जब कभी भी हम Google Adsense की CPC बढ़ाने की बात करते हैं, तब आपको एक आम word सुनने को मिलेगा, “AdSense Heatmap”. इस post में मैं आपको Adsense Heatmap क्या होता हैं और और आपको इसको इस्तेमाल कर adsense ads को अपने blog पर कोन कोन सी बढ़िया जगह पर लगा सकते है के बारे में बताउंगी.
Heatmap क्या हैं और इसके क्या फ़ायदे हैं
चलिए सबसे पहले बात हैं की Heatmap क्या होता हैं. Heatmap एक तरह का visual representation होता है जो आपको यह बताता है की visitors जो आपके site पर आ रहे है वो कहा click कर रहे है और सबसे ज़्यादा interaction कहा हैं. इसके बहुत सारे फायदे हैं
१. आप अपने ब्लॉग का layout design कर सकते हैं
२. आप अपने ads को कहा लगाना हैं, यह decide कर सकते हैं
निचे हमने अपने एक और ब्लॉग shoutmetech का heatmap लगाया है. इसमें आप देख सकते है की visitors कहा कहा interact कर रहे हैं.
यह heatmap हमने crazyegg tool इस्तेमाल कर के बनाये हैं. इसका basic plan $9/month से शुरू हैं और यह पहले १ month के लिए बिल्क़ुल फ्री है. आप चाहे तो आप sign up कर सकते hai और एक महीने में cancel कर सकते हैं.
आज हम केवल Adsense heatmap की बात करेंगे और यह जानेगा की adsense ad लगाने के लिए बढ़िया जगह कोन सी हैं ताकि हम अधिक से अधिक CTR प्राप्त करे.
Google Adsense advertisements को place करने के लिए Best Guide
Google AdSense की ads की placement करना एक tricky काम है और यदि आप अपनी ads को बढ़िया तरीके से लगायेंगे तो इससे आपकी website का traffic दो गुणा भी हो सकता है और इससे आपके readers भी annoy नहीं होंगे. आप थोड़ी सी बुद्धिमानी से अपनी Google AdSense की income को double कर सकते हैं.
जब भी आप अपने website पर ad लगाए, सबसे पहले यह तीन प्रश्न आपने आप से पूछे:
- आपके readers आपकी site पर क्यों आये हैं?
- आपका content ज्यादा important है या फिर advertisement?
- ऐसी कौन सी जगह पर ad लगाई जाये कि जिससे आपके readers परेशान न हों?
आप ऐसा सोच सकते हैं कि मैं एक बढ़िया blog post लिख सकता हूँ और ज्यादा organic traffic प्राप्त कर सकता हूँ और better traffic का मतलब होगा बढ़िया income. पर दूसरे तरीके से सोचिये, ads को सही जगह पर place करना और अपने blog post की quality का भी ध्यान रखना. यदि आप ऐसा भी साथ में सोचेंगे तो आप दोनों चीज़ों में महारत हासिल करेंगे, Traffic में भी और income में भी.
हमने बहुत से discussion forums को visit किया और ये रही आपके लिए एक guide जिससे आप अपनी income को बढ़ा सकते हैं. सबसे पहले आप official Google AdSense placement image को देखिये जिसमें best blog AdSense ads की placement के बारे में बताया गया है जिससे आपके readers annoy भी नहीं होंगे.
आप देख सकते है की ज़यादातर ads above the fold, below the fold, sidebar में place किये गए हैं.
निचे आप official heatmap भी देख सकते हैं जिसमे orange color मतलब strongest और maximum clicks और yellow color मतलब weak और minimum clicks. Basically, जितना dark color उतना बेहतरीन performance.
इसलिए कुछ बढ़िया places जहाँ पर आप ads place कर सकते हैं नीचे दी गयी हैं. (इनसे आप बढ़िया CTR प्राप्त कर सकते हैं)
- अपने article में Top में ad को place करने से बढ़िया CTR मिल सकती है.
- Above the fold
- Sidebar Banner के तौर पर
- Sidebar Video Unit के तौर पर
- यदि आप केवल income के बारे में सोचते हैं तो आप AdSense के Ad links units को content के बीच में लगा सकते हैं.
- अपनी website में search feature के लिए Google Search का प्रयोग करना एक बढ़िया idea है.
मैं फिर भी आपको इस हिसाब से ads को place करने के लिए कहूँगी जिससे कि आपके readers परेशान न हों. आपको पता ही होगा कि advertisements की जगह पर आपकी website पर यदि आप खाली white space रखते हैं तो आपकी site बढ़िया लगती है.
ज़रूर पढ़िए:
- क्या Bloggers Google AdSense के बिना पैसे कमा सकते है हिंदी में ?
- क्या मुझे अपने नयें Blog पर Google AdSense Ads लगाने चाहिए?
- Google AdSense से आप कितना Income Earn कर सकते है
- AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और अपनी website पर कैसे लगाएँ?
- Google AdSense में Address कैसे Verify करे: With Pin और Without Pin
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on January 31, 2017 2:44 pm
View Comments (38)
bahu badiya jankari di hai aap ne
aur achhe se explane bhi kiya
cpc par post kare thanks
Sir, AdSense ke liye apply krne ke bad AdSense reply kitne din me deta hai.
Pehla approval within 1-2 week aa jata hain. uske baad second approval me 2-3 weeks lagte hain.
bahut hi badiya jankari share ki hai aap ne ...
ads placement ko lekar confusion clear ho gya thank you so much.
Brother Mere Blog Par Kal Tak Adsense Ke Ads Show Kr Rahe The Lekin Aaj Nhi Show Kr Rahe Hai , Mujhe Na Hi Adsense Ki Traf Se Koi Email Mila Hai Automatic Ads Show Hona Stop Ho Gya HAi
App purane ad units remove kar dijiye, naye adsense units create karke fir try kijiye
Thank you sir
you are welcome, Bishal
To be honest this is one of the best post of your. 🙂
Thanks for sharing.
Thankyou sir aapne bahut achi pos share ki hai
Sir, Aap meri website par jake dekhiye ki ad sahi jagah par hai ki nahiplz sir.. My site link :- www. sptivers. com
Hello Himanshu,
Mujhe aapki site par koi ad nahi nazar aa raha.
sir plz mere blog me check kare ki ads sahi se lagi hai mera blog blogspot par hai.
haanji, sudesh. ads sahi se lage hain aapke blog par.
thanks harsh bhai 1 or baat puchni hai kya blogspot par mera blog sahi hai blagspot par koi problem to nahi mene kuch blogs par pda the ki google kabhi bhi blogspot ko band kar sakta hai qyuki ye free service hai kya ye sahi hai esa ho sakta hai.
Hello Sudesh,
Agar apne just shuruvat kari hain ya phir aap blogging ko just as a part time hobby ki tarah karna chahate hain toh blogspot theek hain. agar aap serious blogging karna chahate hain toh mai WordPress recommend karunga.
Yeh baat bikul sahi hai ki blogspot google ka service hain aur unhe poora right hain kabhi bhi aapke blog ko band karna ka. but generally, jab tak aap unki saari guidelines follow kar rahe hain, aapko darne ki koi zaroora nahi hai.
thanks bhai
google adsense se approved hone ke liye website kitni purni honi chahiye.
Hello Anup,
Google Adsense ke hisab se 6 months purani honi chahiye par yeh koi hard and fast rule nahi hain. Agar aapka blog 1 month purana bhi hain par blog is quality achhi hain, toh apka blog approve ho jayega.