यदि आप एक bloggers है तो आपको Google AdSense के बारे में बहुत कुछ पता होगा. AdSense आपके ब्लॉग के लिए एक best contextual ad networks है. Quality ads और safe recurring income की वजह से आज के समय में bloggers के लिए AdSense एक safest blog monetization networks है.
लेकिन उनका क्या होगा जिनका AdSense account ban हो गया है अथवा जिनको AdSense account approve करने में बहुत difficultly हो रही है.
इस आर्टिकल में मै आपको ये जानकारी शेयर करूँगा की यदि आपका AdSense account banned हो गया हो अथवा AdSense approval नहीं मिल रहा है तो इस कंडीशन में आप क्या करे.
कई लोग ऐसे भी होते है जो इस कंडीशन में blogging को छोड़ देते है.
इसमें कोई शक नहीं है की AdSense best online money-making तरीका है. Adsense को लोग कई reasons से best online money-making तरीका मानते है. जैसे-
- AdSense का उपयोग करना बहुत आसान होता है.
- इसमें आपको ads quality के बारे में किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं करनी होती है.
- AdSense में आपको payment के बारे में कोई चिंता नहीं करना होता है AdSense का payment बहुत reliable होता है.
- दुसरे ads network की तुलना में Adsense ज्यादा payment करता है.
लेकिन Adsense को उपयोग करने में कई तरह के issue भी आते है. जैसे
- AdSense team की content guidelines को आपको अच्छे से follow करना होता है. अगर आप थोडा भी इसके content guidelines को नहीं follow करते है तो आपका adsense account banned हो जाता है.
- आप किसी भी चीज़ को simply नहीं post कर सकते है. आप AdSense policies के अनुसार ही post publish कर सकते है.
- Adsense से ज्यादा कमाई करने के लिए आपको various optimization techniques जैसे high CPC keywords उपयोग करना होता है.
- यदि आपके ब्लॉग पर India, Pakistan और Malaysia, जैसे देश से traffic आ रहा है तब आपकी Adsense से बहुत की कम earning होगी.
हम AdSense को जितना बढ़िया समझते है उतना बढ़िया नहीं है. ज्यादतर top bloggers और internet marketer adsense का उपयोग नहीं करते है. ज्यादातर ब्लॉग को adsense के द्वारा approval मिलने का मतलब युद्ध के मैदान में युद्ध जितना होता है. यदि आप adsense का उपयोग नहीं करते है तो इससे भी आपको कई तरह के फायदे मिलते है.
AdSense Account के बिना आपकी लाइफ बढ़िया कैसे होगी
जब मैंने blogging start किया था तो मुझे कोई idea नहीं था की ब्लॉग के द्वारा पैसे कैसे कमाते थे. Blogging start करने के कई महीनो तक मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी की ब्लॉग के द्वारा पैसा भी कमाया जा सकता है. Blogging के 4 महीने के बाद मुझे Adsense के बारे में पता चला. इन्टरनेट से मेरे first इनकम $10 Dreamhost affiliate sale के द्वारा हुई थी.
मै हर महीने 10+ लाख से भी ज्यादा इनकम blogging के द्वारा earn करते है लेकिन क्या आपने कभी भी ShoutMeLoud पर adsense के ads को देखा है. मैंने अपने blogging career में Adsense से बहुत की कम इनकम किया है. मैं अपने ब्लॉग पर दुसरे monetization techniques का उपयोग करते है जिनके द्वारा ही वह हर महीने 10+ लाख से भी ज्यादा इनकम earn करता है.
Different ad network के साथ experiment करे
Blogging का सबसे बढ़िया education चीजों के साथ experiment करना है. जब आप latest monetization methods के बारे में experiment करते है तो आपको एक ऐसा solution मिलता है जो आपके niche पर perfectly work करता है. Experiment करने का आपको दूसरा फायदा ये मिलता है की आप experiences के द्वारा नई चीजों के बारे में सीखते है. इसलिए आपको experiment करने में अपना time spend करना चाहिये. आपको कुछ ऐसे method के बारे में experiment करना चाहिये जो पहले से किसी दुसरे के लिए बढ़िया तरीके से काम कर रहे हो.
