X
    Categories: WordPress

अपने ब्लॉग की इमेजेज को कहाँ होस्ट करें?

“एक picture 1000 words को ब्यान करती है”

आपके blog पर images एक major role play करती है, और उसके बारे में हर्ष sir ने भी पहले ShoutMeLoud पर इसके बारे में discuss किया है। उसका एक quick recap है:

  • Images आपके post को देखने में ज्यादा appealing बनती है।
  • Images वाले post, बिना images वाले posts के मुकाबले ज्यादा shares प्राप्त करते हैं।
  • Images, Image search engine से traffic लाने में मदद करती है।

इसके बारे में कुछ और reasons भी हैं, पर ये ऊपर वाले तीन reasons most important है। अब एक basic question, जिसकी अब हम बात करेंगे कि किसी को अपने blog की images को कहाँ पर host करना चाहिए? हर्ष sir को एक reader से एक बार email आया, जो कि Flickr पर अपनी images को host कर रहा है, और एक WordPress blog चला रहा है। यह उसका email thread है:

Initially, हर्ष sir ने सोचा कि, Jeffy Flickr पर images host कर रहा है, क्योंकि वह अपनी website के लिए कोई दूसरा CMS use कर सकता था। हर्ष हैरान रह गए, जब उसने WordPress mention किया, और जब उन्होंने उससे पुछा कि पह Flickr पर images host क्यों कर रहा है, उसका response कुछ ऐसा था जो कि हर्ष sir ने भी अपने blogging के शुरूआती दिनों में feel किया था।

2010, में चलते हैं, हर्ष को लगता था कि images को दूसरी sites पर host करना एक बढ़िया idea था। इस प्रकार hosting bandwidth कि बचत होगी और blog faster load होगा। और इसके साथ ही इससे उनके server पर consecutive HTTP request भी कम हो जाती। पर  वेह गलत थे और अब मैं इस guide में उनका वह experience share करना वाला हूँ जो उन्होंने blog के लिए images host करने के बारे में जाना।

यदि आप उन bloggers में से एक हैं, जोकि अपनी images को Imgur, Flickr, Dropbox, Photobucket या किसी और site पर host करते हैं, तो वह ये guide carefully पढ़ें।

Images को 3rd Party Sites पर host क्यों न करें?

जब आप एक blog अपने server पर चला रहे होते हैं (Self-hosted WordPress या किसी दुसरे platform पर), दूसरी sites पर images host करना एक bad idea है। आप images का major benefit miss कर रहें हैं और अपने blog के future को risk में डाल रहें हैं।

  • क्या आपने कभी सोचा है कि क्या होगा अगर 3rd Party site ने shutdown होने का decide किया?
  • तब क्या होगा जब उन्होंने आपका account या image किसी भी reason के लिए delete कर दिया?

जब आप अपनी images अपने hosting server पर host करते हैं, आप ऊपर के risks से safe रहते हैं। सबसे important, आप images को own करते हैं, और आपको images के कारण SEO benefits प्राप्त होते हैं।

BlogSpot bloggers के लिए:

BlogSpot bloggers को images को host करने के बारे में worry करने कि जरूरत कम है, क्योंकि आपकी images आपके linked Picasa account पर host होती है। आप इसी प्रकार चलाने दे सकते हैं। मेरी suggestion है जब आप BlogSpot से WordPress पर shift करें, तो आप अपनी सारी images को भी अपनी Web-hosting पर shift कर लें।

चलिए, अब मैं आपको उन सब problems के solutions के बारे में बताता हूँ, जोकि आपको server पर images host करने के regard में होंगी।

Bandwidth और Storage issue:

जैसा कि Jeffy ने bandwidth issue के बारे में point out किया, जोकि उन bloggers के लिए real fear है जोकि limited bandwidth hosting पर हैं। यदि आप एक ऐसे server पर host करते हैं, आपको अपनी site को ऐसी hosting companies परे host करनी चाहिए जोकि unlimited bandwidth और storage offer करती हो। Bluehost, Hostgator उन hosting में से एक हैं।

Image Loading:

यदि आपके पास एक image heavy site है, आपकी site का load time ज्यादा होने के chances हैं। loading time को improve करने के लिए कहीं और host करने की जगह, CDN का advantage लें। आप CloudFlare जैसी free CDN services को use कर सकते हैं या फिर थोड़े पैसे भरके और एक premium CDN service जैसे कि MAXCDN use कर सकते हैं।

Bonus Tip: Image Optimization

जब आप web पर एक image publish कर रहे होते हैं, faster loading के लिए उन्हें optimize करना आपके लिए जरूरी है। यहाँ पर दो practices हैं जो मैं आपको follow करने के लिए suggest करता हूँ।

  • Upload करने से पहले image को resize कर लें: यदि आपके post को 650Px image चाहिए, यह बढ़िया idea होगा कि आप image को upload करने से पहले उसे resize कर लें। इस तरीके से आप एक bigger image को scale down नहीं करेंगे और आपकी image छोटी ही रहेगी।
  • Compress image: आप ImageOptim (Mac users के लिए), जैसे free tool या, WordPress के लिए Smush.it image plugin use कर सकते हैं। Images को compress करके आप images से unessential data remove करते हैं, बिना image की quality को reduce किये।

कई बार, अपनी images को 3rd party site पर host करना bad नहीं होता। चलिए मान ले आपने एक event या किसी travel trip में 100 high resolution images click की हैं, तो आप उन्हें Flickr और Dropbox जैसे sites पर host कर सकते हैं। आप third party sites को आपके blog में ऐसी albums को embed करने के लिए use कर सकते हैं। यह exception बस कुछ cases के लिए ही है। Otherwise, मैं आपको हमेशा आपकी images को hosting server पर host करना recommend करता हूँ।

नीचे दिए गये comment box मैं ज़रूर बताए की आप अपने Images कहा host करते हैं. Aur इस guide को share करे अपने दोस्तो के साथ.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 7, 2016 3:17 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (4)

  • I host my images on my VPS only because I know the benefits of Self-Hosting Images via SEO.

    Also its a better to avoid using WP-Smush, because the hard thing it does is, it makes too many version of one image, that it may consume your data limit of server, if you upload too many images.

  • मै अपने ब्लॉग के पोस्ट हैडिंग से पहले इमेज कैसे लगाऊं।।।

  • hello gurmeet sir mai apne blog me image ka use nhi karta hon to kya isse seo me koi fark padta hai ....please mera blog check karen aur tips den ....and mera blog ka loading time high hai ..to loading time decrease karne ke liya mughe kya karna chahiye..plz advice

Related Post