क्या आपको पता था कि 53% से से भी ज्यादा mobile पर internet को browse करने वाले लोग ऐसी websites को open ही नहीं करते जोकि load होने में 3 seconds से अधिक का समय लगाती है. इसका अर्थ ये हुआ कि यदि आप अपनी website के mobile पर load होने वाले pages की speed पर गौर ही नहीं कर रहे तो आप अपनी website की traffic का एक बहुत बड़ा भाग जोकि आप deserve करते हैं वो खो रहें हैं.
जब आपको पता है कि आजकल Google Searches ज्यादातर mobile पर होतीं हैं तो यह आपके लिए ज़रूरी हो जाता है कि आप अपनी website को कुछ ऐसा बनाएँ कि वह mobile पर बहुत तेज़ी से load हो जाए. इस मामले में आपकी मदद एक नयी technology कर सकती है, Google Accelerated Mobile Pages (Google AMP) जिसके बारे में आज हम इस article में जानने वाले हैं.
Google AMP basically करता क्या है कि आपकी website के light mobile page versions को अपने servers पर संभाल के रख लेता है और जब भी कोई बंदा जोकि mobile से site को Google Search के ज़रिये खोलता है तो उसको वो दिखाता है. इससे आपकी site चढ़ seconds में ही load हो जाती है.
इस post में basically हम ये जन्नेंगे कि आप अपनी WordPress site में AMP pages को कैसे setup कर सकते हैं.
Google AMP क्या है?
Google AMP Google के द्वारा एक ऐसा initiative है जिससे कि mobile websites को load होने में काफी fast बनाया जा सकता है. यदि आप Facebook instant articles के बारे में जानते हैं तो यह भी मिलता जुलता ही एक concept है.
यह आपकी पूरी mobile site को load करने की जगह उसका एक minimalist version display करता है जैसा की नीचे दिए गए screenshot में दिखाया गया है.
जो sites Google AMP को use करती है, Google उन्हें Search results में एक special मार्क के साथ भी नवाज़ता है. इसके आपको Google Search के featured carousel में आने का chance भी मिल सकता है.
हालाकि Google AMP का कुछ ख़ास search engine rankings में effect नहीं है. लेकिन मेरी एक website पर मैंने जब Google AMP को try किया तो मेरी site का traffic 25% से भी ज्यादा बढ़ गया जैसा की नीचे screenshot में दिखाया गया है.
WordPress में Google AMP को कैसे setup करें?
बहुत सी websites पर आपको अलग-अलग लोग AMP setup करने के अलग-अलग तरीके बताएँगे. मैं आपको आज जो तरीका बताने वाला हूँ वो सबसे simple है और मुझे इसे setup करने में personally 10 minute से ज्यादा का समय नहीं लगा था.
आपको बस 2 plugins install करने है और थोड़ी सी configurations करनी हैं.
सबसे पहले official AMP plugin को install और activate कीजिये. (AMP Plugin)
इस plugin से आपकी WordPres site में AMP functionalities आएँगी. ये एक तरह से AMP के लिए base है.
यदि आपको plugins को install करना नहीं आता तो यह article पढ़ लीजिये या फिर ये video देख लीजिये:
उसके बाद आपको एक और plugin install और activate करना है जिसका नाम है: Accelerated Mobile Pages
इस plugin से हम AMP के base of customize कर सकते हैं. यानि कि ये एक configuration plugin है.
बस अब आप अपनी personal customization के हिसाब से अपने AMP pages को customize कर सकते हैं.
आपकी सुविधा के लिए मैं आपको अपनी site पर AMP settings के screenshots provide कर देता हूँ. बाकि आप पूर्ण रूप से इन settings को अपने हिसाब से कर लीजिये.
सबसे पहले जब आप इन दोनों plugins को install कर लेंगे तो आपके WordPress Dashboard के left pane में AMP का option आएगा. उसपर click कीजिये. यहीं पर आपको सारी configurations करनी हैं.
मैंने जो भी configurations की हैं, screenshots मैंने आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिए हैं. आपको बस इन configurations को अपनी site के हिसाब से करना है.
- AMP > General
- AMP > SEO
- AMP > Single
- AMP > Social
Configurations को करने के साथ-साथ Save Changes के button पर click करना मत भूलिए. इसके अतिरिक्त आप अपने AMP pages में ads भी लगा सकते हैं.
अपने AMP pages को check करने के लिए अपनी site के किसी भी page के URL के बाद बस amp लगा दें. जैसे कि:
shoutmehindi.com/amp/
नोट: कई बार AMP pages में errors होते हैं जिस कारण से Google में आपके AMP pages index नहीं होते. तो उन errors को आप इस tool को use करके पता कर सकते हैं. फिर errors को करना आपका स्वयं का काम है. इसमें AMP का configuration plugin भी आपकी थोड़ी-बहुत मदद कर सकता है.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
काफी महत्वपूर्ण सुचना दी है, धन्यवाद👍
आपने जो इस plugin के बारे में बताया है उसके लिए धन्यवाद, पर मेरा एक सवाल है. आपने जो दूसरी plugin इंस्टाल करवाई है उसका क्या काम है?