उद्धरण के तौर पर अगर हम viglink की बात करे तो यह एक अच्छा advertising नेटवर्र्क है लेकिन यह Shoutmeloud या फिर ShoutMeHindi के लिए सही नहीं है. विगलिनक fashion niche के लिए एक अच्छा option हैं.
यदि आप मुझसे ये पूछते है की “Hey Harsh – how great is Bidvertiser?” तो इसका मेरे पास कोई जबाब नहीं होगा क्योकि मैंने Bidvertiser को बहुत समय पहले उपयोग किया था. और मुझे अभी इसका कोई idea नहीं है की ये अब कितना change हो गया होगा. ज्यादातर लोगो के अनुसार Bidvertiser एक low paying ad है.
जब आप किसी नये ad network के बारे में पढ़े तो उसको try करना ना भूले. चीजों के साथ experiment करने से कभी मत भागे.
आप अपना Strong Skill set करके उसके द्वारा earn करते है
मेरे पास एक ब्लॉग है जिसका नाम coinsutra है जो अभी orphan stage पर है. लेकिन मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं की क्या में इस ब्लॉग को monetize कर पाउँगा क्योकि मेरे पास एक blog business plan ready है. और मुझे इस बात का भी विश्वास है की वह प्लान बढ़िया तरीके से work करेगा। Coinsutra पर में AdSense का उपयोग नहीं करता फिर भी उस ब्लॉग के द्वारा इतनी इनकम हो जाती है जिससे उस ब्लॉग की hosting और maintenance fees आसनी से निकल जाता है.
- यदि आप एक technology blog run कर रहे है तो आप बहुत से तरीको के द्वारा अपने skills को monetize कर सकते है. जैसा एक eBook लिख सकते है. एक tech bloggers के पास technology का बढ़िया knowledge रहता है.
- यदि आप एक finance blog run कर रहे है तो आप एक finance plan बना कर अपने reader को affordable price में offer कर सकते है.
- यदि आप एक relationship blog run कर रहे है तो आप relationship issues से related premium one-on-one consultancy लोगो को offer कर सकते है.
- यदि आप एक health blog run कर रहे है तो आप एक diet plan competitive price में लोगो को offer कर सकते है.
- यदि आप एक fashion blog run कर रहे है तो आप अपने reader के fashions के लिए shop कर सकते है जो उनके लिए work करता हो. इसके लिए वह आपको pay करेंगे।
आपको इस बात का ध्यान देना होगा की ये हर चीज़ के लिए एक market है. आपको इस चीज़ को जानना होगा की किसी चीज़ को कैसे और कहा पर sell करते है.
Affiliate Marketing का इस्तेमाल करे
यदि हम ShoutMeLoud की बात करे तो ShoutMeLoud के इनकम का main source affiliate marketing है. आप देख सकते है की millions से भी ज्यादा marketers affiliate marketing के बारे में बात करते है और thousands से भी ज्यादा प्रोडक्ट आपके लिए recommend करते है. लेकिन वह लोग आपको ये नहीं बताते है की उन प्रोडक्ट में से कौन सा work करता है कौन सा work नहीं करता है. कई marketer तो आपको एक दिन में लाखो रूपय कमाने का भी offer देते है. लेकिन क्या आप really इस बात पर believe करते है की पैसे कमाना बहुत आसान है.
यदि आप affiliate marketing से पैसा कमाने की planning कर रहे है तो आपको इसको AdSense के alternative की तरह उपयोग करके इस पर hard work करना चाहिये। affiliate marketing के द्वारा एक sustainable income तक पहुचने में आपको एक प्लान की जरूरत पड़ेगी। यदि आप से कोई कहे की affiliate marketing आपको recurring income नहीं offer करता है तो इसका मतलब की वह गलत बोल रहा है.
