X
    Categories: Blogging

Website Loading Time को test करने के लिए 3 free tools

Search Engine Ranking और एक बढ़िया user experience के लिए blog loading time एक important factor है. यहाँ तक कि Google ने भी कह दिया है कि यदि आपकी website का loading time बहुत ज्यादा होगा, तो आपको उसके लिए penalize किया जा सकता हैं.

नीचे हमने अपने कुछ articles दिए हैं जिनसे आप अपने blog के loading time को improve कर सकते हैं.

अपने blog के loading time को improve करने के लिए मैं आपको एक Wp Total cache plugin use करने के लिए recommend करूँगा और आपको CDN भी use करना चाहिए जैसे कि Cloudflare या MAXCDN.

अब आप यह पक्का करने के लिए कि आपकी नयी apply की गयी techniques आपके blog के loading time को improve कर रहीं है कि नहीं, आपको website का loading time check करना पड़ेगा. यहाँ पर मैं तीन सबसे बढ़िया ऐसे online tools share करने जा रहा हूँ जिनसे आप अपनी website या blog का loading time बड़ी आसानी से check कर सकते हैं.

Moreover, ये websites आपको ये भी suggest करने में help करती हैं कि आपको आपके blog या website में कहाँ-कहाँ पर improvements करनी चाहिए. तो चलिए अपनी इस शानदार list को शुरू करते हैं.

Website Loading Time को test करने के लिए 3 free tools

GTMetrix:

यह पहली website है जो मैं आपको recommend करूँगा, क्योंकि ये आपके webpage को analyze करेगी और साथ में changes को भी recommend करेगी, जो आपको अपने webpage में करने चाहिए.

यहाँ नीचे shoutmehindi की performance रिपोर्ट दी गयी है. आप देख सकते हैं इनके हिसाब से हमारी साईट को load होने में लग 3.8 seconds का समय लगा और इसका page speed स्कोर भी 92 है जोकि बढ़िया है. आप ये भी देख सकते हैं कि इन्होने साथ में बहुत सारे suggestions भी दिए हैं.

यह एक WordPress plugin भी offer करते हैं जिसकी मदद से आप अपने wordpress के डैशबोर्ड से ही अपने blog या website के loading time पर नज़र रख पाएंगे.

Tools.pingdom.com

एक और बढ़िया website जो आपके page load time को check करती है और आपको आपकी website की overall performance का एक बढ़िया overview भी देती है. यह आपको इस चीज़ के बारे में better बताती है कि आपके page के कौन से elements load होने में सबसे ज्यादा time ले रहें हैं ताकि आप उन्हें आसानी से improve कर सकें.

आप results को अलग-अलग parameters के हिसाब से sort कर सकते हैं जैसे कि load order, load size, इत्यादि. इस tool की एक बढ़िया बात ये भी है कि ये आपको इस चीज़ का बेहतरीन idea दे देती है कि कौन सी external script load होने में सबसे ज्यादा time लगा रही है. साथ में इनका History tab आपको ये भी बताएगा कि समय के साथ आपके blog या website का loading time कैसे improve हुआ है.

WebpageTest.Org:

यह आपकी website की performance और loading time check करने के लिए एक और popular tool है. इसकी सबसे बढ़िया बात ये है कि ये आपको test करने के लिए अलग-अलग locations offer करता है, आप यह भी select कर सकते हैं कि आप कौन से web browser से website को test करना चाहते हैं.

ये सबसे बढ़िया tools हैं, जोकि आपको overall loading time के बारे में बहुत बढ़िया जानकारी देंगे, और आप फिर अपने loading time को improve करने के लिए काम कर सकते हैं.

मैं आपको speed बढ़ने के लिए अपनी website के features को कम करने के लिए नहीं कहता पर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आप अपनी website के loading time को 3-4 seconds से बढ़ने न दें. एक और बहुत जरूरी चीज़ इस बात को भी test करें कि आपकी website mobile friendly हो.

मुझे बताईये कि आप अपनी website का loading time check करने के लिए किस tool का use करते हैं. अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये.

इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on June 9, 2016 6:45 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (14)

  • sir jii,,, blog ka speed kaise badaye,,kyuki mera desktop me speed achha hai but mobile me kam hai, ky kare

  • Gurmeet Sir Website ki Speed kitni honi chahiye. Ek acchi website ki loading speed mobile aur pc par kitna accha hona chahiye. Matlab ki loading time kitna hona chahiye.

  • Yslow score kya hai? Aur blogger me agar blog ho to uski speed kaise kam ki ja skti hai?

  • Sir Problems to ye hai ki in tools me aane wale results to nazar aate hain ,lekin fir kya kiya jaye ye samajh me nhi aata.

    kisi post me in result ke bare me kaise work karna hai ye sab guide kren.unki guideline samajh nhi lagti.

  • aapka jo subscriber widget hai uska naam kya hai mko bhi apni site me yahi widget lagani hai

  • Bahot he accha article hai. mughe bahot pasand aya. aap logo ka bahot dhanyabaad, hamesa help karte rahne ke liyea.

  • bahut badhiya article hai gurmeet ji.. GT metrix sach me bahut achha hai.. puraa detail me bata ta hai ki kaha kami hai ... waise plugin me w3 cache kaisa rahega agar speed kam raha tou...

  • Gurmeet Bhai
    Bohot hi acchi information di hai aapne. Aapke article se new bloggers ko apne blog ka loading speed kam rakhneme bohot help milegi.
    Thanks for sharing such an informative article.

Related Post