Blogging वह activity है जिसमें Internet के माध्यम से जानकारी share की जाती है. Blogging से पैसे भी कमाये जा सकते हैं। कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें blogging इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे अपना करियर बना लिया।
Blogging को करियर बनाने के कई फायदे भी है। Blog शुरू करने के लिए आपको किसी दूसरे business की तरह बहुत सारा पैसा नहीं लगाना पड़ता और 2 से 3 महीनों के परिश्रम से ही आप कमाने भी लगते हैं। अपना खुद का blog बनाने के लिए आपकों केवल domain name और hosting service ही खरीदना होता है औऱ आप अपना खुद का blog set कर सकते हैं।
ज़रूर पढ़े:
लेकिन एक blog शुरू करने के लिए आपकों कुछ बातें ध्यान रखनी होगी। आपको अपने office के लिए भारी-भरकम किराया देने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर में ही एक office बना सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
वास्तविकता यह है कि कई professional bloggers जैसे हर्ष अग्रवाल (ShoutMeLoud.com, Owner) घर से ही काम करते हैं। उन्हें blogging के लिए motivation बनाये रखने के लिए अपने रूटीन में कई सारे बदलाव करने पड़ते हैं।
जरा सोचिए, क्या आप साल के 365 दिनों तक पजामे में ही काम कर सकते हैं? अगर आपको अपने शरीर को खराब नहीं करना है तो आपकों एक तरह के system की आवश्यकता होगी। आपकों एक अच्छी table-chair चाहिए होगी, जिससे कि आपका लम्बे समय तक काम करना आपके स्वास्थ्य पर भारी ना पड़े। यह सबकुछ बस एक home office set up करने से मिल सकता है।
यहां मैं कुछ tips देने जा रहा हूं जो कि आपकों घर पर ही office set करने में मदद करेंगे।
मैं घर पर Office Setup कैसे करूं?
नीचे कुछ check points दिए गए है जो आपकों अपने घर पर office setup करते समय ध्यान रखने चाहिए।
Table and Chair
आपको अपनी रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचाकर blogging नहीं करनी चाहिए। बहुत सारे bloggers अपने बिस्तर से ही article लिखना पसंद करते हैं। आपको अपनी height के अनुसार सही size की table और chair चुनना चाहिए। यह वास्तव में आपकी productivity बढाएगी। एक ऐसी chair का चयन करें जिसमें height को adjust कर सके, मनचाहा झुकाव दे सके और जिसमें नीचे wheel लगे हो। जिससे आप काम करते समय आरामदायक व स्थिर महसूस कर सके।
अगर आप table-chair पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते है तो आप आसानी से olx पर use किया हुआ furniture ढू़ंढ़ सकते हैं। खासतौर पर, एक pro-blogger होने या work from home user होने पर आप back pain की शिकायत से ग्रसित हो सकते हैं या आप पूरे दिन थकान से पीडित हो सकते हैं। आपकों निश्चित रूप से एक सही table-chair का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करें कि आप ऐसी chair खरीदें जो आपकी पीठ को support करें।
Use Proper Desktop or Laptop
आप अपनी आवश्यकता के अनुसार desktop या laptop चुन सकते हैं। अगर आपको travelling करते हुए काम करना पड़ता है तो आपको Laptop लेना चाहिए। लेकिन अगर आप घर से ही काम कर सकते है तो फिर आपको desktop computer लेना चाहिए। इसके अलावा आप dual screen monitors भी ले सकते हैं या Laptop or desktop दोनों भी ले सकते हैं। याद रखें, Computer एक productive tool है। इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब से एक अच्छा computer ही लें।
सबसे अधिक चर्चा किया गया एक scenario यह है कि dual-screen monitor का इस्तेमाल करें या नहीं। और इसका जवाब आपके ऊपर ही depend करता है। अगर आपकों एक extra monitor की वाकई जरूरत है तो आप अपने घर की TV को दूसरी screen की तरह use कर सकते हैं या आप अपने लिए एक HD monitor भी खरीद सकते हैं और HDMI or video monitor cable के जरिए इसे extend कर सकते हैं।
Internet Connection
Blogging के लिए आपकों एक अच्छी speed और उचित connectivity का internet connection होना जरूरी है। किसी भी blogger के लिए सबसे बड़ा distraction होता है उसके internet connection काम नहीं करना। आपकों किसी reputed ISP का connection लेना चाहिए। साथ ही आपको effective blogging के लिए 1MBPS से ज्यादा speed का connection लेना चाहिए। इन सबके साथ ही आपकों Data card, mobile GPRS और अन्य की तरह एक backup internet connection भी लेना चाहिए।
यदि आप video blogging में है तो ध्यान रखे कि आपके पास एक broadband connection हो, जिसकी upload rate अच्छी हो। ज्यादातर broadband provider एक अच्छी download speed तो देते हैं, लेकिन इनकी upload speed बहुत कम होती है। अच्छी upload-download speed देने वाले Internet service provider लेना ही सही होगा। India में, Airtel broadband अच्छा है, यह सस्ता नहीं है लेकिन बाकि सबसे अच्छा है। वहीं हैदराबाद में, Beam Broadband provider बहुत अच्छा है।
Effective Environment
अपने office environment को disturbances मुक्त बनाये। सभी तरह के disturbing elements जैसे बच्चें, TV, Xbox, दोस्त और पड़ोसियों को avoid करें। उचित air-conditioning का उपयोग कर वातावरण को ठंडा रखें। साथ ही electricity के लिए power का backup भी हो, जिससे आप बिना रूके काम कर सकें। घर में सबसे पीछे का कमरा ले या कमरें में इस तरह changes करें कि यह sound proof हो। सभी तरह के distractions को अपने working room से दूर रखें।
इस पर विश्वास करें या नहीं, लेकिन एक साफ कमरा हमेशा आपकी productivity improve करने में ही मदद करता है। इसके साथ ही, इससे कोई distraction भी नहीं होगा, और आप अपने घर से setup किए गए office में काम करना भी पसंद करेगें। Room को जितना sound proof बना सके उतना कोशिश करें, जिससे यह निश्चित होगा कि बाहर का शोर आपकों परेशान ना करें।
Proper Space
आपकों अपने कमरें में चीजों को इस तरह arrange करना चाहिए कि इसकी पूरी जगह आप अच्छे से utilize कर सकें। उदाहरण के लिए, आप CPU को table के नीचे रख सकते हैं। फाइलों को label कर सही जगह पर रखें। Table को कमरें के एक corner पर रखे जहां power supply हो, जिससे कि आप कमरे में जगह का पूरा इस्तेमाल कर सकें। कहने का मतलब यह है कि आप अपने कमरे को जितना organize कर सके उतना करें। यह ना केवल आपको office की feeling देगा बल्कि आप अपने काम को भी enjoy करेगें।
यह tips उन सभी के लिए helpful है जो घर से ही काम करते हैं और घर में ही एक office set करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप भी घर से ही काम करते हैं तो चीजों को ज्यादा व्यवस्थित रखें और professional बनने के लिए ऊपर दिए गए 5 tips को follow करें। यह ना केवल आपमें अनुशासन लाएगा बल्कि आप पहले से ज्यादा productive भी महसूस करेगें।
क्या आप भी घर से ही काम करते हैं? हमें बताए कि आपने किस तरह का setup अपने घर पर कर रखा है?
