X
    Categories: WordPress

WordPress.com Blog के द्वारा पैसे कैसे कमाये

यदि आप एक ऐसे bloggers है जो WordPress.com platform पर blogging करते है और आपको ये नहीं पता है की WordPress.com platform के ब्लॉग के द्वारा कैसे पैसा कमाया जाता है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होगा.

इस आर्टिकल में मै आपको WordPress.com blog को various options से monetize करने के बारे में जानकारी शेयर करूँगा.

यदि आप एक ऐसे bloggers है जो अभी जल्दी ही blogging करना start किये है तो आपको WordPress के different variation के बारे में नहीं पता होगा.

WordPress आपको 2 तरह से ब्लॉग create करने का offer देता है:

WordPress.com: 

WordPress.com एक free blogging platform है! ये एक बढ़िया platform है अपना पहला ब्लॉग start करने के लिए. मै आपको कभी भी इसको long time तक उपयोग करने की सलाह नहीं दूंगा क्योकि इस platform में आपको बहुत ज्यादा limitations का सामना करना पड़ता है.

WordPress.org :

WordPress.org एक self hosted blogging platform है जहाँ पर आप अपने ब्लॉग को अपने server पर host करते है. इस platform को उपयोग करना थोडा technical है. लेकिन इस platform के advantage की बात करे तो इसमें बहुत सारे advantage है जिसको हम गिन नहीं सकते है.

यदि आप WordPress के दोनों platform के बारे में अच्छी तरह से समझा गए है तो अब हम आगे के post पर आते है और आपको WordPress.com blog को monetize करने के तरीके के बारे में बात बताता हूँ.

Free WordPress.com Blog में Different तरीके से पैसे कमाये

WordPress.com blog के बारे में कुछ भी बताने से पहले आपको इस बात को जान लेना चाहिये की आप Google Adsense को WordPress.com के blog पर नहीं उपयोग कर सकते है.

Hobby और professional bloggers के लिए Google AdSense एक बहुत पापुलर ad program है. जब हम WordPress.com के blog पर Adsense नहीं उपयोग कर सकते है तो हमारे दिमाक में सिर्फ और सिर्फ एक ही सवाल आता है की आखिर किन दुसरे तरीको के द्वारा हम WordPress.com के blog से पैसा कमा सकते है. तो चलिए उन तरीको के बारे में विस्तार से जानते है.

WordAds:

WordPress.com के लिए WordAds एक advertising solution है. ये हर एक WordPress.com user के लिए available है लेकिन आपको इसके लिए apply करना होगा और जब आपके ब्लॉग को ये accept कर लेगा, उसके बाद आप इसके advertising का लाभ उठा सकते है.

मुझे उम्मीद है की सभी WordPress.com user अपने ब्लॉग पर WordAds का उपयोग करेंगे। WordAds के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर ads लगाकर earning कर सकते है. WordAds का उपयोग करना बहुत ही simple और आसान होता है. आप WordAds के लिए निचे दिए गए link पर click करके apply कर सकते है.

Apply WordAds

WordAds के बारे में Important points:

  • WordAds एक advertising program है जहाँ पर आप अपने ब्लॉग को apply करते है. जब WordAds के द्वारा आपके ब्लॉग को approval मिल जाता है उसके बाद आप earning करना start कर सकते है.
  • WordAds की earning इसके Dashboard में Settings -> WordAds पर जाकर देख सकते है.
  • WordAds आपको click पर नहीं impression पर पैसे देता है मतलब की जितना ज्यादा आपका traffic होगा उतना ही ज्यादा आपकी earning होगी.
  • WordAds उनके लिए बढ़िया काम करता है जिनके ब्लॉग पर U.S और European countries से traffic आता है.
  •  WordAds minimum $100 पर payment करता है. आप payment के लिए paypal का उपयोग कर सकते है.
  • WordAds का approval आपके ब्लॉग के monthly traffic और blog Topic पर depend करता है.
  • WordAds को आप WordPress.com blog के custom domain name के साथ उपयोग कर सकते है.

Affiliate Marketing:

ये चौका देनी वाली बात है लेकिन ये सच है की आप WordPress.com के ब्लॉग में Affiliate links उपयोग कर सकते है. आप WordPress.com के ब्लॉग पर reputable और लीगल stores के Affiliate links ही उपयोग कर सकते है. आप pornography, gambling sites, get rich schemes, multi-level marketing जैसे sites को Affiliate marketing के द्वारा नहीं promote कर सकते है क्योंकि ये लिगल नहीं माना जाता है.

  • WordPress Niche के लिए Best Affiliate Programs

आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल के अनुसार Affiliate links उपयोग कर सकते है. WordPress.com के ब्लॉग से पैसा कमाने का ये एक बेस्ट मेथड है जिसके द्वारा आप short-time में huge income earn कर सकते है.

