X

5 तरीके जिनसे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है

जब हम ब्लॉगिंग की शुरुवात करते है तो हमे ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में ज़्यादा नहीं पता होता. धीरे धीरे जब आपको यह ज्ञात होता है तब आप एक या दो तरीके जिनसे आप पैसे कमा सकते है पर निर्भर हो जाते है. और फिर आप बाकि बचे माध्यम पर बिलकुल ध्यान नहीं देते.

क्या आपने कभी सोचा है की अगर या माध्यम किसी कारण से बंद हो जाये या उसकी popularity कम होनी शुरू हो जाये? तब आप क्या करेंगे?

एक से अधिक income streams होना एक बढ़िया सुझाव है. यह आपके को financial security प्रदान करेगा और साथ में यह भी सुनिचित करेगा कि यदि आपकी कोई एक stream में income घटती है, तो आप किसी और माध्यम पर तुरंत निर्भर हो सकते है.

एक सबसे आम कारण जिसके लोग अपने ब्लॉग से पैसे कमाने में सफल नहीं हो पता वो है किसी नए network या माध्यम को प्रयास करना. कितनी बार आपको किसी प्राइवेट फर्म से किसी प्रकार की advertisement या CPM based advertisements की direct emails आती हैं? आप हमेशा email पर गौर कीजिए.

यदि वह एक mass email है तो उसे ignore कीजिये परन्तु यदि वह किसी advertisement proposal के लिए direct email है, तो जल्दी से उस email को reply करे.

आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे पैसे कमाने के माध्यम को share करूँगा जिनकी मदद से आप आपने ब्लॉग से आराम से पैसे कमा सकते है.

5 तरीके जिनसे आप अपने ब्लॉग को monetize कर सकते है

Method 1 – AdSense

मैंने AdSense का सबसे पहले इस लिए ज़िक्र किया क्योंकि यह internet पर मौजूद सबसे बढ़िया advertisers में से एक है और साथ में किसी ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका भी है.

अब मैं आपको बताता हूँ की आप इसे कैसे इस्तमाल कर सकते है.

सबसे पहले आप Adsense के लिए apply करे. इसका तरीका हमने दूसरे post में बताया हैं. उसे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे.

जब आपको Adsense के लिए approval मिल जाए तब आप AdSense की ads को अपने ब्लॉग पर डाले. अब जब भी आपका कोई visitor उस ad को click करता है तो आपको उसके लिए कुछ न कुछ पैसे मिलते हैं.

आपको या पैसे आपकी niche (विषय जिस पर आप ब्लॉग लिख रहे है) के हिसाब से मिलते है. आप कुछ पैसो से लेकर $100 भी कम सकते है. एक दिलचस्प बात जो में आपको बताना चाहूंगा वह यह है कि Google आपको अपनी earnings को कही भी online display करने कि इजाजत नहीं देता.

यदि आपके पास एक फ्री blogger blog है और आप AdSense run कर रहें हैं, तो आपका सारा business Google के द्वारा चलाया जा रहा है और यदि उन्होंने decide किया कि वह आपको पसंद नहीं करते तो आपका सारा business कुछ ही मिनट में ख़त्म हो सकता है.

Method 2 – Affiliate Marketing

किसी और के products को अपने ब्लॉग पर advertise करना और उनके products को बेचना को Affiliate Marketing कहते है. अगर आप उनके product को बेचने में सफल होते है तब आपको commission प्राप्त होता है.

आमतौर पर यह commission 20% से लेकर 75% तक हो सकता है. इसके लिए आपको उन products के Affiliate program को join करना पड़ता है जहां आपको एक unique affiliate link मिलता है जो आप अपने ब्लॉग में जोड़ सकते है. अगर आप affiliate marketing पर विस्तार में जानना चाहते है तो यह post पढ़े.

कुछ तरीके है जिनसे आप affiliate marketing के ज़रिये अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं

  • आप अपने blog के sidebar में text या pictures को add कर सकते हैं ताकि लोग उनपर click करें.
  • आप अपने किसी post में अपने affiliate link को add कर सकते हैं जिसमे आप उस product को recommend करके promote कर रहें हो.

ऐसा करके आप बहुत कम समय में अधिक से अधिक clicks प्राप्त कर सकते हैं. पर आप इस बात का ध्यान रखे की आप अपने post मे spam न करें क्यूंकि readers इससे तंग हो जायेंगे और आप अपने readers गवा देंगे।

Method 3 – Email List Building

यदि आपके ब्लॉग में आपकी mailing list को build करने के लिए एक sign up box है तो आपने ऐसे करके बहुत से organic signups करवाए होंगे, जिससे आपको targeted ट्रैफिक प्राप्त होगा.

इस तरह की mailing list का एक benefit ये होता है कि जिन लोगो को आप email कर रहें है, आपको उनके रूचि के बारे में पता चलता है. आपको यह भी पता चलता है की आपके ब्लॉग के कौन से हिस्से में उन्हें इंटरेस्ट है. इससे आपको यह फायदा मिलता है की आपको आपकी sale efforts पर बहुत बढ़िया conversions मिलते हैं.

