X
    Categories: Blogging

Case Study-क्या एक महीने तक बिना कुछ किये एक Blog से आप पैसे कमा सकते है

8 साल पहले जब मैंने blogging शुरू किया था तब मुझे इस बात का पता नहीं था की blogging एक profession बनकर मुझे financial independence देगा. मैं blogging के द्वारा हर महीने बहुत ही अच्छी इनकम earn करता हूँ. मेरे blogging career में पहली बार ऐसा हुआ की जब मैंने 1st December 2014 से 28th December 2014 तक blogging के साथ साथ कोई भी ऑनलाइन work नहीं किया था.

उस समय मै अपने wedding और wedding के events में busy था. उस month मैंने सोचा की ये बढ़िया समय है अपने ब्लॉग के बारे में ये पता लगाने का कि क्या ये Auto-Pilot में इनकम earn कर सकता है.

मुझे पता है की ज्यादातर profession/business में उसके employee या owner का होना बहुत अनिवार्य होता है. सभी jobs में एक limited दिन की ही छुट्टी मिलती है और साथ ही साथ आप एक महीने की छुट्टी भी नहीं ले सकते. लेकिन blogging में ऐसा बिलकुल नहीं होता है. यदि आप किसी वजह से कुछ दिन तक blogging नहीं करते है तो उसके बाद भी auto-pilot पर पैसे कमा सकते हैं.

ShoutMeLoud एक 8 year old blog है और ये 1.50 million से भी ज्यादा users की एक community है.

इस आर्टिकल में मैं आपके साथ ये शेयर करूँगा की December 2014 के month में बिना कोई काम किये blogging के द्वारा मैंने कितने पैसे earn किये। इसके साथ साथ blog traffic के stats को भी शेयर करूँगा।

एक महीने inactive रहने पर Blog के traffic पर क्या असर पड़ा

मैंने ShoutMeLoud पर 30th November 2014 से काम करना बंद कर दिया था. काम बंद करने के बाद भी Black Friday और Cyber Monday की वजह से decent traffic मिला।

आपको इस बात को जान लेना चाहिये की ShoutMeLoud के 83% content evergreen content है.

December के month का ये रहा traffic chart..

Weekly Traffic के अनुसार ये रहा breakage

Week 1: 138,478 views
Week 2: 133,035 views
Week 3: 129,781 views
Week 4: 123,322 views

आपने notice किया होगा की traffic समय के साथ साथ कम होता गया है. लेकिन ये उतना कम नहीं हुआ था जितना मैंने expect किया था.

29th December को मैंने एक नया post publish किया उसके बाद traffic फिर से पहले जैसा हो गया. इस एक month में traffic के कम होने का मुख्य कारण social media और returning visitors के loss के कारण था.

इससे एक बात तो तय होती है की यदि आपके ब्लॉग के content evergreen है तो ब्लॉग पर inactive होने के बाद भी traffic पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. चलिए अब December 2014 के income report को देखते है.

Blog पर एक महीने inactive रहने के बाद Blog Income Report

December के month में मेरे inactive blog के द्वारा कितना income हुआ ये जानना एक बहुत ही रोचक बात थी.

जिस प्रकार से traffic में थोडा परिवर्तन हुआ था, ठीक उसी प्रकार से इनकम में भी बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं केवल थोड़ा बहुत परिवर्तन हुआ.

ShoutMeLoud network का मुख्य income source affiliate marketing, Direct advertisement, Google AdSense और दुसरे ad networks है.

Affiliate income: $5822.30
ShareAsale: $109
WP Social Pro : $15.72
Dreamhost affiliate Program: $314
Aweber affiliate program: $59.40
TweetAdder Affiliate Program: $197
Elegant Themes Affiliate Program: $19.50
SwiftTheme Affiliate program: $46.01
Direct ads: $1450
Viglink: $20
AdSense: $550
…………………………………………………….
Total: $8602.93

Indian currency में ये Rs. 5,43,000 रूपए हुए. मैंने कुछ छोटे affiliate transactions को इस रिपोर्ट में ignore कर दिया है.

December के month में मैंने कई services जैसे Blog consultancy, WordPress SEO service और भी कई income source अपने inactive होने की वजह से miss कर दिया था. अगर मैं इस इनकम को दुसरे businesses से compare करूँ तो मेरे ब्लॉग के द्वारा बिना active रहे generate हुए इस इनकम से मैं पूरी तरह से satisfied हूँ.

ज़रूर पढिये:

मेरे द्वारा एक month ब्लॉग पर inactive रहने पर मेरे ब्लॉग के income पर कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. इसलिए हम कह सकते है की एक blogger Auto-Pilot से भी अच्छे पैसे earn कर सकता है.

यदि आप blogging को अपना फुल टाइम career options के रूप में choose करते है तो इससे आपको काफी फायदा होगा।इस आर्टिकल को शेयर करने का मेरा मुख्य मकसद आपको ये बताना था की एक blogger auto-pilot से भी revenue generate कर सकता है.

क्या आपके पास कोई ऐसा ब्लॉग है जो auto-pilot पर revenue generate करता है. आप अपने experience को comment box में जरुर शेयर करे. यदि आपने इस case-study को enjoy किया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter और Google Plus पर शेयर करना ना भूले।

Subscribe for more such videos

This post was last modified on March 29, 2017 2:04 am

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (28)

  • Pls tell me tips for make website design and development without languages knowledge... Have you any tips/ learn website
    Please help me.

  • Sir is post keliye shukriya..
    jaisa aapne is post me mention kiya ki aapki zyada tr earnings affiliate ke zariye hoti hai,

    Affiliate income: $5822.30

    to baki ki jo he , ShareAsale, Aweber, Bluehost, SweeftTheme, Elegant Themes, ye sab bhi to affiliate earnings hi he, to ye sab kya "$5822.30" me included he ?
    agar he to alag se mention kyu kiya ?
    agar nahi he to "$5822.30" konse platforms se earn ho rahi he ?

    • Gautamji,

      Aapne bikul sahi kaha ki baaki saari affiliate earnings bhi affiliate earning hi hai. maine kuch affiliate earnings alag se isliye dikhayi hai taki jo readers hai, unko clarity mile ki wo kon kon se affiliate programs join kar sakte hai paise kamane ke liye.

  • aapne bahut achchha likha hai, esse logo ka blogging me aur bhi jyada interest badhega.
    thankas,you

  • @Harsh G apki is article ne mujhe bahut akarshit kiya is aarticles ke liye dhanyawad. bahut badiya laga . apne apne blogging carrear ko darshayya

  • आदरणीय हर्ष जी, आपकी सक्सेस स्टोरी हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.

  • Harsh G namaste,
    Ek sawal tha apse apki jo SHOUTME UNIVERSITY hai
    usme aap hindi me training dete hai kya?.

  • Bahut Achhi Jankari Share Kiye hain. Sukriya Harsh Sir, Sir Mera Ek Savaal Hain Agar ham Koi Theme Purchase Karte Hain To Kya Use Har Sal Renew Karna padega, Ya One Time,

    • Ye depend karta hai ki aap kon si theme kharid rahe hai. Bohot saare theme life time ke liye hote hai aur bohot saaro ko annually renew karna padta haai ya phir aap usko bhi lifetime ke liye kharid sakte hai.

1 2
Related Post