Sponsored posts:

ये एक और method है जिसके द्वारा आप WordPress.com के ब्लॉग से पैसा कमा सकते है. ये आपके लिए तब बढ़िया काम करेगा जब आपका ब्लॉग एक ऐसा ब्लॉग होगा जो advertisers के लिए बढ़िया हो. जब आपका ब्लॉग advertisers के लिए बढ़िया होगा तब advertisers आपको अपना sponsored story लिखने के लिए पैसे देंगे।

Sponsored posts से पैसा कमाने के लिए आपको ऐसे advertisers को find करना होगा जो ब्लॉग पर Sponsored posts लिखने के बदले में आपको payment कर सके. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक advertisement page create करना होगा और उस पर ये mention करना होगा की आप sponsored post accept करते है. ऐसा करके आप WordPress.com के ब्लॉग से पैसा कमा सकते है. आपको इस बात का ध्यान देना होगा की यदि आपका ब्लॉग WordPress.com के advertising guidelines के खिलाफ कोई 3rd party ads अथवा illegal sites उपयोग करते है तो आपका ब्लॉग suspend हो सकता है.

ये भी पढ़े

Conclusion:

यदि आपके पास एक high traffic free WordPress.com blog है तो आप उसमे custom domain add करके WordAds के लिए apply करके उसको अपने ब्लॉग में उपयोग कर सकते है.

यदि आप अपने ब्लॉग को next level पर लेकर जाना चाहते है तो आप अपने WordPress.com blog को self-hosted WordPress पर migrate कर दे.

Self-hosted WordPress ब्लॉग में आपको affiliate marketing के बहुत सारे advantage मिलेंगे जो आपको ब्लॉग से passive income earn करने में मदद करेगा।किसी भी ब्लॉग से ज्यादा income करने के लिए आपको ज्यादा traffic की जरूरत होती है. इसके साथ साथ आप sponsored posts से भी बढ़िया इनकम earn कर सकते है.

WordPress.com blog से पैसा कमाने के लिए आपको Native advertising और sponsored articles का उपयोग करना चाहिये ये दोनों आपको WordPress.com blog से बढ़िया पैसा कमाने में मदद करेगा।

यदि आप free WordPress उपयोग करते है तो आप उसको किस तरीके से monetise करते है, comment box में WordPress.com blog के बारे में अपना feedback जरुर दे.

इसके साथ साथ इस उपयोगी आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter पर जरुर शेयर करे. 

Subscribe for more such videos

Saddam Husen: हेलो दोस्तों मेरा नाम सद्दाम हुसेन है! मै एक इंटरप्रेन्योर, डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर और मल्टी टैलेंटेड ब्लॉगर हूँ! इसके साथ साथ मै ShoutMeHindi का एक रेगुलर कंटेंट राइटर भी हूँ! आप मेरे आर्टिकल के बारे में अपना अनमोल विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे!

View Comments (43)

  • Sir Ap Bata Sakte Hain,,, Mera Blog Ka Page Speed Gtmetrix me 15s SE v Jyada Show Krta Hain,,, But Google pagespeed insights Me Score 85+,,,Kai Bar Chek Kiye Fir V Dono Me Aisa Hi Result Ata Hain,,,Kisme Trust Kare...?

    • Uske liye aapko apna blog Wordpress.com se wordpress.org par migrate karna padega.

  • Sir wordpress.com se wordpress.org par migrate karne ke liye hosting buy karni padegi ya mojuda hosting se kam chal jayega

    • aapko hosting kharidni padegi. WordPress.com bilkul free hai. uske liye aapko hosting kharidne ki zaroorat nahi.

    • Sponsored post wo post hoti hai jiske liye koi company aapko paise deti hai taki aap us product ko apne blog par review kare.

  • Hi bro, sir mera ek purna blog h us par kuch post h in post ko main new blog par kaise post karu

  • Apne bataya ki WordPress.org technically work he matalab hame coding ani chahiye tabhi hi blogging kar sakenge..sir..?

    • nahi ishwar, blogging seekhne ke liye coding aana zaroori nahi hai. haan, lekin aapko har din kuch naya seekhne ke liye tayar rehna padega.

  • hello harsh sir mera question h ki apne bataya ki wordpress.com par adsense nhi laga sakte but mene xampp ka use kar ke wordpress ka blog bana h domain or hosting leke to me adsense use kar sakta hu kya ek bar check kare meri blog
    9lege.com

    • Hello manoj,

      Aap Wordpress.org ki baat kar rahe hai. Isme aap adsense laga sakte hain.

1 2 3
Related Post