X
    Categories: WordPress

Blog में Google Translate Widget कैसे Add करे बिना plugin के

कभी कभी Hindi Bloggers इस बात से मायूस हो जाते है की क्या उनके Blog में Organic Traffic पूरी दुनिया से traffic आ पाएगा की नहीं.

अगर आपका Blog भी Hindi language में है तो अब आपको मायूस होने की जरुरत नहीं होगी. क्योकि आप हिंदी ब्लॉग में Google translate के द्वारा Post को English या किसी अन्य भाषा में Translate कर सकते हैं।

Note: इससे पहले की मैं आपको Blog में Google translate widget add करने के बारे में बताऊँ, मैं आपको एक जरुरी सुचना देना चाहूँगा की Google Translate को आपके Blog में किसी अन्य भाषा में अनुवाद करने के लिए लिखा हुआ post 100% शुद्ध होना चाहिए। यानि की post के हर sentence के last में पूर्ण विराम का चिन्ह और शुद्ध हिंदी शब्द का प्रयोग करना बहुत जरुरी है।

Blog में Google Translate widget को कैसे Add करते हैं

निचे में कुछ सरल steps हैं जिनको आप आसानी से follow कर सकते हो. अगर कही दिक्कत हो तो हमे comment में बताइये। यहाँ पर आपको Google Account की जरुरत होगी. आपको Google Account से ही login करना होगा।

Step 1:

  • सबसे पहले Google Translate में जाइये।
  • अपने Website का URL Enter कीजिए।
  •  यहाँ आपका blog जिस भाषा में है वो select कीजिए। 

Step 2: अब यहाँ पर आपको कुछ simple setup करना है.

  • Translation Languages में All रहने दीजिए या specific language select कीजिए।
  • Display mode में widget style Select कीजिए।यहाँ आपके पास तीन options होंगे, Inline, Tabbed और automatic. आप अपने अनुसार option select कर सकते हैं. हमने Inline, vertical चुना हैं.

Step 3: इस page में दिए गए codes को copy कीजिए।

Step 4: अब WordPress में login करने के बाद Dashboard>>Appearance->Widget में जाइये और Text Widget पर Click करके title enter करने के बाद निचे वाले box में copy किये हुए code को Paste कीजिए और Finally save कर दीजिए।

ज़रूर पढ़े 

मैं आशा करता हूँ की इस post में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. आपको ये Post कैसा लगा ये हमें comment में जरूर बताएं। इस Post को Social Media में Share करना नहीं भूलें।

यह पोस्ट Blogginghindi.com के Md. Arshad Noor ने लिखा है. अगर आप भी हमारे ब्लॉग पर guest post करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करे. 

Subscribe for more such videos

Md Arshad Noor: Hello Everyone, I'm Md Arshad Noor from Araria, Bihar. I'm a Hindi Blogger. My Blog Blogging Hindi Please Visit.

View Comments (8)

Related Post