X
    Categories: Blogging

नयें Bloggers के लिए 6 बढ़िया Ad Networks (Fast Approval के साथ)

क्या आप एक नयें blogger हैं? या फिर आप एक ऐसे ad networks  को ढूढ़ रहें हैं जिससे कि आप अपने नए और low traffic blog को monetize कर पायें?

यदि आपका जवाब हैं हैं, तो आज का दिन आपके लिए lucky साबित होने वाला है.

आज मैं आपको 6 advertising networks के बारे में बताने जा रहा हूँ जोकि नयें bloggers के लिए काफी फायदेमंद हैं 

AdSense निसंदेह ही सबसे बढ़िया ad platfrom हैं क्योंकि उसकी ads की quality बढ़िया होती है पर problem ये है कि AdSense का approval प्राप्त करना इतना आसन नहीं है. यहाँ तक कि 6 महीने पुराना domain होना भी एक myth ही है. हर कोई AdSense से जल्दी approval पाने में lucky नहीं होता.

AdSense का approval प्राप्त करने के लिए unique content ही एक factor नहीं है. और भी बहुत से factors होते हैं जोकि AdSense आपकी website में देखता है इससे पहले कि वह आपको approval दे.

छोटे blogs को आम तौर पर AdSense का approval इतनी आसानी से नहीं मिलता, तो मैंने नयें और छोटे bloggers के लिए कुछ दूसरे ad networks को ढूढ़ा है.

Note: आजकल बहुत से ad networks उपलब्ध हैं. पर ये सभी ad networks बढ़िया नहीं हैं. यह अक्सर bloggers के साथ धोखा कर जाते हैं जब payout pay करने का समय आता है, चाहे आपका payout reach हो गया हो.

पर मैंने आपके लिए 6 विश्वास करने योग्य ad networks नीचे list किये हैं जिनसे कि आप अपने blog को monetize कर सकते हैं.

यह article ख़ास तौर पर छोटे bloggers के लिए ही लिखा गया है. यदि आप एक छोटे blogger हैं, तो ये आपके लिए एक सोने की खदान साबित होगा.

छोटे publishers के लिए 6 Ad Networks, जल्दी approval के लिए

PopAds

PopAds एक premium pop ad network. है.

यह छोटे publishers के लिए एक बढ़िया ad network है क्योंकि इनकी minimum traffic requirements नहीं हैं.

इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी और वे 100% fill rates का promise करते हैं. वह सभी तरह के blogs allow करते हैं जिसमे adult content वाली websites भी शामिल हैं. एक बार आप signup कर लें, आपको auto-withdrawal option को setup करना होता है. इस तरीके से जब भी आप minimum payout पर पहुँच जाये, आपको automatically pay कर दिया जायेगा.

इसका approval instant है. हाँ, लेकिन website add करने के बाद verification के लिए 24 घंटो तक इंतज़ार करना होता है.

PopAds के Pros:

  • यदि इसे दूसरे networks से compare करने तो CPM rates बढ़िया हैं.
  • कोई भी minimum traffic की ज़रुरत नहीं है.
  • Minimum Payout $5 है.
  • Auto money withdrawal का option है.

PopAds के Cons:

Popads join करे 


Propellerads

Propellerads एक CPM network है जोकि किसी भी तरह के beginner या फिर एक नए blogger के लिए बढ़िया है. आपको बस signup करने बाद, ये चीज़े करनी हैं.

  • Ad को create करना
  • उसे अपने blog पर place करना

बस इसे बाद आपको 1000 views के लिए $1-$4 के बीच पैसे मिल सकते हैं.

  • Minimum Payout $25 है.

Propellerads के साथ start करना बहुत आसन है और वे Payoneer, WebmoneyZ और अन्य methods से pay करते हैं.

Propellerads join करे 


Revenue Hits

यदि हम इस list में बताये गए दूसरे ad networks के साथ compare करे तो Revenue Hits काफी अलग है.

Revenue Hits आपको किसी भी तरह के clicks और impressions के लिए pay नहीं करता. वे केवल तभी pay करते हैं जब click एक action में बदल जाता है. उद्हारण के लिए यदि advertiser को user से कुछ जानकारी चाहिए, तो वह Revenue Hits को use करके advertise करते हैं.

Publishers अपने blog पर ad code को लगा देते हैं. जब कोई visitor ad पर click करता है और अपना नाम और email advertiser को देता है, तभी पब्लिशर को पैसे मिलते हैं.

  • वह एक action के $10-$15 तक pay करते हैं.
  • Minimum Payout $50 है.
  • वह PayPal, Payoneer और बैंक transfer से pay करते हैं.

मैंने बहुत से ऐसे publishers देखें है जोकि इस ad network को use करके $10 से $100 रोज़ कमाते हैं. इस ad network की भी कोई minimum traffic requirement नहीं है.

Revenue Hits के Pros:

  • CPA rates काफी ज्यादा है.
  • जब AdSense जैसे networks से compare करे तो, payout rate भी ठीक है.
  • Support बढ़िया है.
  • Instant activation offer करते हैं.

Revenue Hits के Cons:

उनका ad format. वे CPC या CPM methods allow नहीं करते. वे केवल actions के लिए ही pay करते हैं.

Revenuehits join करे 


Bidvertiser

इसकी शुरुआत 2002 में हुयी थी, इसलिए यह one of the oldest ad network है.

वे ad formats की large range offer करते हैं.

ज्यादा ad formats का अर्थ है ज्यादा ads, ज्यादा click और ज्यादा पैसे.

