X
    Categories: Bitcoins

Bitcoin को Ethereum में या फिर किसी भी और Cryptocurrency में कैसे convert करें?

Experts की माने तो bitcoins में invest करना बहुत ही बढ़िया है. यहाँ तक की Bill Gates भी Bitcoins को मानते हैं. पर आपको इसके साथ यह भी पता होना चाहिए की बहुत सी ओर cryptocurrencies भी हैं.

दूसरी cryptocurrencies जैसे की Ethereum और Litecoin में invest करना भी बढ़िया है. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Bitcoin को Ethereum, Litecoin या फिर किसी भी और cryptocurrency में कैसे बदलें.

यदि आप अभी Bitcoin के साथ पहली बार deal कर रहें है तो ये कुछ articles के links मैंने नीचे दिए हैं जो आपको पढने चाहिए:

तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं हमारे आज के tutorial की तरफ.

Shapeshift: Cryptocurrencies को convert करने का सबसे तेज़ तरीका

यह एक currency swapping website है जोकि एक काम करती है: लोगों को Bitcoin और दूसरी cryptocurrencies को exchange करने में help करने का.

तो चलिए मान लेते हैं की आपने Bitcoin को Ethereum में change करना है.

आपको दो चीज़ें चाहिए होंगी:

Bitcoin और Ethereum Wallet Address

यदि आप Ethereum के इलावा किसी और cyrptocurrency में convert करना चाहते है तो बस आपको उस currency का wallet address पता होना चाहिए, जहाँ पर आप उस currency को receive कर सकें.

यदि आपके पास एक Ethereum Wallet Address नहीं हैं तो आप Coinbase से अभी signup कर सकते हैं और फ्री में एक प्राप्त कर सकते हैं.

एक बार आप इन दोनों requirements को fulfil कर लेते हैं, Shapeshift.io पर जायिए.

“Which Coins To Trade” के नीचे Deposit में Bitcoin और Receive में Ethereum को सेलेक्ट कीजिये.

Continue के button पर click कीजिये. ये वह जगह है जहाँ पर आपको अपना Ethereum Wallet Address Add करना है और अपना Bitcoin Address भी. Bitcoin wallet address यहाँ ज़रूरी नहीं है लेकिन refunds के case में ये useful रहता है.

अभी मैं 0.5 BTC को ETH में convert कर रहा हूँ.

एक बार आप amount को enter कर दें और अपना wallet address भी, Start Transaction के button पर click कीजिये. अगले page पर आपको “Send It To” का address भी दिखेगा.

Note: आपके पास इस transaction को पूरा करने के लिए केवल 10 minutes का समय होगा.

इस tutorial के लिए मैं अपने Unicoin wallet से Bitcoin को ऊपर बताये गए wallet address पर भेजूंगा.

आम तौर पर इसे 30-60 seconds का समय लगेगा transaction के लिए और आपको एक ऐसी success screen देखेगी:

इसका अर्थ ये है कि Bitcoin successfully Ethereum में convert हो चुका है और इसे आपके Ethereum Wallet Address पर भेज दिया गया है.

आपके Coinbase account में Ethereum wallet नया amount show करेगा पर ये अगले 30 minutes के लिए pending state में होगा जबतक इसे network के द्वारा verify नहीं कर लिया जाता. आप इस process के बारे में अधिक यहाँ से जान सकते हैं.

फिर भी आपको इसके बारे में चिंता करने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि अगले ही कुछ मिनटों में आपकी transaction verify हो जाएगी और आपका Coinbase Wallet नयें amount के साथ load हो जाएगा.

Shapesshift का एक smartphone app भी है जिसे आप यह नीचे दिए गए links पर click करके download कर सकते हैं:

Download iOS App || Download Android app

तो ये थी Bitcoin को Ethereum में convert करने की एक Example. आप इसी guide को Bitcoin को किसी भी दूसरी cyrptocurrency में convert करने के लिए follow कर सकते हैं जैसे कि Nubits, Omni, Peercoin, Monacoin इत्यादि में.


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on December 19, 2016 1:34 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (21)

  • Sir Mai jaanna chahta hu ki bitcoin trading me yadi mai carrir banata hu toh safal hone ke kya chance hai ?

  • Respected Sir,
    Ek hi article bahut saare website pe hota hai.Maan li jye adsense account kaise banaye?
    to fir copyright issue se bachane ke liye kya kare ??
    kya is post ko sabse alag likhe ?? please bataye
    thanks.

    • Hello Sachin,

      Bhale ho post ka title same hai ki adsense account kaise banaye par har kisi ne apne words me likha hai aur original screenshots ya images upload kare hai isliye isme koi copyright issue nahi hai. haan, agar kisi ne article copy kar ke apne blog par likha hai toh issues zaroor honge.

      • Thanks Harsh Sir,

        You are will be my inspiration for whole life.Please remember me i always do commenting,

  • हर्ष सर बहुत अच्छा जानकारी दिया अपने ..

  • Sir kya ek bhar hi bitcoin karid sak te he.jese ek me ek bhar me 1000rs ka bitcoin kari da .bad me me 2 din bad me fir se 2000rs ka bitcoin kari da to sir kya 1000+2000 ke honge mere bitcoin ?? And sir muje bitcoin bech ke india ruppes me lena he to me kya karu .plz ans me 2 questions.

    • hello lokesh,

      bitcoin aapke exchange wallet mai hi rehta hain. jab aapko use bechna ka maan ho aap bech de aur wo paise aapke bank account me aa jayenge.

  • Hello sir ji
    मुझे बिटकॉइन से अन्य दुसरी कोईन खरीदने के लिए क्या करना होगा
    मै बिटकॉइन कैश, मोनीरो कोईन जडकोईन रिपल कोईन नेमकोईन व अन्य दुसरी कोईन खरीदना चाहता हूं

    • Monero, ripple etc kharidna chahate hain toh sabse pehle aapko bitcoin kharidna padega. aap directly yeh coins nahi kharid sakte. Bitcoin kharidne ke liye aap coinsecure, zebpay se bitcoin kharide aur phir shapeshift par ja kar use convert kare.

1 2
Related Post