X
    Categories: SEO

SEMRUSH Popular SEO Tool Apke Website Ke Liye: Hindi Me

SEMRUSH बहुत से bloggers या Internet Marketers के लिए favourite search engine tool है। आपको Shoutmeloud पर इसके बारे में बहुत से articles मिल जायेंगे जिनमे बताया गया है कि इसे Content Marketing और SEO में कैसे use करें। मैं आपको highly recommend करता हूँ कि आप वो articles अवश्य पढ़ें।

एक कारण जिसकी वजह से बहुत से Indian Bloggers या Marketers SEMRUSH को use नहीं करते क्योंकि उसमे Indian Database नहीं होता। पर लगभग एक साल पहले SEMRUSH ने Google Search India Database add किया है और जो कि Indian Publishers और India की SEO Industry के लिए बढ़िया ख़बर है।

इस Guide में मैं आपको बताऊंगा कि नयें Google India Search Database को अपने benefit के लिए कैसे use करें।

Google Search India Database को अपने benefit के लिए कैसे use करें:

यदि आप साथ में SEMRUSH भी खोल लें तो बढ़िया होगा ,और साथ-साथ इस guide को भी पढ़ें। आप उनका free account  कुछ limitations के साथ use कर सकते हैं, या आप उनका pro-account इस link के साथ 14 दिनों के लिए free में grab कर सकते हैं। (Verification के लिए credit card चाहिए होगा। यदि आपकी renew करनी की इच्छा न हो, तो आप 14 days के अंदर अपना account cancel कर सकते हैं, और आपको किसी भी चीज़ के लिए charge नहीं किया जायेगा।)

India में अपने Competitors की Domain keywords rankings check करें:

SEMRUSH का एक feature ये है कि इससे आप आपके domain की keywords ranking और किसी और domain की rankings चाहे वह किसी भी country का हो check कर सकते हैं। अब Indian Database से आप देख सकते हैं कि आपके domain से कौन से keywords या आपके competitor के keywords कौन सी rankings पर हैं।

SEMRUSH dashboard पर, Asia के under Indian Database चुने। ये एक popular Indian Site का keyboard result है:

Profitable keywords find करें:

SEMRUSH एक non-technical user के लिए भी relevant और valuable keywords find करना easy बना देता है। आप कोई भी domain add कर सकते हैं जैसे कि flipkart.com, snapdeal.com etc. और यह जान सकते हैं कि वो कौन से keywords पर rank करते हैं। ये Indian Startups और आने वाली e-commerce sites के लिए easiest way है, वह अपने competitors या popular Indian Sites के existing profitable keywords को tap करके बढ़िया perform कर सकते हैं।

और इसके साथ ही आप quickly latest keywords और long tail keywords भी find कर सकते हैं। आपको हमेशा long tail keywords चुनने चाहिए क्योंकि ये high targeted traffic लाने में बहुत ज्यादा effective हैं। यहाँ एक long tail keyword की example है (phrase match keywords) जो कि target keywords के लिए है, “online shopping sites”.

और उस same keyboard के लिए ये related keyboard report है।

यह बहुत ही useful है, जब आप किसी niche को target करते हैं, और उसके लिए आपको articles cover करने होते हैं। इस प्रकार आपके पास एक research और data base keywords होंगे। आप सभी keywords को one way या another use करें, इसे ensure करने के लिए आप एक strategy plan कर सकते हैं।

Easy Steps में Micro-Niche site बनायें:

ऊपर वाली report को use करके, आप एक micro-niche site आसानी से बना सकते हैं। हर्ष ने इसी प्रकार से एक micro-niche की case study Shoutmeloud पर share की है जो उन्होंने बनायी थी। यर एक keyboard “Micromax” की report है जो कि एक popular Indian Mobile Brand है:

आप इस keyboard report से देख सकते हैं कि, Micromax से related एक micro niche site बनाना कितना आसान है। इस type की website या blog के profitable होने का हर कारण है।

किसी भी site की Google India Search में performance check करें:

आप ये भी देख सकते हैं कि कोई site Google Indian Search में कैसा perform कर रही है, चाहे वह आपकी खुद की site है या आपके किसी competitor की। यह आपकी site के past और current situation का excellent overview देती है। ये feature एक graph दिखता है जो कि search engine में site के keywords की visibility दिखता है।

