Hello Friends,
एक Hindi blogger के रूप में आप ने जरुर Adsense के बारे में सुना होगा जो की Google का product है.
यह internet पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण advertisement प्रोग्राम है जो website/blog पर विज्ञापन प्रदान करती है. हिंदी ब्लॉग के लिए यह सबसे अच्छा विज्ञापन हैं.
इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप को समझाऊंगा की आप कैसे अपने website/blog के लिए AdSense account बना सकते है.
वैसे तो internet पर बहुत से Adsense जैसे money making website मौजूद है लेकिन ये matter नहीं करता की आप कौन सा network try करते है ,क्योंकि आप सभी network इस्तमाल करने के बाद पाएंगे की AdSense ही सबसे best नेटवर्क है.
जब मैंने blogging start किया तब “AdSense” मुझे विदेशी concept लग रहा था . जब मैंने पहली बार Google AdSense पर sign up किया तो मुझे अपने एक friend से help लेनी पड़ी क्योंकि मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था की मैं सब कुछ सही कर रहा हूँ की नहीं .
जो नए है और AdSense के बारे में कुछ भी नहीं जानते उन्हें मैं बता दूँ की AdSense एक विज्ञापन दाता प्रोग्राम है publishers के लिए ,जो Google द्वारा शुरू किया गया है जिसमे contextual ads आप के ब्लॉग/वेबसाइट पर लगाया जाता है and जब कोई आप के ads को click करता है तो आप को उसके पैसे मिलते है.
इस post के द्वारा मैं उन लोगों को Adsense account बनाना सिखाऊंगा जो नए है and बिल्कुल भी नहीं जानते है की कैसे Adsense account बनाया जाता है.
Google AdSense पर account बनाने के लिए कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखें उसके बाद ही apply करें.
First ,आप के पास website/blog होना चाहिए and आप की age 18 years या उससे ज्यादा होना चाहिए अगर आप 18 साल के नहीं है तो आप अपने माता -पिता या अभिभावक से पूछ करके उनके नाम से भी account बना सकते है.
दूसरी चीज़ यह की आपका ब्लॉग लगभग 6 महीने पुराना होना चाहिए.
Adsense account बनाने के लिए कुछ steps:
Adsense ने हाल ही में अपने account approval process में कुछ बदलाव किये है जिसमे निम्नलिखित बातें शामिल है –
- पहले AdSense पर sign up करें.
- उसके बाद adsense ads को अपने ब्लॉग पर लगाएँ.
- प्रतीक्षा करें अपने account की समीक्षा करने का की आप का account स्वीकार या अस्वीकार किया गया है या नहीं.
हालाँकि नया Adsense approval process बहुत ही लंबा है फिर भी अगर ultimately देखें तो यह सभी users के लिए AdSense की गुड़वत्ता को बनाए रखने के लिए सही भी है.
ये भी important है की आप सुनिश्चित कर लें की आप का ब्लॉग स्थायी रूप से AdSense policies का पालन करता है की नहीं, और हाँ Adsense के terms and conditions को भी अच्छे से पढ़ लें जो sign up पेज में दिया रहता है .
Step-by-Step Guide की कैसे Adsense account बनाए :
सबसे पहले आप Adsense signup पेज में जाइये and वहां पर आप नए google account बनाने का option देखेंगे या आपका पहले से ही बना हुआ Google account को उपयोग करने के लिए choose करें, यदि आप के पास domain-specific email address है तो मैं suggest करूँगा की आप यही choose करें.
अगर आप के पास नहीं है तो अपने मौजूदा email adddress से Adsense account पर signup करें.
नोट : मैंने आज के date में बहुत से shouters को domain-specific email address में अधिक सफलता प्राप्त करते हुए देखा है.
Website Details:
यह फॉर्म भरना बहुत ही simple है आप को बस आवश्यकता है अपने वेबसाइट का address and content language enter करने की जैसा उपर चित्र में दिखाया गया है.
Website URL की जगह अपने ब्लॉग का address डालें and sure कर लें की आप ने बिना HTTP:// के अपने वेबसाइट का नाम add किया है.
Adsense contact information:
यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है and मैं आशा करता हूँ की इस गाइड की मदद से आप लोगों को फॉर्म भरने में आसानी हो और कोई गलती नहीं हो. और आप अच्छे से फॉर्म भर सकें .
फॉर्म में दिया गया “payee name” बहुत ही महत्वपूर्ण होता है .
Note: आप जो भी payee name भरें वो जरुर check कर लें की यह आप के बैंक account user name के सामान हो क्योंकि Adsense आप को इसी नाम पे check या EFT payment भेजेगा .
