X
    Categories: WordPress

WordPress में Social Media Sharing Buttons कैसे Display करे: Top 5 plugins

नमस्कार, जैसा कि हम जानते हैं कि यदि हमें अपने blog के मौजूदा readers के साथ साथ अपने blog posts पर और ट्रैफिक का exposure चाहिए तो उसके लिए social media हमारी बहुत help कर सकता है. यह केवल तभी संभव है यदि हम social media marketing बढ़िया तरीके से कर पायें.

चलिए वो तो अभी deep level Social media marketing की बात है.

हम यदि Social media से traffic gain करना चाहते हैं तो उसके लिए हमारा सबसे पहला step यही होना चाहिए कि हम अपने blog पर social media sharing icons लगायें जिसको click करके कुछ ही seconds में लोग हमारे blog posts को social media पर share कर सकें.

यदि आप एक WordPress blogging platform को use करने वाले blogger या webmaster हैं तो आपके लिए social sharing icons अपने किसी भी blog post में लगाना बहुत ही ज्यादा आसन होगा क्योंकि WordPress के लिए Social media icons के लिए ढेरों plugins WordPress की official plugin directory में ही available हैं.

आज हम इस blog post में कुछ ऐसे बेहतरीन plugins के बारे में जानेंगे जिनको आप अपने WordPress blog में install और activate करके, अपने blog posts के अंत में या और बहुत सारी जगाहों पर Social media sharing icons को display करवा पाएंगे.

अत: आप इस तरीके से अपने readers की social media engagement को आसानी से बड़ा सकते है और directly आपके blog का traffic भी बढेगा.

Top 5 WordPress Social Media Sharing Plugins

तो हमने आपके लिए Top 5 plugins को चुना है जो कि वाक्य में बहुत ही बढ़िया, popular और easy to embed हैं.

यदि आप जल्दी में हैं और आपको कोई न कोई plugin तुरंत चाहिए, तो simply इन पांचो में से किसी भी plugin पर click कीजिये और उसे install कर लीजिये क्योंकि ये पंचों के पाँच ही बहुत बढ़िया है.

ये plugins हैं:-

  1. SumoMe

यह एह बहुत ही बढ़िया plugin है. इसको use और अपने blog में add करना बहुत ही ज्यादा आसन है. बस आपको अपना एक account create करना है और फिर उसमे login करना है.

अपना फिर उसमे blog add करना है. अब आप SumoMe के कोड को muliple ways में अपने blog में add कर सकते हैं और वह भी बस एक click में. जैसे कि WordPress में install करने के लिए WordPress के icon पर click कीजिये, यह नीचे दिए गए screenshot में दर्शाया गया है.

SumoMe इतना special इसलिए हैं क्योंकि आप इसके features को जितना चाहें expand कर सकते हैं इसके plugins स्टोर में से multiple addons को add करके. यह भी नीचे दिए गए screenshot में दर्शाया गया है.

Download SumoMe

2. Floating social media sharing plugin

Counters वाले floating social media buttons को add करने के लिए यह plugin एक बेहतरीन solution है.

इस plugin को use करके आप social media buttons को अपनी Desktop और mobile साईट दोनों में add कर सकते हैं.

यह plugin सभी popular social media buttons को counters के साथ support करता है, और आप इनमे से किसी भी placement को enable और disable कर सकते हैं.

यह plugin mobile के लिए WhatsApp sharing button भी उपलब्ध करवाता है जिससे mobile sharing engagement और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यह plugin ShoutMeLoud की टीम के द्वारा ही उपलब्ध करवाया गया है.

Download Floating social media sharing plugin

3. Monarch by Elegant Themes

यदि आप अपने WordPress blog के लिए एक paid socialmedia sharing plugin को ढूंढ रहें है तो Monarch ही best है. यह plugins Elegant Themes के द्वारा है और उन्होंने इस पर बहुत बढ़िया काम किया है.

यह plugin बस आपको आपके blog पर अलग-अलग जगह पर social media sharing buttons को add करने के लिए ही नहीं देता बल्कि जो ये buttons create करता है वो आपकी social media enagement को ढ़ेरो गुना बढ़ाने के लिए होते हैं.

जो चीज़ मुझे इस plugin के बारे में सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, वो है कि इससे हम अपनी mobile साईट के लिए भी social media buttons को add कर सकते हैं. इसी कारण से ये आपके लिए एक बहुत ही ज्यादा recommended plugin है.

Download Monarch Plugin

4. Ultimate Social Delux

यह भी एक premium plugin है जोकि Codecanyon पर केवल $14 का बिकता है.

यह plugin एक मॉडर्न plugin है. यदि हम इसके features को गौर से देखें तो ये अदभुत लगते हैं.

यह एक light weight plugin है क्योंकि ये social media buttons के लिए light javascript और CSS का use करता है. यह plugin responsive social media sharing buttons को add करता है, जोकि आज कल किसी भी plugin में एक must-have feature है.

यह आपको आपकी social media profiles को भी एक widget के ज़रिये आपके blog पर display करवाने में help करता है.

Download Ultimate Social Delux 

5. Jetpack sharing

इस plugin के बारे में तो हम पहले ही बहुत कुछ जान चुकें है. यह एक multiple features offer करने वाला plugin है जोकि social media sharing buttons को भी अपने blog में add करने का option provide करता है.

यदि आप already JetPack plugin को use कर रहें है तो आपको बस इसका sharing module on करना है. बस sharing module को add करके आपके हर blog post के नीचे sharing icons display होने शुरू हो जायेंगे.

ज़रूर पढ़िए

अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद.

आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 14, 2017 1:26 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (26)

  • बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति .... Nice article with awesome explanation ..... Thanks for sharing this!! :) :)

  • sir aap mere ko jarur bataye ki aap in 5 plugins me online reffer url kaise liye kis site se liya the Affiliate marketing karte ho to aapne in sabhi plugis ki link url kaise banaya . sir aap mujhe jarur bataye

    • जी ऐसा नही होता, इन्हें किसी भी blogs पर लगाया जा सकता है.

  • According to Neail Patel Guidance, jyada social sharing buttons show karne se visitors confuse ho jaate hai ki wo post ko konse social platform share kare so hume sirf kuchh popular social platforms waale buttons hi add karne chahiye like facebook, twitter, Pinterest and little google plus.

    And Gurmeet Ji, Post Mein aap ne ek badhiya collection liya hai social media plugins ka so ish point of view se aap ka ye post bahut hi badhiya hai aur newbies ke liye bahut helpful hai.

  • Aapke dwara bataye gaye plugins ki jaankari bahut hi behtrin he,me inmese kisi 1 ko check kar apne blog ke liye jarur use karunga,me kaafi dino se aisi hi information ki talas me tha jo aaj muje mil gayi he

  • blogger par subdomain add kar sakte hain ya nahi
    Agar ha to kaise blogger par subdomain bana sakte hai

    Aap iske upar ek article likh kar achchhe se samjha do

    Mujhe subdomain banana hai

1 2
Related Post