Navjyot Kumar says
Bahut hi badhiya tips hain, Phil haal mere paas Sahi kursi nahi hain, aur Mere paas Broadband connection nahi hain. Main 4G ka use karta hoon, Jisme Data bahut jaldi khatm ho jata hain. Kisi tarah karke 1 mahina nikaalta hoon. Blogging nahi asaan bas kar raha hoon. Ek din safalta jaroor milegi. Hamare ghar ke aas-paas ek chidiya roj aati hain aur veh apna naya ghosla bana rahi hain, Roj thoda-thoda tinka lekar aati hain, kuch hi dino mein usne accha goshla bana liya hain, Abhi veh puri tarah se taiyaar nahi hua hain, Lekin lagbhag aadha ghosla to chidiya ne bana liya hain. Bas Yakeen maniye, Veh Chidiya mujhe bahut motivate karti hain. Kai baar main niraash ho jata hoon blogging ke result se lekin veh chidiya mujh mein nayi himmat paida karti hain. Thanks for writing such a good post… Thanks Shoutmeloud and Shoutmehindi aap logo ki wajah se blogging ki technical problems ka solution milta hain.
Amar Prem says
bhai ab to Jio aa gya hai with unlimited speed hahah
Nikhil Jain says
Bahut hi Achhi jaankaari di aapne, near future me lor padh skti hai shyd mujhe bhi :), kyunki shrir ka khyal sbse jruri hai.
Avinash Nath says
I am a big fan of your blog. I was constantly following shoutmeloud.com. When I heard about its hindi version, I sI checked this sit too. You are a big inspiration for me. I am a writer & cartoonist. So, finally I have created my first blog and yes, I created it in Hindi. It is http://avicartoon.in/. Please give your suggestions. Thanks Harsh
Rajkumar Mali says
हर्ष सर , आपकी इस पोस्ट से हम घर पर तो ऑफिस सेट कर सकते है लेकिन लोगो की मानसिकता नही बदल सकते है क्योंकि लोग ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा नही जानते है | आप भले ही ब्लॉग्गिंग से 50 हजार कमा रहे हो लेकिन छोटे शहरों में तो लोग बोलते है कि “घर पर बैठा कंप्यूटर पर कुछ काम करता रहता है “| हम ऑनलाइन चाहे कितने ही फेमस हो जाए लेकिन स्टार्टउप ब्लॉगर के लिए घर से काम करना उतना आसान नही है | अगर आप ब्लॉग्गिंग की कोई ऐसी Definition बताये , जो हर इन्सान को समझ आ जाए , चाहे वो अनपढ़ ही क्यों ना हो ,ताकि हमारे काम को लोग पहचाने | इसी तरह आप हमे प्रेरित करते रहे |
Yuvraj says
Bahi ye problem lagbhg sbhi blogger face karte h me bhi abhi blogging se thoda bahut eran kr rha hu pr meri family or bhi bahut se logo ko ye problem h ki me pure din computer or mobile pr kya krta hu family ke saamne to ek bar vision clear kr diya to wo support krte h lekin koi bhi aayega fur use to hm smjhne nhu bethnge bhai
Bloggeramit says
harsh sir mai bhi online office setup karke full time blogging kar raha hu or mujhe koi paewah nhi hai ki koi kya bolta hai, bus mujhe achha lagna cahiye, Thanks aapki post ke liye.
Dilshad Ahmad says
Harsh Sir mai aapka bahut bara FAN hoon. Mai aapka blog roj padhta hoon. Mai aapse bahut jada inspired hoon aur sach kahon to mene aapse bahut kuch seekha hai. Ye post sach me new blogger ke liye bahut hi helpful hai. Maine bhi apne ghar me apna chota sa office set up kar rakha hai. Aur mai apne daily rotine me blogs padhna aur khud ka blog likhna in dono cheezo par poora focus bana rakha hai. Thanx
अमित जैन 'मौलिक' says
Harsh Sir, bahut hi upyogi jaankaari. Ek struggled blogger ke samne kya kya shuruaati samasyaen aur sthitiyan aati hain aur kya sahi kadam uthaana chahiye wo sab Aapne bataya hai. Thanks apako