उदारण के तौर पर आप ने देखा होगा की अक्सर ब्लोग्गेर्स अपने ब्लॉग पर sign up करवाते वक़्त एक ebook मुफ्त में देते है. अब इससे उन्हें क्या फायदा होता है. एक तओ उन्हें आपका email address मिल गया और दूसरा ब्लोग्गेर्स अपनी eBook में कुछ affiliate links को add कर सकते हैं जिससे conversions के बहुत बढ़िया chances होते हैं. अत: आपके अधिक से अधिक कमाने के भी बढ़िया chances होते हैं.

Method 4 – Blog Sponsors

जब आपको लगे कि आपका blog अब बढ़िया perform कर रहा है और आपके ट्रैफिक बहुत बढ़िया है तो आप private advertisers को अपने ब्लॉग पर advertising space offer करने के बारे में सोच सकते हैं. इस तरीके से आपके पास income का एक stable तरीका होगा और आपका control भी इस तरीके से ज्यादा होगा.

जब आपके blog के पास बढ़िया ट्रैफिक होगा तो लोग आपके पास advertising के लिए आयेंगे और तब आपको इतना promote करने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी.

Method 5 – Reviews लिखना या कह लीजिये Paid Reviews

यह उन blogs के लिए एक बढ़िया तरीका है जोकि पहले से ही बढ़िया ट्रैफिक प्राप्त कर रही हैं. इसमें आप किसी कंपनी के  products को reviews कर सकते है और पैसे कम सकते है.

इसमें कुछ ethical issues होते हैं जैसे की कुछ लोग ऐसे products को promote करना शुरू कर देते है जिनमे वह खुद विश्वास नहीं रखते या उसे खुद उपयोग नहीं करते. ऐसा करना अपने readers को धोखा देना है.

यदि आप केवल सही products को promote करने के लिए चुनते, तो निश्चय ही यह आपके blog से पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका होगा.

टिप्पणी: आपकी income directly आपके targeted   ट्रैफिक के proportional है

ज़रूर पढ़िए:

और भी बहुत सारे तरीके है जिनसे आप अपने ब्लॉग को monetize कर सकते हैं पर मैं मानता हूँ कि ये उनमे से सबसे बेहतरीन तरीके है जिन्हें कोई भी आम माध्यम वर्ग का blogger चुनना पसंद करेगा. यदि आपको इससे भी बढ़िया कोई तरीका पता है तो comments के ज़रिये ज़रूर बताए.

Subscribe for more such videos

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (34)

  • thanks gurmeet ji, Maine adsense ka add lagaye 25 din ho Gaye, avi tak koi mail nahi aaya aaya hai, Aur Na hi blog me adds Show ho rahe hai, kya Aap Mere blog ko cheq karke Kuchh guidance kar sakte hai.

  • Hello sir maine apne blog par ads laga diye lekin ads ki jagah blank aati hai kyun sir bataiyye supportmedunia.blogspot.in

  • Thank you gurmeet in methods ko share karne ke liye, Kya aap koi aisi site jante hai yaha hindi blogs ke liye direct advertising mil sake.

    • Agar aap advertise karna chahte hain, to bahut saari sites hain, lekin agar aap advertsiers ko hindi ads ke liye dhoond rahen hain, to shayad aisi site nhi hai.

  • Gurmeet nice article
    Adsense is primary income source for new bloggers.
    I make daily avg 30$ from AdSense.
    And also earn from affiliates.

    I use Cuelink affiliate.can you suggest me any other indian affiliate network.

    • Personally, I also started using Cuelinks only. for the management of various affiliates. :)

  • Bahut hi acchi tips hain ab to log Google ke alawa 1 ya 2 aur Ads network ka istemal kar rahe hain. Kisi bhi website se kamai karne ke liye traffic ka hona bahut hi jaroori hain. Thanks Gurmeet Bro...

  • sir please app mujhe batayenge ki aap ye jo hindi me app kase type karte ho koi software use karte ho ya aur kuch sir maine ye comment me isse pahle bhi pucha tha par apne koi reply nahi diya pls

  • sir.
    aap ye post likhte ho hindi font me aur post ki seo setting karte time jo descreption aur title bhi hindi font me likhna hoga ya usse englishfont me likhna hoga kyo ki english font me hi jyada tr visitor search karte hai

    • That's completely your wish, but English fonts seems to be better for title and description me aap hindi + english font ka combination use kar sakte hain.

  • हेल्लो सर,
    मैं paytm का एफिलिएट चालाना चाहता हू लेकिन उसका एफिलिएट प्रोग्राम नही मिल रहा है

    • Mujhe lgta hai, they are not offering affiliate program anymore. Still you can ask them via emailing their support.

  • Hello bro help me
    Bro i am new bloger and my myblog adrees this hasimajakduniya.blogspot.com and is samay ek bloging se sambandhit ek savall hai hai mera yaa meeri blog se sanbandhit ek samsaya hai...
    Jo meraa blog hai hai wah only url ke ke davaraa hi search me aataa hai but main chata hu ki meraa blog url and blog tital hasi majaak duniya dono se serch me aae jaise lagbhag saare bloger ke aate hai.. plese guide me south me hindi

1 2 3
Related Post