इन्टरनेट पर कई types के affiliate marketing है. आपको वही choose करना चाहिये जो आपके लिए work करता हो. आपको अपना ब्लॉग बनाने के बाद अपने niche के सभी new product को नहीं recommend करना चाहिये। आपको उसी प्रोडक्ट को recommend करना चाहिये जिसको आप बहुत पसंद करते हो और जो अच्छी तरह से work करता हो. इसके साथ साथ आप जिस प्रोडक्ट को recommend कर रहे है उसके बारे में अपने reader को जरुर बताये की कैसे आप उस प्रोडक्ट का उपयोग करके उसका benefit ले सकते है.
यदि आप एक long-term financial success achieve करना चाहते है तो यही आपके लिए सही समय है शुरू करने के लिए. यदि आप affiliate marketing start करते है तो starting में थोड़ा slow काम करेगा लेकिन ये बात पक्का है की end के जाते जाते ये आपको बढ़िया pay करने लगेगा।
इस आर्टिकल को शेयर करने का मेरे उद्देश बिना Adsense के लाइफ की reality को बताना था. बहुत से bloggers ऐसे है जो adsense के ना काम करने के वजह से blogging को छोड़ देते है. यदि adsense आपके लिए काम नहीं कर रहा है तो आपको दूसरी चीज़ को try करना चाहिये.
Adsense केवल एक ads network है जो किसी के लिए काम करता है और किसी के लिए नहीं काम करता है. यदि आप रिस्क लेने से नहीं डरते है तो ये post एकदम आपके लिए ही है. रिस्क लेने से जो डर गया वह जीवन में कही पर भी successful नहीं होगा. इसलिए रिस्क लेने से ना डरे.
मुझे आपकी उन monetization success stories को सुनाने में बहुत खुशी होगी जिसमे adsense involved ना हो. यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और Google+ पर शेयर करना ना भूले.
Asween says
Very good post sir,maine Adsense kaa use krna halhime start kiya he lekin future me main aapki is great tips ko jarur follow krunga.
Anil Sahu says
Respected Harsh Ji, Very nice write up.
I want to like a question that many site administrator ask for putting a link on blog. Is it a better option for earning money or not?
Thanks.
Gurmeet Singh says
Sometimes good as a side earning source, but not usually. 🙂
Ryan Saifi says
Comment: Sir mujhe ek baat puchni hai,
adsense se approve honey k liye site ki ranking kitni honi chahiye.
हर्ष अग्रवाल says
site ki ranking aur Adsense approval ka koi relation nahi hai. Adsense se approve hone ke liye, ye post padhe:https://support.google.com/adsense/answer/48182?utm_source=aso&utm_medium=link&utm_campaign=ww-ww-et-asfe_&gsessionid=WC1uyaEO3GLmWDXXoTH6hD5J6uw8gQSS
Sahil Kumar says
आपकी पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है हर्ष। मेरी ज्यादातर आय एडसेंस से ही हुई है, पर मैने दूसरे नेटवर्कस से भी कुछ कमाई की है जैसे कि –
Bidvertiser से 11$
Adnow से 200$ NotOut
मेरे द्वारा ब्लॉग पर Affiliate Ads भी लगाए गए थे, पर वो इतने कामयाब नही हो पाए थे।
Ajay says
Harsh brother… Maine ek domain buy kiya hai.. Wo himachal pradesh gk se related hai… Domain is prakar hai www(dot)hpgk(dot)online, to ap mujhe ye bta sakte hai ki dot online extension mere liye thik tha ya nhi……. Or domain sahi choose kiya hai ya galat please bro mere liye important hai ye bahut.
Sachin says
Sir Mera adsense Approve ni ho raha.kya hamara domain 6 months se jyada old hona chahiye….
हर्ष अग्रवाल says
Adsense ki policy ke hisab se haan. aapka blog 6 months old hona chahiye.
