हम बहुत सारी websites ऐसी देखते हैं जिसका homepage बहुत ही बढ़िया बना होता है. एक बढ़िया service page के साथ और एक बढ़िया Contact me पेज के साथ भी पर जब बात आती है एक “About Me” पेज की तो आपको एकसार के घटिया तरीके से लिखा हुआ, बिना किसी suffient information के लिखा हुआ content मिलता है.
बाकि website के elements की तरह “About Me” पेज भी किसी भी website का एक बहुत ही मतवपूर्ण पेज होता है. इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और जानिए कि किसी website के लिए एक बढ़िया सा “About Me” पेज होना क्यों ज़रूरी है और आप कैसे एक अच्छा सा About Me पेज create कर सकते हैं.
आपको आपकी website के लिए एक बढ़िया “About Me” पेज क्यों रखना चाहिए?
1.यह आपके blog की personality को define करता है
“About Me” पेज आपकी website की foundation होती है. यह एक अकेला पेज readers को आपके बारे में बताता है कि आप कौन हो, आप क्या करते हो, और आपकी यह website या blog किस बारे में है.
इस पेज में आपकी website, service या organization के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होती है. यह एक ऐसा पेज होता है जिसमे आप readers को अपनी company के बारे में बताते है और आप उन्हें अपनी सफलताओं के बारे और आपके निपुण गुणों (Stong Points) के बारे में भी बताते हैं.
उद्हारण के रूप में, किसी company के About Us पेज में निमंलिखित जानकारी हो सकती है:
यह company की शुरुआत कब हुयी थी, यह company कहाँ पर located है, company का क्या vision है, इस company के कितने employees है, क्या achievements और goals है और इस तरीके की दूसरी जानकारी company के बारे में संक्षेप में.
आप अपने बारे में कुछ बताकर शुरू कर सकते हैं, आपके blog की foundation, आपकी achievements और आपका भविष्य का स्वप्न, आप क्या करते हैं और आप उन लोगों के लिए जो आपकी website या blog को visit करते हैं, किसी रूप में उनके लिए लाभकारी हो सकते है.
2. लोग असली लोगों के साथ connect रहना चाहते हैं
यदि आप Google Analytics को use करके अपने blog के stats को check करेंगे तो आपको शायद पता लगेगा कि आपका About Me Page आपको website पर view किया जाने वाला एक बहुत ही popular पेज होगा. इससे यह पता चलता है कि लोग आपके बारे में जानने के लिए interested हैं. ये सब जानकारी आपके बारे में उन्हें About me पेज के द्वारा मिल सकती है.
इसी कारण से आपको अपने About Me पेज में इंसानी टच रखना पड़ेगा. Professional level को maintain रखते हुए, शायद आपको अपने humour या अपनी personal छवि को शब्दों में ब्यान करना होगा.
यदि आपकी company में कुछ लोगों का group involved है, तो आप अपने इस पेज में अपनी comapany के उन दूसरे लोगों की websites का लिंक भी दे सकते हैं जो further उनके बारे में बताती हैं. इससे आपके readers को आपकी company और आपकी team के बारे में बढ़िया जानकारी प्राप्त हो सकती है.
वह आपको social मीडिया के ज़रिये भी contact करने में इच्छा रख सकते हैं. यदि सभी नहीं तो आपके साथ संपर्क करने के लिए दो-तीन ज़रिये तो अवश्य रखिये या फिर अपने contact पेज का लिंक डाल दीजिये.
3. आपकी site की Authority बनाता है
आपकी niche में आपकी authority बढाने के लिए about पेज एक बहुत ही महत्वपूर्ण role अदा करता है. इसके साथ यदि आप अपनी videos और testimonials भी add कर दें तो बढ़िया रहेगा. यदि आप किसी famous journal या फिर newspaper में feature हुए है तो इससे आपकी authority और भी बढ़ जाती है और आपको ऐसी चीज़ों को अपने about पेज में mention करने में बिलकुल भी झिझकना नहीं चाहिए. लोगों को सबसे बढ़िया लोगों से सीखना अच्छा लगता है.
सबसे अधिक महत्वपूर्ण: अपने About Me पेज को समय समय पर आपके या आपकी company के बारे में latest जानकारी के साथ update रखिये नहीं तो आपके blog को in-active माना जाएगा.
4. यह एक landing पेज का काम करता है
तो जैसा कि आपका About Me पेज आपकी website का एक most viewed पेज हो सकता है, आप इस पेज को आपके readers या फिर कह लीजिये customers को यह direct करने के लिए भी use कर सकते हैं कि वे इसके बाद आपका कौन सा पोस्ट या पेज देखें. उद्हारण के लिए, आप अपने readers को अपने social मीडिया profile pages पर भी redirect कर सकते हैं.