एक popular Indian Government Jobs Site का एक example है:

जैसा कि आप graph से देख सकते हैं, कि पिछले महीने site की search engine rankings down हुई है। यदि ये आपकी site का case होता, तो यह समय आपके लिए आपकी site के लिए Complete SEO करने का होता।

Note: SEMRUSH के पास एक Site SEO audit feature है, जो SEO market में एक best feature है।

किसी भी keywords या domain के लिए live ad copies देखें:

यह particular features marketers, affiliates और Internet Marketing Companies के द्वारा use और appreciate किया जायेगा। आप उन ads की copies देख सकते हैं जो कि आपके targeted keywords के लिए Google AdWords द्वारा live चल रही होती हैं।

ये example है ad copies की “Jobs in Delhi” के लिए।

ये वो है जहाँ चीज़े interesting हो जाती है, क्योंकि एक advertiser बहुत से पैसे बचा सकता है popular companies द्वारा use की जाने वाली ad copies को tap करके। आप किसी भी domain द्वारा Google.co.in में use की जाने वाली ad copies देख सकते हैं।

यर Flipkart ad copies की एक report है:

आप ad copies को Excel या .CSV format में export भी कर सकते हैं।

एक Complete SEO suite:

इस article में मैंने आपको बताया कि आप SEMRUSH ने Google.co.in database की assistance को use करके अपना online business grow कर सकते हैं। इसी प्रकार आप किसी भी और country के लिए ये technique को use कर सकते हैं।

SEMRUSH और बहुत से features offer करता है, जो कि इसे एक complete SEO suite बनाता है, जिसे आप आज ही use कर सकते हैं। ये कुछ और features हैं जो आप खुद explore कर सकते हो:

  • Domain SEO Audit
  • Backlink Checker
  • Keyboard Position Tracker
  • Keyword Difficulty Checker
  • Domain vs. Domain comparison

आगे बढिए और SEMRUSH की site पर जा के इन features जो खुद try कीजिये। यदि आप सभी features को explore करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link को use करके exclusive 14-day trial account बनायें। ये offer exclusively ShoutMeLoud या ShoutMeHindi के readers के लिए है।

SEMRUSH का एक free trial account बनायें।

Future में, मैं उनके database में Hindi language add होने की आशा करता हूँ। मुझे लगता है इस feature की request के लिए कुछ ज़्यादा के लिए नहीं पूछ रहा। 🙂

ज़रूर पढ़िए:

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया share अवश्य करें। आप हमें Subscribe कीजिये और हमारे साथ  Facebook , Google+ और Twitter पर जुड़िये।

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 14, 2017 1:23 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (21)

  • Bahut acchi jankari hai. Ye batao semaru ka plan purchase karne ke bad kya fyada hoga.

  • hello harsh sir aur gurmeet bahut achhi jankari hai .
    kya isme signup karne ke liye bhi credit card ki jaroor padegi?
    apne jo apni post ki link add ki hai Semrush free account kaise banaye . wo apke home page ki link hai.

  • Semrush में Keyword सर्च देखने के आलावा और भी बहुत कुछ देख सकते है ये पोस्ट वाकई में लाजवाब है

  • SEMRUSH ek bahut badhiya SEO tool hai par ye sabhi ke liye nahi hai.
    Kyun ki ek beginner ke paas itna paise nahi hote aur credit card bhi.
    Agar aap blogging ko leke serious hai to ye apke liye best hai.

    • Hello Kedasan,

      Aap google keyword planner istamal kar sakte hai. aur saath me SEMRUSH ka 14 days free trail ke liye signup kar sakte hai aur phir cancel kar sakte hai.

  • Pahle to google keyword planner par tool ka option aata tha par aab nhi aata keval adwords me add dene ka option aata hai keyword planner tool kaise aata hai

    • यह केवल एक कीवर्ड रिसर्च टूल है आप इसको यूज करके बढ़िया keywords find कर सकते हैं जिन पर आप अपने blog पर आर्टिकल लिख सकते हैं और ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं

  • Mujhe Pehle semrush ke baare me bas suna tha aaj apki post padhkar bohat achi jaankari mili, mein jarur hi semrush use karunga abh, ye bohat hi badiya jaankari hai ye, nice information harsh sir, aise articles wakai bohat help karte hai

1 2
Related Post