Rajdeep Raghuwanshi says
Sponsors post Ko kaise Apne blog par lagye or unse kaise or kitni earning ki ja skti h
हर्ष अग्रवाल says
Hello Rajdeep,
Jaise koi normal blog post likhte hai bilkul waise hi likhe, Agar aapka mann ho toh end me aap yah line add kar sakte hai ki “Ye ek sponsored post hai”. Sponsored post ke charges depend karte hai aapki traffic aur engagement par. ek sponsored post 50$ se shuru ho kar 2500$ ya usse upar tak ho sakti hai.
Piyu sharma says
Sir sponsored post kya hai…plz is bare me batae or isse earning kese hoti hai ye bhi jarur batae…
हर्ष अग्रवाल says
hello Piyu,
Sponsored post us post ko kehte hi jise likhne ke koi company ya individual aapko paise deti hai. for example: koi hosting company aapko approach karti hai aur kehti hai ki agar aap unke baare me aapne blog par ek article likhenge toh wo iske liye aapko paise dengi.
Aapko is baat ka khayal rakhna chahiye ki aap apne blog par kewal sponsored post tabhi likhe jab aapne personally wo product use kara ho aur aapko wo bohot pasand aaya ho.
Pramod says
Sir m cuelinks ka affiliate use krta hu par cuelinks achha nhi h . Indian traffic ke liye konsa affiliate best h.
Shoutmeloud ke 8 year complete ho gye congrats.
हर्ष अग्रवाल says
Hello pramod,
Aap ShareASale, Vcommission, Amazon, Flipkart jaisi site ke affiliate program ko join kare.
teekam chand says
kya me apne blog pr adsence or affiliate market ad dono ek sath use kr skta hu kya
Mohit says
#NicePost i also think affilate marketing can help to make big move and can work with adsense too, but other ad networks are some time not competible with adsense.
chandrakant banwar says
Comment:
harsh ji namaskar,
maine aapse bahut kuchh sikha he . main blogspot par likhta hoon. aur maine amazon affiliate se add bhi lagaye hain par google serch me meri post bahut hi kam aati he meri seo settings bhi sahi he . koi tarika batayen .
Pardeep Negi says
Hi sir, Mera ek blog hai http://www.gurumantr.com aur main ye janana chahata hu ki is blog par main kon si affiliate marketing use kar sakta hu. Ye blog hinglish me hai siliye main confuse hu. Please help
अमित कुमार says
हर्ष जी आपकी द्वारा दी गयी जानकारी बहुत अच्छी लगी adsense न मिले तो डरने की कोई बात नही ये पढ़कर अच्छा लगा और बेहतर करने के लिए मेहनत करते रहना चाहिए
Tech To Hindi says
Bahut badhiya information sir Aap kaun sa theme use karte hai hame bataye
हर्ष अग्रवाल says
genesis theme.
hemang says
बहोत ही अच्छी पोस्ट है इस पोस्ट को पढके दिल को खुसी महसूस हुई . बहोत ही सानदार पोस्ट लिखी है आपने . thank you
Yogendra Singh says
Ye jaankari mere liye bahut faydemand hai.
SANGEETA says
Sir mujhe ye janna tha ki Viglink ka mera account approved abhi tak nahi hua hai or properless ads ke liye mujhe kaun sa plugin use karna chahiye apne Blog ke liye.
Gurmeet Singh says
Ad lgaane ke liye ek badhiya plugin : Post aderts hai
Shubham Butola says
brother mere blog p adsence hai lekin clicks 1 bhi nahi milte daily k abhi haal he m approve hua hai or traffic bhi 100 -200 k beech ka hai daily to kuch suggestion
Gurmeet Singh says
Apna traffic badhayiye 🙂
Tapan says
Hello Sir, hum Adsense ke Sath or kon – kon se Ads Network Use Kar skte Hai jisse Adsense Disable na ho or Earning bhi ho sake.
Gurmeet Singh says
Media.net
Afreen says
Great article sir……
Sir kya affiliate ko website par jodne se koi problem to nahi hoti matlb ki baar baar yah check karne ki zaroorat to nahi ki jo product ka affiliate add kiya hai wah product available hai ki nahi thank you ……
Gurmeet Singh says
Nahi. zyadatr aisa karne kii kabhi zaroorat nahi hoti.