X
    Categories: SEO

WordPress Blog के लिए Basic SEO Guide

एक नया Blog start करना एक fun है. ये और भी fun तब हो जाता है जब आप इसको अपने passion के लिए start करते है और आप अपने ब्लॉग से money और fame की भी चिंता ना करते है.

अगर आप एक ब्लॉग को इन condition में start करते है तो आप बहुत से चीजों के बारे में नहीं care करते है जैसे की Blog design, SEO, और भी बहुत से other factors. लेकिन यदि आप मेरे जैसे है जो की blogging को अपना career मानता हैं और यदि आप blogging को as a career choice करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक serious work होता हैं और आपको अपने ब्लॉग से रिलेटेड हर एक vital elements के बारे में care करना होगा.

आपके ब्लॉग visibility को Search engines में increase करने के लिए,WordPress SEO एक ऐसा important factor होता हैं. यहाँ पर मै कुछ ऐसे तरीके को शेयर करने जा रहा हूं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग मे search engine optimization को implement कर सकते हैं. आप इसको खुद कर सकते है. बस मेरे द्वारा बताये गए चीजों को follow करते जाये.

WordPress Blog के लिए Basic SEO Guide

1- WordPress Sitemap:

Sitemap एक XML files होता है. जो आपके blog के important link (Posts, Pages, Tags, categories) को index करता है. WordPress Sitemap की मदद से search engine bots आपके blog के content को effectively तरीके से discover करके search engine में index करता है. WordPress में बहुत से sitemap plugin है.

लेकिन मै Google XML sitemap का उपयोग करता हु जोकि एक बहुत ही पुराना और reliable sitemap plugin है. बस आपको Google XML sitemap को install करके activate करना होता है. Plugin activate करने के बाद plugin settings में जाकर आप अपने ब्लॉग के लिए sitemap generate कर सकते है.

Sitemap generate करने के बाद Google Webmaster tool और Bing Webmaster tool पर जाकर अपने ब्लॉग को submit और verify करने के बाद अपना sitemap submit कर दे. Sitemap submit करने के बाद आपके ब्लॉग के सभी internal pages crawl और index होने लगेंगे.

ज़रूर पढ़े

Apne Blog Ko Google Main Submit Kaise Karain

2. अपने WordPress blog की Indexing को Control करे:

Search engine में बढ़िया ranking पाने के लिए एक बहुत ही important factor ये भी है. आप search engine में index होने के लिए best content को offer करे.

Panda updates के अनुसार google उस domain को penalizes कर देता है जिसमे low-quality content होता है. आपके पेज जैसे– Tags, Categories, author archive ये सभी search engine index के लिए उपयोगी नहीं है. इसलिए एक quick और आसान तरीका है की आप इन pages में noindex tag add करे. Noindex tag add करने के लिए आप Meta robots और WordPress SEO by yoast plugin का उपयोग कर सकते है.

3. WordPress Permalink:-

Permalink को simple शब्दों में blog post का url कहा जाता है! जैसे-
https://shoutmehindi.com/buy-blog-bluehost-hosting-hindi/

 WordPress का default Permalink search engine friendly नहीं होता है. और ये आपके blog के on page optimization में भी कोई additional value नहीं रखता है. इसलिए आपको अपने

इसलिए आपको अपने WordPress blog में search engine friendly Permalink उपयोग करने की जरूरत होती है! WordPress अपने latest version में post name Permalink के रूप में नया option लाया है. बस आप अपने WordPress blog की Permalink उस पर select कर दे. ऐसा करने पर आपके WordPress blog के post url search engine friendly URL होगे.

यदि आप अपने ब्लॉग में किसी भी प्रकार की कोई changing करने जांए तो सबसे पहले आप अपने WordPress ब्लॉग का एक backup ले लें. Backup लेने के बाद ही आप अपने WordPress ब्लॉग में कुछ भी changing करे.

4. Image Alt tag और Image Sitemap का उपयोग करे:

मै यकीन के साथ नहीं कह सकता लेकिन आप लोगो में से कितने लोग अपने content के presentation को improve करने के लिए Image का प्रयोग करते है. यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप अभी से blog post में images add करना शुरु कर दे. यदि आप ये जानना चाहते है की आखिर हम blog post में images को क्यों add करे तो इसके कई Reason है. जैसे-

  • Images आपके blog post presentation को और better बनाता है.
  • Images आपके content को Pinterest पर pin करने के लिए Pinnable बनाता है.
  • Images add करने से आपको Images search से और organic traffic मिलता है.
  • आप अपने original images को flickr पर add करके extra traffic और free backlinks पा सकते है.

 इनके अलावा भी और भी बहुत से फायदे हैं. Blog post में images add करने का सबसे बढ़िया जो फायदा है वह ये है की search engine text content की तरह आपके WordPress images को भी optimize करता है. जिससे आपके blog content को high rank मिलता है. Search engine bots Alt tag का उपयोग किसी भी images को rank करने के लिए करता है.

आप wordpress में SEO friendly images plugin का उपयोग कर सकते है. जो आपके blog post के सभी images का automatic ALT tag create कर देता है. ये एक बहुत ही बढ़िया plugin है. आप इस plugin का उपयोग करके अपने सभी images को Search engine bots के अनुसार ALT tag creat कर सकते है.

