X
    Categories: Blogging

अपने Blog या website को mobile friendly कैसे बनायें?

आप सब का ShoutMeHindi पर बहुत-बहुत स्वागत है. आज हम एक ऐसी चीज़ के बारे में बात करने जा रहें है जिसके बारे में हर एक blogger या website धारक को पता होना चाहिए क्योंकि जो चीज़ आज हम जानने वाले है वो visitor point of view और SEO point of view, दोनों के हिसाब से बहुत ज्यादा matter करती है.

आज हम आपके blog या website को mobile friendly बनाने के बारे में बात करेंगे और साथ में जानेंगे भी यदि आपका blog या website mobile friendly नहीं है, तो आप जल्दी से जल्दी इसे mobile friendly कैसे बना सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

अपनी Website या Blog को mobile friendly बनाने के तरीके

यदि आपकी website या blog WordPress पर बना है तो सबसे पहली तो आपकी website के mobile friendly न होने के chances ही बहुत कम होंगे, क्योंकि WordPress के rock-solid platform के लिए बनी हर एक theme mobile friendly होती है.

लेकिन कई कारण हो सकते हैं कि आपका WordPress blog mobile friendly न हो या फिर आपका blog या website यदि WordPress पर नहीं है.

यदि आपका WordPress blog mobile friendly नहीं है तो भी आप चिंता मत कीजिये क्योंकि आप कुछ ही देर में बिना अन्य किसी expert की help लिए, अपने blog को जल्दी से mobile friendly बना सकते हैं.

नीचे अपने WordPress blog या website को mobile friendly बनाने के अलग-अलग तरीके बताए गएँ हैं. आप अपने blog या website को mobile friendly बनाने के लिए इनमे से वो तरीका चुन लीजिये जो आपको लगे कि आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा.

Method 1: Mobile Friendly Theme का ही चुनाव कीजिये

यदि आप एक नए blogger हैं या फिर आपने हाल ही में ही अपनी WordPess site बनाई है तो सबसे पहली चीज़ होती है अपने blog या website के लिए एक theme का चुनाव करना. तो यदि आप अपने blog के लिए ऐसी theme का चुनाव करेंगे जो पहले से ही mobile friendly होगी तो आपको अन्य कुछ करने की ज़रुरत ही नहीं पड़ेगी. ऐसा करके आप बस अपने blog पर content को तैयार करने और publish करने पर focus कर सकते हैं और बाकी सारा mobile friendly होने का काम अपने blog की theme पर ही छोड़ सकते हैं.

आजकल almost WordPress के लिए develop की जाने वाली हर एक theme mobile friendly होती है. यदि आपका WordPress blog या website बहुत पुरानी है या फिर किसी भी अन्य कारण से आपकी theme mobile friendly नहीं है तो आप अपनी theme को जल्द change कर लीजिये किसी अन्य बढ़िया mobile friendly theme के साथ.

WordPress Theme के चुनाव करने को लेकर आप हमारा नीचे दिया गया article पढ़ सकते हैं:


Method 2: Plugins का प्रयोग करके

यदि आपका blog या website WordPress पर है तो आपके पास दूसरा option किसी ऐसे plugin को choose करे जोकि आपके content को mobile friendly website के तौर पर, mobile devices पर show करे.

बहुत सारे plugins ऐसे available है जोकि आपके  WordPress  blog या website को mobile friendly बनाने में मदद करते हैं. एक बात का ध्यान ये रखिये कि चाहे आपकी theme mobile friendly हो या न हो, फिर भी आप ऐसे plugins का use करके अपने mobile users के लिए एक बढ़िया experince create कर सकते हैं.

अपने WordPress blog या website को mobile friendly बनाने के लिए कुछ plugins के official WordPress Repo के links नीचे दिए गएँ हैं:


Method 3: AMP और Instant articles का प्रयोग कीजिये

AMP और instant articles आपके blog या website को mobile audience के सामने present करने के दो बढ़िया तरीके हैं. ये basically आपकी website को mobile friendly तो नहीं बनाती पर आपके blog के सारे content को mobile audience के लिए बनाने का एक बढ़िया platform provide करती है.

AMP के बारे में detail में जानने के लिए और यह जानने के लिए कि आप अपने blog के लिए AMP का setup कैसे कर सकते हैं, हमारा नीचे दिया गया article पढ़िए:

Facebook Instant Articles के बारे में detail में जानने के लिए और यह जानने के लिए कि आप अपने blog के लिए Facebook Instant Articles का setup कैसे कर सकते हैं, हमारा नीचे दिया गया article पढ़िए:


Method 4: यदि आपका blog या website WordPress पर न हो तो

अधिकतर लोग जोकि WordPress का प्रयोग करते हैं ऊपर बताये गए तीन methods से काफी सहमत होंगे, लेकिन यदि आपका blog WordPress पर नहीं है तो आपको कुछ steps स्वयं उठाने होंगे.

यदि आपने किसी third पार्टी web development company या developer से किसी custom coding करके website बनवाई है तो आपको developer का सहारा लेकर ही अपनी site के code को mobile friendliness के लिए modify करवाना होगा.

आप अपने blog या website को बढ़िया manage करने के लिए और mobile friendly बनाने के लिए WordPress पर भी sift कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में आप हमारे नीचे दिए गए articles पढ़ सकते हैं:

मुझे आशा है कि आपको अपनी website को mobile friendly बनाने में मेरा ये article बहुत help करेगा. इस article को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कीजिये. यदि अपनी website या blog को mobile friendly बनाने को लेकर आपके मन में कोई भी question हो या फिर आप अपना कोई विचार हमारे साथ और हमारे readers के साथ साँझा करना चाहते हो तो नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (24)

  • बहुत ही अच्छा पोस्ट है इससे रैंकिंग में जरूर इजाफा होगा। धन्यबाद आप सभी लोगो का।

  • Hello gurmeet, mera ek site technicalguptaji.co.in hai, maine esko wordpress se banata hai, es AMP ke liye plugin use kar raha hu, but webmaster tool me critical errror show kar raha hai, " Kuchh HTML Tag" me error bata raha hai, mujhe kaun tarika se AMP use karna chahiye.

    • आपको manually error को खुद समझना होगा और फिर जो भी error causing element है उसे custom CSS से remove करना होगा. :)

  • Hi @gurmeet yaha aapne bahut hi achhe tarike se smajhaya hai Hum apne Blog ko mobile friendly kaise banaye, Thanks share thi useful article

  • बहुत अच्छी पोस्ट है इससे जरूरी फायदा होगा थैंक यू

  • एक बहुत ही बढ़िया लेख जिससे हम सभी ब्लॉगर को बहुत फी फायदा होगा धन्यवाद

    • Almost sabhi English Plagiarism tools se Hindi Plagiarism bhi check kiya jaa skta hai jaise ki Copyscape.

  • hello gurmeet bro, मुझे एक बात समझ नहीं आ रही की हम अपने blog पर कितने keyword use कर सकते हैं? मेरा मतलब multi कीवर्ड use किये जा सकते है? main keyword और target keyword में क्‍या फर्क है? और आखिर सवाल blog content में keywords या longtail कीवर्ड को reading friendly बनाने के लिए stop words का use करने से seo पर negative प्रभाव पड़ता है या नहीं? i hope की आप जवाब देकर मेरी problem को solve करने में मेरी help करेंगे।

    • App Keyword aur stop words par zyada dhyaan na dekar keval Content kii quality par dhyaan de.

1 2
Related Post