अगर आप ने गलती की तो इसे सुधारने में बहुत से देशों के account को problem होती है इसमें India भी आता है. आप यहाँ जा कर चेक कर सकते है की कौन कौन सा देश account बनाने के बाद payee name change नहीं कर सकता . So सुनिश्चित कर लें की आप का Adsense payee name और बैंक account का नाम same हो .
उसके बाद अपना contact information और अन्य details को भर लें.
Accept Adsense policies:
AdSense policies को अच्छे से पढ़ लें और दिए गए तीनों बॉक्स में checkmark करें.
सब कुछ ख़त्म हो जाने के बाद “submit” बटन पर click करें ,उसके बाद next पेज खुलेगा जिसमे आप अपने सारे details को देख लें की ठीक से भरा है की नहीं .
Signing up with your email account:
आप अपने मौजूदा email पता signup के लिए use कर सकते है या आप Adsense के लिए नया gmail ID बना सकते है .
अगर जल्दी approval चाहते है तो मै suggest करूँगा की आप ZohoMail का use करें और free में domain-specific email address बना लें.
जब मैंने Generic Gmail address द्वारा signup करने की कोशिश किया तो मैं चार बार reject हुआ था ,उसके बाद मैंने domain-specific email address बनाया और apply किया जिसमे मुझे बहुत ही जल्दी approval मिल गया .
एक बार Google Adsense में signup करने के बाद आप को जरुरत होती है AdSense codes को अपने ब्लॉग में लगाने की. उसके बाद Adsense team आप के application को दुबारा परखती है. उसके बाद आप का account activate हो जाता है और इसके बाद आप को Adsense pin भेजा जायेगा.
इन सब प्रक्रिया में लगभग एक से दो महीने लगते है और time आप के geographical location पे depend करता है.
एक बार सब कुछ set हो जाने के बाद Adsense आप को paid करने के लिए दो जानकारी और मांगती है.
- Submit your tax information
- Enter your pin
अब आप को अपना tax information submit करने की आवश्यकता होती है यह depend करता है की कैसे आप business करने के हकदार है.
AdSense Pin:
आप को आपका Adsense pin आप के registered ईमेल account में भेज दिया जायेगा. जब आप का Adsense account $10 या उससे ज्यादा तक पहुँच जायेगा, इस Adsense पिन को आप अपने Adsense account में डालें. उसके बाद आप Adsense द्वारा payment पा सकते है जब भी आप का account $100 या उससे ज्यादा पहुंचा करेगा .
मै आशा करता हूँ की यह guide आप को successfully AdSense account बनाने में आपकी help करेंगी.
Google AdSense India में कैसे Pay करता है?
India में AdSense Payment के लिए Direct Bank Transfer कैसे enable करें?
अगर आप को Adsense account बनाने में कोई समस्या हो या कोई प्रश्न को तो comment के माध्यम से जरुर पुछें.
और इस article को Facebook और google+ पर शेयर करना मत भूलना .
Imtiyaz says
Apne Bahut Hi aachibTarah Se Samjaya.Great work
Ankit Raj says
Hello harsh,
मैं आपसे यह पूछना चाहता हु की मैंने एक न्यू blog start की है hindi कंटेंट के साथ मैंने शुरू किया है लेकिन जब पोस्ट में Hindi में कुछ भी पोस्ट करता हूँ तो उसका parmalink भी हिंदी हो जाता है और उसमे भी २ से ४ लाइन का पर्मालिंक बनता है तो सर इसे कैसे ठीक करे |
हर्ष अग्रवाल says
hello ankit,
apna permalink edit kare aur use english main likhe.
Sharuf Khan says
aapki site real me bahut badi hai aur aapka post likhne ka andaj bahut badhiya laga thanks sir
वंदना नामदेव says
Sir मेने अपनी gmail id ([email protected]) और webmail id ([email protected]) को connect कर लिया है क्या मैं अपनी webmail id ([email protected]) से adsense को apply कर सकती हूं?
