नमस्कार, यदि आप कुछ समय से blogging कर रहें हैं या फिर कोई website चला रहें है तो आप इस बात से वाकिफ होंगे कि Search Engine Optimization (SEO) का एक factor आपके blog या website का loading time भी है. यदि आपको नहीं पता था तो अब पता लग गया होगा.
अब आपके blog या website का loading time और बहुत सी चीज़ों पर depend करता है. अब ये चीज़ें क्या है?
आपके blog का platform, blog की theme, blog का navigation system, content का size, content के साथ add किया गया मीडिया जिसमे images और videos शामिल हैं और कुछ अन्य महत्वपूरण factors हैं, आपकी web hosting, आपका domain name registrar आदि.
परन्तु इन सब में से एक सबसे important factor media content है, यानि कि blog post या page में use की जाने वाली images. यह तो हम सब जानते हैं कि images को load होने में content से बहुत ज्यादा time लगता है क्योंकि images का size बड़ा होता है और यदि वही images High definition में हो तो एक-एक image को load होने में ही काफी समय लग जाता है. परन्तु यदि हम इन images को अपने content के साथ न रखें तो भी फिर ये SEO में एक negative impact होगा.
तो इसलिए अब इसका क्या solution है? कोई ऐसा solution होना चाहिए जिससे हम अपनी images की quality को भी maintain रख सकें और इनके loading time को भी कम कर सकें. क्या ऐसा किया जा सकता हैं?
जी हाँ, बिलकुल. यदि आप एक WordPress blog के owner है तो आप बिलकुल ऐसा कर सकते है और वह भी automatically बस एक plugin को use करके, जिसके बारे में हम आज इस blog post में जानने वालें हैं. उस plugin का नाम है WP Smush WordPress Plugin.
WP Smush WordPress Plugin को Images के size को कैसे कम करें?
तो चलिए जानते हैं कि इस plugin की मदद से अपने blog की images का size कैसे कम करें. यह सारा procedure नीचे step by step समझाया गया है:
1.सबसे पहले WordPress की official directory में WP Smush search करके इस plugin को अपने WordPress blog या website में install कीजिये.
2. जब आप install कर लें तो आपने अपने blog के loading time को improve करने का आधा काम तो पूरा कर लिया क्योंकि by default automatic smushing on हो जाती है जब आप plugin को activate कर लेते हैं. WP Smush plugin आपकी images को automatically compress कर देता है पर साथ में इस बात का भी ध्यान रखता है कि आपकी images की quality भी बनी रहे. इसे ही smushing कहते हैं.
3. अब जब भी आप WordPress के किसी भी blog post या page या direct media page से images upload करेंगे, ये automatically आपकी images के size को smush कर देगा यानि कि reduce कर देगा. इसका एक example हमने नीचे एक screenshot में illustrate भी किया है.
4. अब यदि आपने अपने blog पर अभी-अभी WP Smush Plugin install किया है और फिर तो आपके blog में पहले बहुत सारी images ऐसी होंगी जिनके size को reduce करने की जरूरत होगी. तो चलिए अब जान लेते हैं वो कैसे कर सकते हैं.
5. Simply, आपको Bulk Smush Now के button पर click करना है, अपने WP Smush Plugin की setting में जाकर जैसा कि आप ऊपर दर्शाए गए screenshot में देख सकते हैं.
तो इस तरह WP Smush Plugin आपके blog की images के size को काफी हद तक reduce कर देता है और आपके blog के loading time को improve करता है. जिससे directly आप अपने blog की बढ़िया SEO की तरफ एक और कदम रखतें हैं.
ज़रूर पढ़े:
अपने ब्लॉग की इमेजेज को कहाँ होस्ट करें?
अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.
Vivek Darji says
hello Gurmeet Singh,
Bhai mere blog me about author me biography daali aur image Bhi add kiya but meri site Pe show nahi ho Pa rahahe plz..check my site..
Gurmeet Singh says
Check ki aapne apne WordPress ke profile section me Author Profile ko har post ke neeche display hone ke liye enable kiya ho….
goyal says
ye tips aacha hai page ka speed badane ke leye..
Gurmeet Singh says
Hmmm Goyal 🙂
deepesh says
hello gurmeet sir page speed badane ke liye consa plugin best hai
Afroz Khan says
Gurmeet ji Yah aacha tips hai
Manjeet says
Acchi information share ki aapne