इस plugin से हम AMP के base of customize कर सकते हैं. यानि कि ये एक configuration plugin है.
Bahut achha jankari diya sir
Hlo Harsh Sir,
aapke blog ka font name kya h ? pls tell me.
Karma Font 🙂
सर ब्लागर ब्लॉग मे यह सेटिंग कैसे करे ?
Currently, Blogger doesn;t support AMP.
बहुत बढ़िया तरीके से समझाया है, यदि ब्लॉग पर AMP enable है और उसमें ads लगा दिए जाएं तो क्या speed में प्रॉब्लम नहीं आएगी ? कृपया confusion clear करने की कृपा करें ! धन्यवाद।
jee nhi. speed par koi farak nahi padega because AMP me ads page ke load hone ke 1-2 seconds baad hii display hoti hai.
Mera ek sawal hai ki kya ye plugin use Karte se Adsense ad show hote hai ya nhi. Kyuki mene is plugin ko install Kiya or apni site check kri to muje adsense ad nhi dikhe.
AdSense ads show hote hain. Uske liye aapko iske configuration plugin me jaakar Adsense ads ka code alg se add karna hota hai. 🙂
बहुत ही बढ़िया article है। …. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂
thankyou gurmeet ji.your work is very helpful.
Sir, Aap Hindi Fonts mein type karte hai. Isase aapko yoast readablity mein problem to aa rahi hi hogi na?
agar aa rahi hai to uspar dhyaan dena chahiye kya???
Your Question is answered in this video. 🙂
Yeh article wordpress users ke liye bahut achha hai. Please aap Blogger blog ke liye bhi AMP jaisi post share kare.
ye article bahut accha likha aapne but ek sawal hai mera.
kya BLOGSPOT ke theme me AMP include kar skte hai ?
nahi, Harun. Aap blogspot me AMP nahi use kar sakte.
hello harsh sir mera question ye h ki bina plugin ke AMP ka use kar sakte h kya agar ha to kaise
Plugin is must as of now. 🙂
Sir,
Maine apane site par amp enable kiya hai.
Google search engine me posts amp show hote hai lekin site amp show nahi ho rahi hai kya karu please bataye
amp setup karne ke bad sitemap resubmit karna padta hain kya?.. ur google search result me jo post mere aa rahe hain uska bhi url change ho jayega, i mean url/amp ad ho jayega
website बनाने के बाद ही आपको सबसे पहले sitemap को submit करना चाहिए. AMP setup करना तो बाद की बात होती है. 🙂
बहुत अच्छा आर्टिकल गुरमीत जी ! मैं सभी को अपना अनुभव बताना चाहूँगा कि AMP पेज तो जल्दी open करता है लेकिन न तो कोई खास ट्रेफ्फिक में बदलाब होता है और आपकी इनकम तो बहुत ही ज्यादा घट जाती है क्योंकि सिर्फ एक या दो ad यूनिट ही शो होते हैं ! इसीलिए आप देख सकते है मेरे blog पर https://indiandiary. in/ या https://shoutmehindi.com/ पर आपको AMP नहीं दिखेगा! मैंने AMP को कुछ दिन इंस्टाल किया फिर हटा दिया, हाँ आप website की स्पीड बढाईये जिससे ट्राफिक जरुर बढेगा. धन्यवाद
Hello SIR, My Name in Ankush Gupta and I read all your articles. Especially on SEO, please provide proper guidelines to setup the Google AdSense ads in AMP Plugin.
Will Soon 🙂
जो आप प्लगइन में सेटिंग्स बता रहे हो और जो आपने प्लगइन हमें बताया है उसकी सेटिंग्स में बहुत ज्यादा फर्क है… ऐसा क्यों ??
Hello Sumit,
Yeh plugin upgrade ho gaya hain. dhanyavaad batane ke liye. hum latest screenshots ke saath update kar denge.
amp website या blog के लाभ व हानि क्या है।
लाभ:
faster page loading time. Good for slow internet users. Minor search engine benefits milte hain.
Haani:
GAlat setup hone par traffic loss, limited design
Sir mene AMP setup kr liya hai lekin isle liye ads kaise lagaye …
Mtlb google Adsense ads ko amp pages pr kaise lagaye
Second wale plugin me ads lgane ke liye options hain.
jo jaankari aap ne di wo to bahut acchi hai. parmera ek sawal hai ke kya hame yoast amp glue ka istemaal karna padega?
no.
nicce article sir
Hello ,Gurmeet Sing bhai meri blog me primium thems use kar raha Hu. Kya issme bhi Google AMP plugin use karna hoga?
aapki marzi hai.
Gurmeet bhai maine pehle se hi AMP plugin install karke setup bhi kiya tha but ab kuch search console se erorr massage aa raha hai kya iss plugin ko Reinsttal karna padhega? Thank you.
Errors kya hai. unhe smjhe aur solve krne kii koshish kren.
Thank you.
Sir mujhe AMP setup kiye bahut din ho gye hai lekin abhi tk Comment button enable nhi kr paa rhi hoon btaye ki AMP PR Comments enable kaise kare
try re-configuring the plugin.
Sir aapne AMP ke bare me bahut acche se bataya