X

YouTube Subscribe Button को Blog में कैसे Add करे

अपने ब्लॉग में subscription option लगा कर social media follower को grow करने का एक बहुत ही आसान तरीका है. यदि आपके ब्लॉग पर कुछ बढ़िया traffic है तो आप different social networking sites के subscribe buttons को लगा कर आप अपने readers को अपना follower बना सकते हैं.

आज इस post में मै आपको Youtube channel के Youtube subscribe button के बारे में इनफार्मेशन शेयर करूँगा.

Youtube एक बहुत ही popular video sharing website है. Youtube google की एक service है. यदि हम बात करे content marketer की तो शायद ही ऐसा कोई content marketer होगा जिसका youtube पर channel ना हों.

हर्ष सर का भी Youtube channel है और वह अपने channel में हर महीने 3-5 video भी publish करते हैं.

ShoutMeHindi  पर भी  Youtube subscribe button लगा हुआ है.

अगर आप अपने ब्लॉग में Youtube subscribe button लगाते हैं तो इससे आपके Youtube channel के subscriber की संख्या बढती है.

नये Youtube Channel Subscription button से मिले

Youtube ने channel subscription के लिए नये buttons को release किया है.

आप इन नये buttons को Youtube के official page से पा सकते हैं.

इन नये buttons में customization का भी option है. मतलब की आप इन buttons को अपने अनुसार customize भी कर सकते हैं.

नये Youtube subscribe button की सबसे बढ़िया जो बात है वह ये है की आपके reader इसके द्वारा directly आपके Youtube page को subscribe कर सकते है.

और Youtube page को subscribe करने के लिए ब्लॉग को भी leave नहीं करना पड़ता है. अगर आप अपने google acount से login है तब आप अपने ब्लॉग पर रह कर ही किसी के भी Youtube page को subscribe कर सकते है.

अपने ब्लॉग पर Youtube Button add करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.

आप अपना Youtube follow button अपने channel name अथवा channel ID से create कर सकते हैं. अपना channel ID पाने के लिए निचे दिये गये link पर click करे

Find channel ID

एक बार जब आप Youtube follow button का कोड generate कर ले, उसके बाद आप उस code को अपने ब्लॉग के sidebar के text widget में place कर दे. जब आप code को sidebar के text widget में place कर देंगे उसके बाद आपका Youtube follow button ब्लॉग के sidebar में show करने लगेगा.

Sidebar के अलावा आप दुसरे जगह पर भी Youtube follow button को लगा सकते है.

Youtube channel आपके ब्लॉग को Youtube के द्वारा बढ़िया traffic देने में मदद करता है. इसके साथ साथ आपको Youtube AdSense partnership से पैसा कमाने में भी मदद करता है.

आप Youtube के video tutorials बनाने के लिए Camtasia software का उपयोग कर सकते है.

अगर आप नये Youtube follow button का उपयोग सही तरीके से अपने ब्लॉग में करते हैं तो ये आपके Youtube followers को increase करने में बहुत ही मदद करेगा.

ज़रूर पढ़े 

Apne Blog Ke Liye Google Plus Brand Page Kaise Banaye

क्या आप Youtube को marketing purpose से उपयोग करते है या नहीं हमको comment करके बताये.

यदि आपको ये छोटा post helpful लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करना ना भूले.

Subscribe for more such videos

Saddam Husen: हेलो दोस्तों मेरा नाम सद्दाम हुसेन है! मै एक इंटरप्रेन्योर, डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर और मल्टी टैलेंटेड ब्लॉगर हूँ! इसके साथ साथ मै ShoutMeHindi का एक रेगुलर कंटेंट राइटर भी हूँ! आप मेरे आर्टिकल के बारे में अपना अनमोल विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे!

View Comments (5)

Related Post