Bidvertiser का minimum payout PayPal से $10, check से $20 और $50 बैंक transfer के लिए है.

Bidvertiser के Pros:

  • Minimum payout काफी कम है.
  • वे बहुत से ad formats offer करते हैं.

Bidvertiser के Cons:

  • उनके ads high quality नहीं होते,
  • Interface पुराना और outdated लगता है.
  • earning potential कम है
  • यह free ब्लोग्स को support नहीं करता

आपको payment PayPal, Payza और check के द्वारा होती है.

Bidvertiser join करे 


Chitika

पहले Chitika AdSense का एक Top alternative हुआ करता था.

समय के साथ technology की advancements के कारण, बहुत से दूसरे ad networks ने Chitika को अब replace कर लिया है.

पर एक चीज़ अभी भी same है और वो है कि Chitika अभी भी नए bloggers में popular है.

ऐसा इसलिए हैं:

  • कम Minimum Payout ($10 PayPal के ज़रिये)
  • Use करने में आसान interface
  • कोई minimum traffic requirement नहीं है.

एक चीज़ जोकि आपको Chitika के बारे में पता होनी चाहिए, वो है कि ये केवल search traffic के साथ ही काम करता है. यदि आपके पास search traffic नहीं हैं, तो Chitika को use मत कीजिये.

यदि आपकी site पर आने वाला अधिकतम traffic social media से आता है तो आपको दूसरे बताए गए ad networks को use करना चाहिए.

Chitika के Pros

  • कोई minimum traffic requirement नहीं है.
  • Publishers और Advertisers दोनों के लिए बढ़िया support है.

Chitika के Cons

  • यह zero tolerance policy पर काम करता है, कोई भी invalid click आपके account को permanently ban करवा सकता है.
  • Chitika केवल search traffic को ही monetize करता है.
  • Approval या rejection के decesion के लिए थोरा समय लगता है.
  • पैसे कमाने के लिए एक बढ़िया network नहीं है.

Chitika join करे 


Infolinks

Infolinks भी एक और popular ad प्रोग्राम है जोकि newbie bloggers के साथ popular और friendly है.

यह बहुत से ad types offer करता है और ख़ास तौर पर इनके popular in-text ads के लिए जाना जाता है.

आप Infolinks का पूरा रिव्यु यहाँ पर पढ़ सकते हैं:

Infolinks के Pros:

  • एक trusted advertising company है.
  • Payouts समय पर होते हैं.

Infolinks के Cons:

  • Minimum Payout $50 है.

Infolinks join करे 


ऊपर दिए गए सभी networks AdSense और Media.net की तरह चाहे popular तो नहीं है, पर नए bloggers जोकि अपने blogs को monetize करना चाहते हैं, उनके लिए बढ़िया हैं.

ज़रूर पढ़िए:

क्या आप कोई अन्य networks जानते हैं जोकि नए bloggers के लिए सही रहेंगे, तो हमें comments के ज़रिये ज़रूर बताईये.

इस post को social media के ज़रिये अपने friends जोकि नए bloggers हैं, उनके साथ शेयर करना बिलकुल मत भूलिए!

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 26, 2019 7:00 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (58)

  • सर मैंने नया ब्लॉग बनाया है ।
    यदि मैं अभी pop ads के ad अपनी site पर लगा देता हूं तो कुछ टाइम बाद यदि एडसेंस के लिए apply करूँगा तो कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी ।

  • Hlw bro aap ne bahut achha article likha but mera question hai ki Minimum kitna per day views pr google adsence approve hota hai?

    • Koi Minimum views kii requirement nahi hai. Views kii requirement approval ke liye nahin balki isse paise kmaane ke liye hai :)

  • Sir agar meri hindi ki website hai aur uske article ko english me convert karna chahta hu to new domain lekar karna chahiye ya phir usi website ka subdomain lekar karna thik rahega....

    • App jaisa chahen kar sakte hain. :) Agar content similar hai to aap subdomain try kar sakte hain.

  • hello sir ek chiz ko lekar main bahut confuse rehti hu ki kuch websites jaise 'boldsky' apne subdomain hindi.boldsky par hindi articles karte hain. Par aap different website par english aur hindi article likhte hain. Kaun sa badhiya tarika hai. Please btaiye sir

    • Thnx Sir reply karne e liye. jaise kuch badi sites main domain me english content aur phir subdomain me hindi me karte hain. aur mera main domain hindi articles ka hai to main subdomain lekar english me karu to kya thik rahega? isase traffic aayega kya sir?

  • bahut acha bataya apne adsense ke alternative ke bare me. new blogger ke bahut kam ki jankari di hai apne

  • Hi, thanks for sharing nice information with us. Can you give me PPC Ad Network site name other than google that runs PPC Ads like Google?

  • गुरमीत जी, कृपया मुझे ये बताइए कि PropellerAds और Infolinks हिंदी वेबसाइट पर भी काम करता है? PropellerAds पहले तो ठीक-ठाक काम करता था!! लेकिन अब नहीं करता है. इस विषय पर मैं आपकी राय जानना चाहता हूँ :)

  • Hindi Bloggers ke liye Popads Best Option hai, kyoki esse aapki earning jaldi shuru ho jati hai.
    aur esko new blogger pahale din se hi join kar sakte hai.

    Thank you

  • bahut achi jaankari di Gurmeet bro aapne . hum jaise beginners ke liye bahut useful jankari h.

1 2 3 4
Related Post