यदि आपके blog में बहुत सारे images है तो आप एक WordPress images का sitemap create करके उसको Google Webmaster tools पर submit कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपके blog के सभी images बहुत ही अच्छी तरह से index होंगे. मैंने इस method का उपयोग किया है. ये method ना केवल targeted traffic दिलाता हैं बल्कि इसके द्वारा मेरे बहुत से keyword के सर्च इंजन में ranking भी बढ़िया हुआ है. आप Smush.it plugin का उपयोग अपने image size को reduce करने के लिए कर सकते है.

5. Unique Meta Title और Description का उपयोग करे:-

एक बहुत ही बड़ा seo mistake जिसको बहुत ही ज्यादा blogger करते है, जब कोई blogger एक नया blog post लिखते है तो Unique Meta Title और Description का उपयोग नहीं करते हैं. Catchy और Keyword rich Meta title आपको better ranking के साथ साथ higher CTR भी देता है.

और Unique Meta description आपके content को बढ़िया understanding बनाता है. जिससे सर्च इंजन को ये पता चलता हैं की आपका content किस चीज़ के बारे में है. एक Unique Meta description 160 characters से कम होना चाहिये. इसके साथ साथ आपके Meta description में call to action भी होना चाहिये. Meta description में call to action होने पर आपको better CTR मिलेगा.

 

WordPress में बहुत से ऐसे plugin है जो ये सभी काम कर सकते है. आप इसके लिए All in one SEO plugin या फिर WordPress SEO by Yoast उपयोग कर सकते है. अगर आप मुझसे advice लेते है की दोनों में से कौन सा plugin उपयोग कंरू तो मै आपको WordPress SEO by Yoast उपयोग करने की सलाह दूंगा.

ज़रूर पढ़िए 

WordPress Yoast SEO plugin को On-Page SEO के लिए कैसे यूज़ करें?

 हमेशा अपने द्वारा learn किये गए SEO का उपयोग करना एक बढ़िया idea होता है. WordPress का उपयोग करने का एक biggest advantage ये है की WordPress के seo plugin की help से आप अपने blog में आसानी से seo कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको proper configuration करना आना चाहिये. यदि आप proper configuration करते हैं! तो इससे आपको अपने WordPress blog में बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा.

ये एक simple DIY SEO guide था WordPress blogger के लिए और यदि आपका इससे releted कोई सवाल हो तो आप feel free होकर comment के द्वारा पूछ सकते है. यदि आपने इस आर्टिकल को enjoy किया तो इसको Facebook और Google plus पर जरुर शेयर करे.

Subscribe for more such videos

Saddam Husen: हेलो दोस्तों मेरा नाम सद्दाम हुसेन है! मै एक इंटरप्रेन्योर, डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर और मल्टी टैलेंटेड ब्लॉगर हूँ! इसके साथ साथ मै ShoutMeHindi का एक रेगुलर कंटेंट राइटर भी हूँ! आप मेरे आर्टिकल के बारे में अपना अनमोल विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे!

View Comments (19)

  • मै 1 साल se blogging कर रहा हु मने आपके लिखे गए सभी points को अपने पोस्ट में use किया हैं।मने experiment ke लिए कुछ पॉइंट्स को नही use किया था और ऐसे पोस्ट मेरे target keyword की rank में गिरावट आई थी । मै सब कुछ try करता हु अपने blogs पर।
    आपकी पोस्ट बहोत helpful है new bloggers के लिए।

  • #Saddam
    main hinglish mein blog chla rha hu par abhi isi blog mein english articles dalna chahta hu par confuse hu ki google aur site ke visitors kesa react karenge. Any suggestions

  • mujhe btaye Post name ya custom name sahi rhega kyuki mai jab post karta hu hindi me to mera permalink hindi me ho jata hai to publish karne ke baaad link ulta-sidha rhat hai.
    mai chahta hu ki jaisa apka link hai vaise rhe hindi post hone bavjud bhi apka link english me hai.

    • Hello suraj,

      Aap post name select kar sakte hai. Aap jab article likh le toh apna permalink edit kar use english me likhe aur save kare. Uske baad article publish kare.

  • 1-kya focus keyword hindi me rhana chahiye ya hinglish me. pls btaye.
    2- mai jab permalink me hinglish me likhta hu ya english me to ye aata hai jbki url post related rhta hai.
    OK SEO scoreThe focus keyword does not appear in the URL for this page. If you decide to rename the URL be sure to check the old URL 301 redirects to the new one!

  • हेलो, सर में में किसी एक ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करना चाहता हु पर मुझे ये समझ नही रहा है कि मैं गेस्ट कैसे करूँ जैसे कि मैं उस गेस्ट पोस्ट को कैसे सेंड करू।क्या मुझे गेस्ट पोस्ट करने के लिये contact us में आर्टिकल्स लिखकर भेजना परता है क्या?

      • मतलब अपने लिखा हुए पूरे आर्टिकल्स को contact us में सनद करना पड़ता है।

          • बहुत बहुत धन्यबाद आपका सर....और आपका ये ब्लॉग बहुत ही अछि है हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए

1 2
Related Post