Web Push Notifications नयें RSS feeds हैं.
RSS feeds के पुराने दौर की ही तरह, हम अब blog updates को browser push notifications की मदद से subscribe करते हैं.
Push notifications एक नया तरीका है जिससे कि आप अपने favorite blogs के साथ updated रह सकते हैं.
तो जैसा कि browser-based push notifications को subscribe करना बहुत ही ज्यादा आसन है, कई बार हम अपने-आप ही बहुत से blogs को push notifications के ज़रिये subscribe कर लेते हैं और ये हमारे लिए कई बार बोझ भी बन जाते हैं.
चीज़ें तब और भी बुरी हो जाती है, जब आप अपने सिस्टम को दो या तीन दिन के बाद open करते हैं और updates की एक तरह से बाड़ ही आ जाती है.
इस guide में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने chrome browser में इन updates को disable कैसे कर सकते हैं. आप desktop based push notifications को कुछ selected sites या फिर सारी sites के लिए भी एक साथ disable कर सकते हैं.
इस बात का ध्यान रखिये कि ये notifications केवल आपके end से ही disable किये जा सकते हैं और आपको इस काम को करने के लिए website owner को contact करने की कोई भी ज़रुरत नहीं होती है.
Chrome Push notifications को block करने के process को आपके लिए और भी आसान बनाने के लिए, मैंने इस tutorial के अंत में जाकर एक video tutorial भी add किया है.
Chrome Web Push Notifications को disable करने का Tutorial
नीचे बताया गया है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
Chrome Browser में, एक new tab को open कीजिये और type कीजिये:
- chrome://settings/content
आपके सामने नीचे show की गयी स्क्रीन की तरह एक स्क्रीन open होगी.
फिर Notifications तक scroll down कीजिये और फिर Manage Exceptions पर click कीजिये.
यहाँ पर आपके पास दो options होते हैं:
आप सभी notifications को “Do not allow any site to show notifications” पर click करके एक साथ ही block कर सकते हैं.
या फिर आप कुछ sites को चुन सकते हैं और फिर “x” पर click करके उनके notifications को send करने से रुक सकते हैं.
जब आप exceptions list में से domain को remove करने के लिए, ‘x’ पर click करते हैं, आप जब भी उस site को visit करेंगे बाद में, फिर आपको उस site को subscribe करने के लिए एक push notification आएगा. इससे बच्चने के लिए, यदि आप नहीं चाहते कि आप उस site को दुबारा subscribe करें, आप drop-down के option पर जाईये और फिर Block को select कर लीजिये.
नीचे हमने आपके लिए एक video tutorial भी दिया है जिसको देखकर आप जान सकते हैं कि आप Chrome Desktop Push Notifications को कैसे disable कर सकते हैं:
यदि आप एक blogger हैं, और आप चाहते हैं कि आपके blog को लोग Chrome Push notifications के ज़रिये subscribe करें, तो आप इसके लिए PushEngage को use कर सकते हैं.
ज़रूर पढ़िए:
- अपने पति या पत्नी के परिवार को कैसे बताएं कि आप एक Blogger हैं?
- नयें Bloggers के लिए 6 बढ़िया Ad Networks (Fast Approval के साथ)
Chrome Desktop Push Notifications के साथ आपका क्या experince रहा है, आप मुझे comments के ज़रिये ज़रूर बताईये. यदि आपको मेरा ये article अच्छा लगा हो, तो इसे ज्यादा से ज्यादा social media पर शेयर ज़रूर कीजिये.
Subscribe for more such videos
View Comments (6)
Sir meri website pc me pata nhi kyu nahi khulti jab tk ki antivirus disable na kr do.
Jab antivirus disable kr do to khulne lagti hai .sir help ke pls
Aapke antivirus me configuration aapne theek nahi ki hogi.
sir mera google adsense account abhi $20 hi hai magar account me dikha raha hai address verfication ke liye. kya aap batayenge ye address verfication kis time hota hai mere dost ne bataya tha ki $100 ho jaane ke baad hi address verfication hota hai kya ye baat sach hai
$10 ke baad verification krni hoti hai
Nice Post, kya ham chorme browser me kisi website ko block kar sakte he.
Yes.