X

क्या आप AdSense और Affiliate Ads को एक ही Web Page पर use कर सकते हैं?

ShoutMeLoud पर मैं हमेशा Google AdSense और Affiliate marketing के बारे में बात करता हूं और मुझे इनसे जुड़े questions मिलते रहते है। सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला question है,

“क्या मैं AdSense और Affiliate Ads को एक ही Web Page पर use कर सकता हूं, क्या इससे AdSense की policies का violation होता है?”

Newbie bloggers की ओर से पूछा जाने वाला यह सबसे common question है जिन्होने अपनी website पर affiliate ads से monetize करना शुरू ही किया है और जिनके blog पर AdSense भी run कर रहा है। AdSense एक contextual ad network है और यह इसकी तरह ad  देने वाले किसी दूसरे ad network को allow नहीं करता हैं।

मैं Amazon affiliate ads का example बताता हूं जो कि एक popular affiliate program है। आप इसे eBay, hosting affiliate or दूसरे किसी affiliate program जिसके बारे में आप सोच सकते हैं, से replace कर सकते हैं।

Answer is “Yes”, आप एक ही Web page पर AdSense ads के साथ Affiliate ads लगा सकते हैं औऱ यह AdSense की policies का भी violation नहीं करता। Official AdSense help page का एक screenshot आप यहां देख सकते हैं जो स्पष्ट रूप से कहता है:”हम affiliate or limited-text links को allow करते हैं।”

 

इसी कड़ी में, AdSense के साथ किसी और ad network को use करने के लिए जो आप जानना चाहते है। या फिर स्पष्ट शब्दों में, Affiliate ads को भी दूसरे ad network की तरह consider किया गया है।

 

लेकिऩ इससे पहले कि आप खुशी से झुमने लग जाए और बहुत सारे affiliate banner ads और links ads अपने blog पर डालना शुरू कर दे, यहां कुछ important चीजें दी जा रही जिसे आप जानना चाहेंगें।

– यदि ads या affiliate banner/links की संख्या original content से ज्यादा है तो यह आपके AdSense account को खतरे में डाल देगा। इसलिए अपने blog पर ads की संख्या कम रखे और website की value और quality पर ज्यादा focus करें। मैं यह suggest करुंगा कि आप अपने blog पर कम से कम ads रखे और इन्हें इस अंदाज में place करें कि यह आपकी के website के user-experience में बाधा ना डाले।

– अपने affiliate ads को किसी ऐसे content से ना जोड़े जो कि AdSense policy में allow नहीं हो। जैसे कि Adult content. AdSense page में किसी दूसरे ad (जो किसी दूसरे Ad network या affiliate ads से हो) को content के part की तरह ही treat करता है। और इसलिए इसे उसकी content guidelines को भी follow करना चाहिए।

– Affiliate links का अपने blog पर उपयोग करते समय ध्यान रखे कि वे nofollow ही हो। इसका AdSense से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन Nofollow tag का उपयोग करना SEO के point of view से एक अच्छी practice है।

To sum it up: आप Google AdSense के साथ Affiliate ads use कर सकते हैं। हालाकि इससे पहले कि आप affiliate marketing की दुनिया में कुदे, मैं suggest करूंगा कि आप trade करने की कला सीखे फिर ads implement करें। एक अच्छा idea यह है कि अपने low performing ad unit को अपने niche से जुड़े affiliate ad के product के साथ replace कर दें। एक बार जब आप affiliate sales  के रूप में success प्राप्त करना शुरू कर देगें, तो ज्यादा AdSense ad blocks को affiliate ads के साथ replace करना शुरू कर देगें। यदि आप सही product को promote करना सीख गए तो आप आसानी से affiliate marketing के द्वारा AdSense से होने वाली आय का कम से कम 2-3 गुना earn करना शुरू कर देगें।

अगर आपके पास कोई और question हो Adsense aur Affiliate Marketing से related, तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं. अगर आपको यह post useful लगा हो, तो Please इसे Facebook और Google Plus पर share करे.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on August 18, 2015 12:10 pm

Nitesh Rathore:

View Comments (14)

Related Post