यदि आप एक बढ़िया About Me Page देखना चाहते हैं तो यहाँ पर click कीजिये: “About Me” page from ShoutMeHindi
हर एक दूसरे पेज की तरह आपके About Me page में भी कोई न कोई Call To Action होना चाहिए. आप ये खुद decide कर सकते हैं कि आपको यह action क्या रखना है.
आप अपने readers के साथ और personal कैसे हो सकते हैं?
आप अपने About me पेज का snippet अपने blog या website के sidebar या footer में add कर सकते हैं. यदि ऐसे readers भी हों जोकि आपके About Me ओअगे के लिंक पर click करने के लिए भी आलसी हों, तो वह आपके बारे में संक्षेप में इन snippets में पढ़ सकते हैं और शायद वे आपके About Me पेज पर click करने के लिए मजबूर हो ही जाएँ.
एक और बात का ध्यान रखिये कि About Me आपको अपने बारे में ध्यान रखते हुए नहीं बल्कि आपके readers के बारे में ध्यान रखते हुए लिखना है.
आपको क्या लगता है कि एक ideal “About Me” page कैसा होना चाहिए?
क्या आपने अपनी website के About me पेज को recently optimize किया है?
About Me पेज के बारे में आपके क्या विचार हैं?
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on May 10, 2017 2:00 pm
View Comments (13)
Hi,Gurmeet.
Apne is post me word ka achha use kiya hai.
Harsh Sir, main apke blog ka daily visitor hoon but shout me Hindi ka about me page Maine paheli bar read kiya, aur sach me apka about me page kisi post se kam nahi hai.
गुरमीत जी वास्तव में यह पेज वेबसाइट या ब्लाग के लिए महत्वपूर्ण होता है और कई readers इसे पढ़कर ही ब्लाग या वेबसाइट के बारे में कोई धारणा बनाते हैं.
Sir, aapne apni 1 post me bataya hai ki blog post me minimum 600 words hone chahiye, Lekin mera job vacancy ki information dene vala blog hai, jisme job ki information post lagbhag 200 words me hi puri ho jati hai. Mai apne man se article ko bada karunga to logo ko pasand nahi ayega kyoki job ke bare me log sirf kaam ki detail hi like karte hai, To mai kya karu ki adsense par negetive effect na ho. Mere pas adsense ka hosted account hai abhi site ka url registered nahi kiya hai.
Don't worry regarding number of words in this case. Just make sure that information is relevant to your readers and useful. Adsense has nothing to do with number of words. :)
About me jaruri ki bare me janke accha loga.. mera ek question he app se maine wordpress mei ek blog banaya hai to mei blog keliye jo image add karta hu woh image social site mei job share karna shata hu to image show nahi hoti hai iska resion kiya hai ... ek bar check karke bataye
Very good post aapne About me page ke bare me bahot achi information di hai.
bilkul sahi information di hai aapne. aapne likhne ka tarika bhi kafi achha hai.
Achchha jankari hai bhai. Mera ek blog tha jiske sath AdSense ke liye apply kiya tha lekin mera blog ko verify nehi kar paya wo message diya. iske bad main blog ko delete kar diya aur custom domain le kar dusra blog banaya. main AdSense ke liye apply kar sakta hu kya ?
Haanji aap adsense ke liye aaply kar sakte hai. par pehla email na istamal kare. kisi new email se kare.
HI BAHUT ACHCHI JANKARI DI AAPNE SIR MAINE APNE BLOG CAREER-BUILT.COM KO CUSTOM DOMAIN LEKAR BANAYA KYA ADSENCE KE LIYE PAHLE BALI EMAIL SE APPLY KAROON YA NEW EMAIL SE KYONKI PHELE EK DUSRA BLOG APPROVE NHI HUA THA
Sir ap bta skte h kya ...adsence enable hone k liye bloog kitna purana ho chaiye
Hello Anupam,
Guideline ke hisab se aapka blog 6 months purana hona chahiye. Lekin agar aapki website bohot achhi hai toh 1 month old blog ko bhi approval mil jata hai.
Jee Harsh, Mein Bachelor of Computer Science ka Student hu or sathi sath blogging bhi karta hu. Mera blog https://www[dot]andropcsoft[dot]com sift 2.5 months mein hi aprove ho gya he. Yestarday, mera blog ka 1st annivarsary par hua. Mera college mein akela eisa student jiska blog he, savi teachers, students khush hue he mera dekhe ke. Mujhe bahut khushi mehsush hota jab sabhi next anebala post ke bare puchhte he. Sir, yeh bachpan se dream tha ki mein blog/website logo ka madat karu or usi se apna income bhi karu.