एक Affiliate program से जुड़ने के कई तरीके हैं, या तो आप उनका in-house affiliate program यानि की खुद का affiliate program या फिर affiliate marketplace (यहाँ बहुत सारे affiliate programs एक ही platform पर होते हैं) से उदाहरण के तौर पर ImpactRadius, ShareASale, Commission Junction, इत्यादि से जुड़ सकते हैं।
आपके और मेरे जैसे users जो इन affiliate programs से जुड़ते हैं उन्हें एक बात पक्का पता भरोसा होना चाहिये और वो है-
समय पर payments!
Affiliate program से जुड़ना और किसी product को promote करने के लिए बहुत सारे resources और efforts की जरूरत पडती है । इसमें हमेशा एक खतरा होता है कि शायद आपको आपके efforts के लिए पैसे न मिले। इस चीज से बचने के लिए और किसी भी product को promote करने से पहले नीचे दी गयी प्रमुख बातों का जरुर ध्यान रखे:
4 चीज़े जिसका आपको कोई Affiliate program से जूड़ने से पहले ध्यान रखना चाहिए
- Payout Method
मान लीजिये की आप एक product को promote करते हैं और आपने Rs. 5000 कमाए लेकिन वो कमाई आपको नही मिली तो आपको कैसा लगेगा?
ऐसा कई affiliates के साथ हुआ है।
इसका कारण है उस प्रोग्राम में आपके अपने देश के लिए कोई acceptable payout method न होना। इस बात को assure कर ले कि affiliate network और program का आपके देश के लिए कोई acceptable payout method हो।
अगर आपके देश के लिए कोई acceptable payout method नहीं है तो आप affiliate network manager से बात कर सकते हैं या program contact form का उपयोग कर सकते हैं और उसने request कर सकते कि क्या इस मामले में वो आपकी कुछ मदद कर सकते हैं।
निम्न कुछ लोकप्रिय तरीके हैं जिससे आप affiliate marketing से अपने कमाई का भुगतान पा सकते हैं-
- Payoneer
- Paypal (Read: Verified PayPal Account Kaise Banaye Hindi Main )
- Cheque
- Direct bank deposit
2. Minimum Payout
यह सबसे आम और प्रमुख कारण कि कई नये affiliate marketers affiliate marketing छोड़ देते हैं। ज्यादातर affiliate programs का Minimum Payout threshold $50 होता है, यानि जब कम से कम $50 आप कमा लेंगे तब आप वो पैसे निकल सकते हैं। कुछ अपवाद हैं, लेकिन काफी सारे का payout threshold $50 हैं।
अगर आपने अभी तक Minimum Payout जितना नही कमाया है तो आप को pay नही किया जायेगा। कई marketer बहुत मेहनत करते हैं और बहुत सारा पैसा promotions के लिए खर्च भी करते हैं परन्तु वो कमा नही पाते, तब उनको लगता है की उनके साथ धोखा हुआ है।
इसमें marketers की ही गलती है, क्योंकि वे कभी भी affiliate program से जुड़ने से पहले Minimum Payout check नही करते।
इसलिए मैं आपसे request कर रही हूँ कि आप payout threshold जरूर check कर ले।
3 Product/Network की साख और प्रतिष्ठा
अगर आप लोगो की affiliate marketing के बारे में राय जानना चाहेंगे तो आपको कई तरह के जवाब मिलेंगे। इस difference का कारण यह है कि इससे कई लोगों ने करोड़ो कमाए है और कुछ लोगो ने धोखा खाया है। मेरे हिसाब से इसमें affiliate marketer की गलती है। वो किसी भी affiliate network/program से जुड़ने से पहले उसकी reputation check नही करते ।
कई नये और independent affiliate programs बड़े commission के offers देते हैं पर आखिर में ये सिलसिला बिना payments के ख़तम होता है। नये companies/individuals को कुछ खोने का डर नही होता इसलिए उनको ख़राब reviews से कोई फर्क नही पड़ता।
इसलिए अगर आप safely कमाना चाहते हैं तो किसी भी affiliate program से जुड़ने से पहले उसकी reputation जरुर check करे।
मैंने दुनिया भर के कुछ reputed affiliate marketplaces की list बनाई है जहाँ आप बिना डरे अभी apply कर सकते हैं-
- Commission Junction
- ShareASale
- Impact Radius
- ClickBank
- Rakuten
- Amazon Associates
- Affiliate Window (Europe)
- Avangate
- vCommission (India)
- Flipkart Affiliate (India)
- AliExpress Affiliates
- Alibaba Affiliates
- eBay Partner Network
- iTunes Affiliates
4- Cookie Length
Affiliate marketing करने में मुझे बहुत मज़ा आता है क्योंकि यहाँ offers की स्वतंत्रता होती है।
मेरा काम उन तक traffic पहुंचना है और अगर कोई user कई दिन बाद भी मेरे affiliate link के जरिये खरीदता है तो भी मुझे कमीशन मिलेगा।
ये कितना मजेदार है न ?! ये सब संभव है long cookie length की वजह से लेकिन कुछ exceptions भी हैं।
