Hello everyone, हम सब जानते हैं कि WordPress सबसे बढ़िया blogging platform है पर अगर हमें इसके साथ blog बनाना है तो हमें hosting और domain name की जरूरत पड़ती है. परन्तु अगर हमने WordPress के साथ शुरू करने से पहले, इसे सीखना हो तो क्या हम इसे बिना hosting और domain name लिए भी सीख सकते हैं?
जी हाँ, बिलकुल.
अगर आप WordPress को सीखना चाहते हैं या फिर कोई भी ऐसा काम हो जो आपन अपनी Live online वाली WordPress साईट के साथ न करना चाहते हो, पर पहले उसे किसी जगह try करना चाहते हों तो, आप WordPress को अपने local PC पर भी install कर सकते हैं. चलिए आज हम जान लेते हैं वो कैसे.
WordPress को Local PC पर install करने के लिए Step by Step Guide:
ये रहे WordPress को local PC पर install करने के लिए steps:
सबसे पहले आपको दो चीज़ों की ज़रुरत होगी. ये दो चीज़े हैं एक तो किसी offline php और mysql runtime environment software की और दूसरा WordPress CMS की official .zip archive file की. इस tutorial में हम, WAMP Server को use करेंगे. दोनों चीज़ों के link नीचे दिए गएँ हैं. इनपर click करके आप इन्हें जल्दी से Download कर लीजिये.
एक बार दोनों चीज़े download कर लें, उसके बाद नीचे दिए गए steps को ध्यान से follow कीजिये.
- WAMP Server को अपने PC पर install कीजिये.
- Install के बाद उसे run कीजिये, इसे आपके PC की specifications के हिसाब से कुछ समय लगेगा.
- यह icon अलग-अलग colour का हो सकता है, Red, Green या Blue. हर colour इस server की एक condition को बताता है. Green indicate करता है कि server online है और इसकी सारी services भी online हैं, Orange indicate करता है कि server offline है और services partially on हैं, और Red रंग indicate करता है कि सारी services भी बंद है और server भी offline हैं.
- हमें इस server को online करना है, उसके लिए, इस icon पर click कीजिये और फिर Start All Services के button पर click कीजिये. Note करें कि icon जल्द ही green हो जाये.
- उसके बाद जब आपका server online हो जाये, दुबारा उस icon पर click कीजिये और फिर phpmyadmin पर click कीजिये. फिर आपके default web browser में आपके सामने एक MySQL का setup open हो जायेगा.
- यहाँ पर हमें अपने WordPress के लिए एक databse create करना पड़ेगा. उसके लिए, left pane में New के link पर click कीजिये. उसके बाद नीचे दिए गये screenshot के अनुसार, अपने database का name enter कीजिये और फिर Create के button पर click कीजिये.
- अब हमने जो WordPress का .zip archive फोल्डर download किया था उसे, unzip कीजिये. उसमे एक और फोल्डर होगा, “WordPress” के नाम से. आप चाहे तो इस फोल्डर का नाम जो चाहें रख दे, बस ध्यान रखें कि आप ये नाम अच्छी तरह से याद रखें, वो क्यों, हम जानते हैं. तो मन लीजिये हमने इसका नाम shoutmehindi रख दिया.
- अब इस फोल्डर को यहाँ से cut कीजिये और WAMP server की installation directory में जाईये और फिर इसमें, www folder में जाईये. Default directory है: C:\wamp\www. इस www फोल्डर में वो फोल्डर paste कर दीजिये.
- अब अपने default web browser में जाईये, ध्यान रखिये, आपका WAMP server online हो, अब URL bar में type कीजिये, localhost/“आपके folder का नाम”. Example के लिए हमारे case में ये है: localhost/shoutmehindi.
- अब आपके सामने WordPress का setup शुरू हो जायेगा. अब बस, इस setup के ज़रिये, आपने जो example WordPress blog अपने local PC पर बनाना हो, उस हिसाब से details enter कीजिये और proceed कीजिये.
जब आप WordPress की database information भरें तो इस डाटा का use कीजिये.
- Database name : Database name you have created (WordPress)
- Username : root
- Password : Leave it blank
- database host : Keep it default (Localhost)
- Database prefix : Keep it default (wp_)
तो इस तरह आप आसानी से अपने local PC पर WordPress को install कर सकते हैं.
कुछ ज़रूरी चीज़ें ध्यान रखने के लिए:
- जैसे किसी online साईट का WordPress URL ऐसा होता है, example.com बस local site में फरक इतना होगा कि आपका URL होगा, localhost/example.com
- अगर आपको अपनी local WordPress साईट में login करना हो, तो इस URL पर जाईये, localhost/“आपके folder का नाम”/wp-login (किसी live साईट में ये ऐसा होता है: example.com/wp-login)
- जब भी आप local साईट चलायें, आपका server online condition में हो.
हमने इस के बारे में एक video भी बनाई है जो हम YouTube पर जल्द ही upload करेंगे. 🙂
यदि आप एक WordPress beginner है तो आपके लिए ShoutMeHindi पर बहुत सारे useful tutorials हैं आप, उन्हें पढ़ सकते हैं और WordPress को बढ़िया तरीके से समझ और सीख सकते हैं.
अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on May 10, 2016 3:20 pm
View Comments (12)
Hello Gurmeet,
आपने कमाल की पोस्ट लिखी है.
इससे कोई भी व्यकित जो वर्डप्रेस को और करीब से जानना चाहता है काफी आसानी से ऐसा कर पायेगा.
पहली बार हर किसी को इस क्षेत्र में पैसे खर्च करने में झिझक होती है परन्तु अब वे इस पोस्ट के द्वारा इसके बारे में जान पाएंगे बिना खर्च किये :)
~प्रकाश कुमार निराला
Right प्रकाश कुमार निराला, Thanks for being a regular reader of ShoutMeHindi. :)
wau good articles thanks GURMEET SINGH bahut achha hai
Welcome :)
पर एक बात यह भी है कि हमारा नेट कनेकशन सदा चलता रहना चाहिए।
ऐसा करने में थोड़ा मजा तो आता है पर इसका खर्चा ज्यादा हो जाता है एक सिंगल ब्लॉग के लिए, इसलिए होस्टिंग ख्रीदना ही फायदेमंद है।
यदि मैं इस ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करना चाहु तो कैसे कर सकता हुँ ?
Guest Post ke liye: https://shoutmehindi.com/join/
Bohot hi badhiya article likha hai apne Gurmeet bhai.Is aricle se naye Bloggers ko bohot madat milegi.Thanks
Thanks Ravi :)
sir ji me wordpress ki hosting lena chahta hu aapne bataya ki wordpress linux ko support kara ha to kya hme apne system me linex install krna pdega ya fir windows me bhi wordpress hosting chala sakte hai mere laptop me window7 install hai kya me wordpress ki hosting se blog chalane ke liye linex instal kru
bahut acha article hai Gurmeet. keep it up .
Thanks Vishal Chopra :)
Bahut badiya post