Plz जवाब जरूर देना।
हर्ष अग्रवाल says
haan kar sakti hain.
vijay patel says
bht badhiya jankariya di apne
pr bhai mera apse ek swal he mera ek blog he thoughtking
me jhe kam karte krte 3 mhine hogye he or mene apna domain bhi khridliya he
or meri 50+ post hogi he to kya me adsence ke liye aply kr skta hu
pliz mera blog dekhke btaye
Gurmeet Singh says
yes kar dijiye apply
Naresh says
Ek page me kitne add laga skte he
Gurmeet Singh says
jitne marzi bs content se zyada nahi aur user ke liye annoying nahi hone chahiye.
sachin gupta says
sir adsense aprovel ke liye website kitana purana hona chahiye
Gurmeet Singh says
according to TOS 6 months but vo 15 days old blogs bhi approve kar dete hain.
arti maurya says
sir jab hum post likhte hai to parmalink change ker sakte h publish karne ke pahle. jaise likhna start karo to apne aap le leta hai jaise hum title mein bhul ke kuch galat likh diye hai to kya baad mein change ker sakte hai.
हर्ष अग्रवाल says
haanji, aap permalink change kar sakte haain. uske aage edit ka option aata hain uspar click kare aur edit kare.
Shubham joshi says
Sir me apna adsens acount bnana chahta hu , or mene bloger pr apna bloge bnaYa hai ,pr mujhe smjh nhi a rha ki mai url , website kha se bhru or kya bhru , sir please help me
Gurmeet Singh says
Blogger Dashboard me AdSense apply karne ke liye option hota hai bs vhi se GET Started par jayyiye.
atoot bandhan says
बहुत जानकारीयुक्त आर्टिकल है | शेयर करने के लिए शुक्रिया | कृपया बताये कि हिंदी ब्लॉग के लिए permalink , English में लिखना जरूरी है या हिंदी को रोमन में लिख दे वो भी ठीक है |
Gurmeet Singh says
Both are ohk to use.
sanjay kumar says
sir galti se maine pahle apna account youtube se link kar diya jise se ab vo adsense bblock ho gaya qki
waha maine ko video share nahi kiya tha pr pta nahi kaise ho gaya ..
lekin mera ek blog hai jisme mujhe acha view mil raha hai ab me us se adsense link karwana chahta hu
taki meri earning hoti rahe pr ab kaise ho ap hi batao sir..plzzz
Gurmeet Singh says
aap apni site ke liye alg se adsense apply kr do
Aiyaz Khatri says
Sir kitne post website per dalne ke baad adsense ke liye aply karna chahiye.
aur kitne views daily aana chahiye website per adsense ke liye
Gurmeet Singh says
20-25 posts badhiya quality content ke saath page views not important.
Aiyaz Khatri says
Ok Thanks Sir
Manish soni says
सर मेरा एक वेबसाइट है जिसपर रोज 4000 से 5000 पेज व्यू हैं पर मुझे CPC बहूत कम मिल रहा है लगभग 0.01से 0.02का ।
सर मुझे क्या करना चाहिए?
Gurmeet Singh says
Content ko improve karna. Ye padhiye:
https://shoutmehindi.com/adsense-earning-india-hindi/
ramesh kumar sharma says
sir
google adsense ke ads blog ki har ek post me show nahi hote blki kuchh -2 post me hi ads show hote hai kya karn hai.
Gurmeet Singh says
Ye wala plugin try kijiye: https://shoutmehindi.com/wordpress-posts-insert-ads/
lakshman prasad says
Sir,
main apase ek knowledge chahata hu kya hum 2 adsense account me Ek hi bank account number sumit kar sakte hai.
Gurmeet Singh says
Mat kijiye aisa. to badhiya rahega 🙂
lakshman prasad says
Bhai ji,
ek jankari or main chahta hu ki hum Aapne blog ke ek page par kitne ads laga sakte hai adsense ke.
Jo adsense teme ke khilap na ho.
Gurmeet Singh says
ye padhiye:
https://shoutmehindi.com/google-adsense-policy-change/
sandeep says
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने. धन्यवाद्.
राघवेंद्र दुबे says
मैन एडसेंस के लिए अप्लाई किया था लेकिन रिजेक्ट हो गया। मैने 13 ब्लॉग लिखे हैं 25 दिन में। कॉपीराइट का उल्लंघन बात रहे हैं। ब्लॉग पर फोटो मैन गूगल से डाली थी मुझे पता नहीं था। अब मैं क्या करूँ ?
Gurmeet Singh says
Photo remove karen aur kuch samay rukar reapply karen.
Aiyaz Khatri says
Blog likhne ke liye photo google se le sakte ya nahi?
Gurmeet Singh says
Google Images, par search krke dhoond gaye pics kisi aur ke copyrighted ho sakte hain to aisa karna recommended nahi hain.
shekhar chopra says
हर्ष सर आपकी हिंदी और इंग्लिश दोनों वेबसाइट काफी हेल्प करती है और विश्वास बढ़ाती है |