कोइ भी cookie length 30-90 दिन की होती है जब कोई user आपके affiliate link पर click करता है। इन programs की सबसे अच्छी बात ये है की अगर कोई user उसी company की website से कोई दूसरा product खरीदता हैं बजाये उसके जिसको आप promote कर रहे हैं तो भी आपको commission मिलता है।
पर कुछ affiliate programs नये affiliate marketers का फायदा उठाते हैं। वो उनको कुछ offer नही देते जैसे कि
- Standard cookie length (30-60 दिनों का)
- दूसरे products पर commission
इन दो बातो का खास ध्यान रखे जब भी आप किसी भी affiliate program से जुड़ रहे हो। जैसे मैंने पहले भी कहा की कुछ reputed networks इस तरह के काम नही करते और आपको उनसे जुड़ने और कमाने में ऐसी कोई problem नही होगी।
Conclusion
ऐसी और भी चीजे हैं जिसको किसी भी नये affiliate marketer को किसी भी affiliate program से जुड़ने से पहले check चाहिये, पर सबसे महत्वपूर्ण ऊपर लिखी 4 प्रमुख points पर आपका ध्यान जरुर होना चाहिये ताकि आप किसी भी धोखे और जाल में न फंसे, ध्यान रहे कि आपको payment मिले और time पर मिले।
आप इन चार प्रमुख बातो के अलावा और किन बातो का ध्यान रखते हैं ? क्या आपने कभी धोखा खाया है या आपको किसी affiliate company ने cheat किया है? कौन सी ? मुझे comments के जरिये बताये। आपके comments और किसी scammed affiliate company के बारे में आपकी information दूसरे affiliate marketers को future में cheat होने से बचाएगी।
मुझे उम्मीद है आपको ये post पसंद आई होगी। अगर हाँ तो social media में आपके दोस्तों के साथ share करना न भूले।
Subscribe for more such videos
View Comments (26)
Very good information.yadi hum affiliate program se related in jaruri baatoko achche se padh lenge or samaj lenge to hum future me kabhi bhi dokha dhadi ke shikar nahi honge
Sir App Ya Batna Ke Kirpa Karnga Ke App kon Se Template Use Karta Ho
Genesis Framework's Custom Child Theme.
Hi Nice post sir
Thanks for sharing Good work
Hello Harsh Sir Aapko Ye Pata Hai Hinglish Hindi Hi Hai,Phir Aapne Hinglish Me Kyu Nahi Start Kiya,Kyuki Future Me Audience Ke Hisab Se Hinglish Better hai,Kyuki Chating Etc Jaha Hindi Written Ki Bat Aai Waha Hinglish Write Hota hai,Phir Bhi Logo Ko Dar Hai Hinglish Ko Google Ignor Karegi, Isme Aap Apna Opinion Rakhe
hello ravi,
is par hum already ek blog post likh chuke hain. Ye padhe: https://shoutmehindi.com/hindi-hinglish-choice-blogging/
नमस्ते ,
सर मैने आपकी पुरानी पोस्ट पर एक विडियो Editing सॉफ्टवेर का नाम पढ़ा था |लेकिन अब मुझे उसकी जरुरत हैं |मैने आपकी पुरानी पोस्ट को search भी किया लेकिन अब वो पोस्ट मिल नहीं रही हैं |तो क्या आप अब बता सकते हैं,की आप कोनसा Video Editing सॉफ्टवेर Use करते हैं |
Aap camtasia ka istamal kar sakte hain.
Hello sir
मेरा ब्लॉग जॉब पोर्ट है तो क्या मैं बुक्स का affiliated इस्तेमाल करूं या इस लाइन से हट कर इस्तेमाल करूँ ओर ब्लॉग पर कितने ट्रेफिक होने पर इसका फायदा मिलेगा
aap Try kar sakte hain. Dekhiye, alg-alg niche me alg-alg traffic hone par affiliate marketing ke results bhi random hii hote hain. Ho sakta hai ki 1000 visitos me se hii aapko 2 affiliate sales mil jayen ya fir ye bhi ho sakta hai ki 5,000 visistos hone par bhi 2 sales bhi na milen. To ye completely, aapki website par depend karta hai aur traffic par bhi. traffic targated hai ya nhi.
Sir agar meri affiliate link ko kisi ne click kiya but uske mobile me pehele se hi vo app installed ho... Toh uska mobile use direct app par le jaaega aur vo buy karlega vahan se... Toh kya mujhe uska credit milega... For ex. Flipkart or Amazon
Jee nahin fir uska credit aapko nahi milega.
bahut achhi jankari aapne share ki hai dhanyvad
Thanks :)
@Harsh,
.
Hi, Kya Aap mujhe Sub-Directory ke baare me kuch Details ya Ise Explain kar sakte ho.
.
Thanks A Lot For This Information
We'll soon publish something about it :)
sr. mera ek blog h but uske views 100 se 200 hi hote h per day to kya m is se paise kma skta hu
Hello rishu,
affiliate marketing main views ke paise nahi milte hian. jab koi aapke dwara recommended product aapke link ko click karke kharidta hain tab aapko commission milta hain.