारा आप backup files को restore FTP, SFTP or SSH के द्वारा कर सकते है.

ऊपर बताये गए सभी feature आपको VaultPress, उपयोग करने पर मिलता है. इस tool का 3 pricing factors है, जो निचे बताये गए है.
= $15/month (basic)
= $40/month (premium) and
= $350/month (enterprise)

Download VaultPress here

ऊपर बताये गए सभी backup तरीको में VaultPress सबसे बढ़िया तरीका है लेकिन ये free नहीं है. इसके अलवा अपने Dropbox account में complete WordPress backup वाला आईडिया भी बढ़िया option है.

आप ऊपर बताये गए तरीको में किसी भी तरीको को उपयोग कर के अपने WordPress database और folder backup ले सकते है.

आप अपने WordPress ब्लॉग के backup के लिए कोन सा तरीका उपयोग करते है. ये हमको कमेंट बॉक्स में जरुर बताये. और इस post से related कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on July 25, 2016 9:23 pm

Saddam Husen: हेलो दोस्तों मेरा नाम सद्दाम हुसेन है! मै एक इंटरप्रेन्योर, डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर और मल्टी टैलेंटेड ब्लॉगर हूँ! इसके साथ साथ मै ShoutMeHindi का एक रेगुलर कंटेंट राइटर भी हूँ! आप मेरे आर्टिकल के बारे में अपना अनमोल विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे!

View Comments (26)

  • Hi Saddam,
    Harsh Sir ke sath work karne ke liye congratulations. Harsh sir youth ke ideal hai.

    Backup ki jankari bahut hi achhe trike se samjhai hai. I think beginners ke liye Backwpup plugin best option hai.
    Good luck

  • Thanks isse kafi chinta kam ho jati hai. Par Updraft ke bare me bhi batana chahiye tha.

  • Hi Saddam,

    Very nice information in this post. This is useful for every Wordpress site owner.

    Thanks for awesome post!!!

  • Wordpress backup ke liye badhiya option aapne diye hai.. But confused bhi ho rahe hai ki 3 option se kauna use kare? What only one best free option? Thanks for sharing..

  • saddam bro bahut badiya....
    mere hisaab se wordpress ka backup jaruri hai....
    wp ko hackers jyada hack karte hai, pta nahi isme aisi kon si vulnerability hai..
    thanks for sharing bro and good luck..

  • Hey, Saddam Husen

    Wordpress ब्लॉक का बैकअप लेने के तरीकों की जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !
    ब्लॉग पोस्ट में share किए गए तरीकों से ब्लॉक का बैकअप लेना बहुत ही जरूरी है l

    अतः आपने बहुत बढ़िया तरीकों के बारे में जानकारी share की है l

    थैंक यू : Saddam Husen

  • saddam ji aapne bahut hi badhiya tarike se wordpress backup ke bare me describe kiya hai. i think isse wordpress bloggers ko kafi help milegi apna backup set karne me.

  • As always very nice information in this post. This is useful for every WordPress site owners. Thank you bro

  • best article for backup.

    saddam ji mere blog me jab bhi koi new post publish karta hu to post publish hone ke bad focus keywords and meta discription ,seo detail remove ho jata hai.kush message aata hai kabhi kabhi "conflict with another plugin which overwrite jquery."konsa plugin overwrite ho raha hai samjh nahi pa raha hu.
    ise kaise solve kiya jaye

    • aap ek ek karke plugins ko disable karke check kijiye. Fir hi aapko pta lag sakega ki kaun sa plugin conflict ka cause hai.

1 2
Related Post