नमस्कार दोस्तों, मैं हिमांशु ग्रेवाल हूँ.
आपका High PR (Page Rank) sites से backlinks create करने के इस आर्टिकल में बहुत स्वागत करता हूँ.
आज इस आर्टिकल के माध्यम से में आपको बताऊंगा की PA (Page Authority) 80+ और DA (Domain Authority) 80+ साईट से backlinks कैसे प्राप्त करें, जिससे आपकी साईट की Authority increase हो सके और आपका ब्लॉग भी पोपुलर ब्लॉग की list में शामिल हो सके.
इससे पहले मैंने Comment से Backlinks कैसे बनाए उसके उपर आर्टिकल लिखा था, जिसको अधिकतम लोगो ने पसन्द भी करा.
पर काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल भी था की कमेंट backlinks के अलावा किसी दूसरी साईट से backlinks कैसे बनाए जैसे की Wikipedia, YouTube, FB, Baizu इत्यादि.
जब मैंने इनका यह कमेंट पढ़ा तो मुझे लगा इनके जेसे और भी ब्लॉगर जो है उनके मन में भी यह सवाल जरुर आता होगा. तो मैंने उनके लिए यह आर्टिकल लिखा है.
तो आज मैं आपको 3 पोपुलर साईट से backlinks कैसे create करे उसके बारे में step by step जानकारी बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते है.
Wikipedia, Microsoft और YouTube से backlinks कैसे create करें?
Wikipedia
नोट : Wikipedia dofollow backlink provide नही करता है. पर इसका यह मतलब नहीं है की Wikipedia से backlink लेना सही नही है.
जेसा की आप सभी जानते हो Wikipedia एक popular high authority site है और Wikipedia पर लाखो की तादात में ट्रैफिक आता है.
अगर हम Wikipedia पर backlink बनाते है तो हमको Wikipedia से ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है. और google भी उस backlink को importance देता है.
आप इस link पर भी क्लिक करके new account create कर सकते हो.
जब आप सारी details भर लेते हो और login कर लेते हो तो wikipedia का कोई भी पेज open कर ले जहा से आपको backlink चाहिए.
फिर वहा पर edit का option लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक करे और कुछ शब्द अपनी तरफ से add कर दे. पर जो भी लिखे वो दुसरो के लिए सही होना चाहिए कुछ भी गलत ना लिखे.
3, 4 बार आप ऐसा ही करें, link का लालच ना करें. उसके बाद नीचे References लिखा हुआ होता है उसपर क्लिक करें और अपनी साईट का लिंक add करदे.
पर एक बात का ध्यान रखे की जिस topic पर लिंक बना रहे हो आपकी साईट पर भी वो ही टॉपिक होना चाहिए अन्यथा आपका लिंक remove भी हो सकता है.
जब आप यह सारे स्टेप कर लेते हो तो आपका लिंक wikipedia पर live हो जाएगा.
Microsoft
अगर Microsoft की domain authority की बात करू तो इसकी DA100 है. यह एक बहुत भी बड़ी domain authority site है. आपको Microsoft से free backlink create करने के लिए बस नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा और बस 2 से 3 मिनट में आपको एक dofollow backlink मिल जाएगा.
Microsoft पर लिंक बनाने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर जाए => https://answers.microsoft.com/en-us
उसके बाद आपको वहा पर sign in लिखा हुआ दिखेगा वहा पर क्लिक करें और login कर ले. अगर आपका microsoft में account नही है तो आप sign up वाले बटन पर क्लिक करके new account बनाले और फिर login करें.
जब आप login कर लेते हो तो My Profile पर क्लिक करें.
उसके बाद edit profile पर क्लिक करके अपनी detail भरदे और अपनी साईट का लिंक लगा दे.
इसका सबसे अच्छा फायदा यह है की आपको आपकी साईट का लिंक anchor text (keyword) पर मिल जाएगा.
जब आप सारी detail भर लेते हो तो save वाले बटन पर क्लिक करदे. अब आपको 1 dofollow backlink मिल गया है. 🙂
YouTube
YouTube के बारे में भी आप सभी को पता है. YouTube की alexa रैंक 2 है. आप इसकी alexa rank से ही YouTube का अनुमान लगा सकते हो.
YouTube से भी backlink लेना बहुत आसान है. और हाँ YouTube से भी आपको Anchor text से लिंक मिलेगा.
YouTube से आप 5 anchor text लिंक ले सकते हो.
- Link लेने के लिए सबसे पहले आप YouTube.com पर जाओ.
- उसके बाद Gmail ID से login करो.
- My channel पर क्लिक करें.
- Go to => About.
- अब लिंक वाली जगह पर अपनी साईट का लिंक लगा दे with keyword.
जैसा की आपने देखा की YouTube से भी backlink बनाना बहुत आसान है और मुझे पूरा यकीन है की आप भी इन सभी स्टेप को अच्छे से follow करोगे और अपनी साईट है लिए high quality backlink create करोगे.
अगर आपको backlink से रिलेटेड कुछ भी सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे अपना सवाल पूछ सकते हो. आपके सभी question का answer देते हुए हमको बहुत ख़ुशी होगी.
में हिमांशु ग्रेवाल from HimanshuGrewal.com आपके लिए ऐसे ही बहुत सारे बेहतरीन आर्टिकल लाता रहूँगा. तब तक के लिए बाय बाय!!!
Subscribe for more such videos
View Comments (51)
Mujhe pata nhi tha in popular sites par Backlinks create karna itna easy hoga. shoutmeloud always amazing post that really valuable for new bloggers. Thanks alot.
Achi post likhi he apne
wow.....yeh to bahut hi aasaan hai..... bahut hi upyogi jaankaari.... thanks☺️
Thanks Himashu Bhai, Mujhe es tarike ke post ki bahut deeno se talash thi, thanks again for sharing such a wonderful post.
वेलकम :)
Ek dum must gyan hai starter bloger ke liye
Really awsome article
aisi hi acchi acchi post aap likhte rahiye
Himanshu Ji aise Useful Jankari dene ke liye apka Dhanyawad.
वेलकम, आप सभी दोस्तों के लिए में ऐसे और भी बेहतरीन आर्टिकल लिखता रहूँगा.
Nice Post Bro Aap Bahut Hi achha post likhta ho thanks for sharing this post.
Thanx shahid
Mera aapse sawal hai ki kya Hindi blog se bhi acche paise kamaye ja skte hai? Aur Hindi blog ko rank me Lane me kitna samay lg skta h
Yes, Hindi Blog se bhi badhiya paise kmaye jaa skate hain. Ranking Hindi blogs me english blogs ke mukable kafi easy hai and time depend karta hai aap par apke blog ke content par.