X
    Categories: Blogging

Perfect Guest Post कैसे लिखे और उसे जल्दी accept कैसे कराए हिंदी में

Hello friends,

आज मुझे ShoutmeHindi पर लिखते हुए बहुत गर्व महसूस  हो रहा है क्योंकि ये एक बहुत ही बड़ी blogging सिखाने वाली और bloggers की मदद करने वाली website हैं

ये मेरा ShoutMeHindi पर पहला post है. तो चलिए शुरू करते हैं .

अगर आप यह post पढ़ रहे हो तो पक्का आप Blogging के बारे में जानते होंगे. और अगर नहीं जानते तो यहाँ से शुरुवात करे की blogging क्या हैं.  

हाँ, यह तो आप जानते ही होंगे की किसी वेबसाइट या blog के लिए traffic कितना जरुरी होता है अगर blog पर अच्छा traffic नहीं हो तो उस Blog का कोई मतलब नहीं..

एक तरीका traffic लाना का backlink होता हैं. तो सवाल हैं की backlink कैसे बनाये. वैसे तो इसके कई सारे तरीके हैं लेकिन एक तरीका जो बहुत important हैं Guest Posting.

लेकिन कई नए bloggers जो guest post लिखते हैं उनके post accept नहीं होते।

तो मैं आज आपको इसी के बारे में सिखाऊंगा की आप एक perfect guest post कैसे लिखे और उसे जल्दी accept कैसे करवाये.

6 points जो आपको Guest post लिखते समय याद रहने चाहिए

1.आपका post high quality का हो

दोस्तों अगर आप चाहते हो की आपका post जल्दी से जल्दी accept किया जाये तो आपको पोस्ट High quality का होना चाहिए। पोस्ट मेरे हिसाब से तो minimum 800 -1000 words का तो होना ही चाहिए . पोस्ट में कही भी spellings, grammatical mistake नहीं होनी चाहिए।

इसके लिये आप Google indic keyboard का use कर सकते हैं क्योंकि इसके कई फायदे हैं जैसे की इसमें auto spelling correction का function भी हे जिससे spelling अपने आप ही सही हो जायेगी और आप बोल के भी typing कर सकते हो. साथ ही अगर आप हिंदी में लिखते हो तो आप इसमें english typing करके हिंदी words लिख सकते हो.

2. Post friendly होकर लिखे 

दोस्तों अगर आप Blogging में अपना career देखते हो तो आप को friendly होकर ही post लिखना होगा जैसे की आप किसी अजनबी को नहीं अपने किसी freind को ही बता रहे हो उस topic के बारे में. क्योंकि अगर आप friendly होकर पोस्ट लिखिगे तो 98% accept होने का chance रहेगा। हमेशा first tone में करे.

3. Post में images add करे

दोस्तों अगर आप अपनी website या blog पर कोई post publish करते हो तो उसमें एक image तो जरूर add करते हो. उसी तरह आपको guest post में भी image add करना चाहिए क्योंकि मेरे लिए मेरे best blogger हर्ष अग्रवाल जी कहते हे की एक image 1000 शब्द कहती है और में इस बात से सहमत हूं. अगर आप उससे जुड़ी कोई वीडियो भी भेजते हे तो आपका पोस्ट और भी perfect हो जाता हैं.

4. कभी भी copyright पोस्ट मत भेजना

दोस्तों, एक बात सोचिए आप कोई चीज़ बड़ी मेहनत से करते हो किसी चीज़ को बड़े मेहनत से बनाते हो और उसको कोई एक बार में चोर के ले जाए तो हमें बहुत दुःख पहुचेगा। दोस्तों life में कुछ भी करना लेकिन किसी की जी जान से की हुई मेहनत को कभी बेकार मत करना. लेकिन आज कई newbie blogger ऐसा कर रहे हे वो कोई Blogger जो बड़ी मेहनत से लिखता है उसके बारे में एक एक जानकारी इकठ्ठा करके और वो उन्हें कॉपी करके 1 minute में अपने ब्लॉग में publish कर देते है तो दोस्तों इसे कभी नहीं करना और अगर आप copyright post send करोगे तो वो कभी भी accept नहीं होगा.

और साथ ही साथ आप blogging में अपना career कभी नहीं बना पाओगे.

5. पुरी research के बाद guest post करना

दोस्तों अगर हम किसी चीज़ के बारे में बिना पता किये जो चाहे वो ही बोलेंगे तो कोई उसे मानेगा नहीं इसी तरह से अगर आप किसी point पर उसकी बिना training के लिखोगे तो वो गलत होगा. इसलिए पूरा पता होने के बाद और पूरी research करने के बाद ही किसी चीज़ के बारे में लिखे ताकि उसके accept होने के chances 100% रहेंगे.

6. Fresh और Keyword Research कर पोस्ट करना

दोस्तों अगर आप ऐसा पोस्ट करोगे जो कई website पर है तो फिर तो वो शायद ही accept होगा लेकिन अगर आप कोई newbie पोस्ट करोगे जो किसि भी website या blog पर नहीं है तो वो जरूर accept होगा.

और अगर आप ऐसा पोस्ट भेजोगे जिसको लोग बहुत ज्यादा search करते हो जो अभी बहुत ही hot या trending चल रहा है तो फिर तो आपका पोस्ट 100% accept होगा

दोस्तों अगर आप इन सभी को follow करोगे तो आपका पोस्ट 200% accept हो जायेगा..

यह पोस्ट Hindiorme के Akshat Jain ने लिखा हैं. अगर आप भी हमारे ब्लॉग पर guest post करना चाहते हैं  तो यहाँ click करे

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 2, 2017 12:23 pm

Akshat jain: Hello freind mera naam Akshat jain he. Me hindiorme.blogspot.com ka admin hu. me ese post likhta hu jo intredting or detailer dono rahte he me use bade tor par publish karna chahta tha iske liye shoutmehindi best he

View Comments (36)

  • Akshat ji, बहुत ही बारीकी से आप ने guest post करने के बारे में बताया है और आप के बताये हुए सभी tips new bloggers को फॉलो करने चाहिए ।

    • Thanxx...
      Rajesh ji aapne post ko padha or comment kiya aap mere or post bhi padh sakte he hindiorme.blogspot.com

  • aap guest post writing kiya hai aur guest post ke bare me very nice. isse posting ke liye achchha information mili.

    • Haa Jasimuddin ji agar aap esi hi or bhi best Detailing Post padhna chahte ho to Shoutmehindi par Bane rahiye

  • गेस्ट पोस्ट के बारे में बहुत अच्छी पोस्ट है

  • Bhut hi badiya tarike se bataya hai aapne.. Ye jankari har is Blogger ho honi chahiye jo guest post karne ka soch raha hai..

    Great share Akshat

  • आपका यह पोस्ट काफी अच्छा है, इसे पढ़कर मुझे भी लगता है की गेस्ट पोस्ट करनी चाहिए लेकिन quality post write करने में टाइम लगेगा जिसका फायदा बाद में मिलता है. थैंक्स

  • Blog par traffic bdhane ke liye guest posting 1 best viklp he,ydi kisi famous blog par hum badhiya guest post likhenge to definitely humari 1 alf pehchan banegi or aapne jo ise likhneke best sujaav diye he vah kabile tarif he isse new blogger ko bahut faayda hoga

    • Aapka iske liye dhanyawaad or agar aap Shoutmehindi par lagatar post banoge to me ummid karta hu ki aap bhi ek time best blogge banoge but ye aapki mehnat par depande karega

1 2
Related Post