हमने अपने पिछले post में ShareASale affiliate MarketPlace के बारे में पढ़ा था. मैं उम्मीद करता हूँ की आपको वह आर्टिकल पसंद आया होगा। आज मैं आपको Commission Junction के बारे में detailed tutorial शेयर करूँगा। Commission Junction Affiliate marketers के लिए एक बहुत ही पापुलर marketplace है.
मैं खुद पिछले 1 साल से commission junction का उपयोग कर रहा हूँ. और मुझे अभी तक इसका बढ़िया result मिला है. हर्ष सर भी commission junction को पिछले 3 सालो से उपयोग कर रहे है.
Commission Junction एक well-reputed company है. जहाँ से आप high-quality affiliate products promote करने के लिए ढूढ़ सकते है. इस tutorial में मैं आपको Commission Junction के बारे में सभी important चीजें जिनकी आपको जरूरत है, उन सभी चीजों को आपके साथ शेयर करूँगा।
Commission Junction Affiliate क्या है?
Commission Junction एक marketplace है, जहाँ आप marketers बहुत सारे products को ढूढ़ कर उनको promote करके पैसे कमाते है. Commission Junction एक global affiliate marketplace है. Commission Junction हमारे और आप जैसे bloggers के लिए best solution है Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए.
Commission Junction की सबसे खास बात ये है की आपको इसको उपयोग करने के लिए किसी exclusive training की जरूरत नहीं पड़ती है. CJ network को कोई भी बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकता है. Commission Junction के द्वारा प्रोडक्ट promote करने के लिए आपको उस पर एक free अकाउंट बनाना होगा।
Commission Junction पर free account बनाने के लिए निचे दिये गये link पर click करें।
Sign up for a free account here.
आप Commission Junction को किस तरह से उपयोग कर सकते है?
एक बार जब आप Commission Junction पर Sign up कर लेंगे उसके बाद आपको बहुत ही जल्दी approval भी मिल जायेगा।किसी भी दुसरे affiliate program की तुलना में Commission Junction आपको जल्दी approval देता है.
Sign up करके के बाद Commission Junction के Dashboard पर जाये, आपको वहाँ पर “get links” का एक option दिखाई देगा। आप उस पर click करके अपना target affiliate program find कर सकते है.
आप निचे के screenshot में देख सकते है की कैसे मैंने अपना target affiliate program ढूढ़ा है. इस तरह से आप अपने ब्लॉग के किसी भी niche के लिए affiliate प्रोडक्ट ढूढ़ सकते है.
Commission Junction आपको Check अथवा direct bank deposit में payment करता है.
Commission Junction की एक चीज़ जो मुझे बहुत अच्छी लगती है की आप इसके द्वारा different niche पर आसानी से product ढूढ़ सकते है. यदि आप एक ऐसे blogger हैं जो different niche के ब्लॉग नहीं run करते है तो आप Commission Junction के द्वारा niche based product pick करके उसको अपने ब्लॉग द्वारा promote करके huge commission पा सकते है.
यदि आप hosting products में interested है तो आप quickly top hosting companies जैसे Hostgator, BlueHost जैसे top hosting के affiliate पर Commission Junction के द्वारा आसानी से apply कर सकते है.
यहाँ पर मैं एक screenshot शेयर कर रहा हूँ जहाँ पर आप various categories के best products affiliate promotion के लिए ढूढ़ सकते है. Commission Junction उपयोग करने का एक फायदा ये भी है की इसका Commission दुसरे affiliate program की तुलना में ज्यादा होता है.
यदि आप Affiliate marketing के द्वारा बढ़िया पैसे कमाना चाहते है तो आज ही Commission Junction पर अपना account create करें। Commission Junction पूरी तरह से free है.
Sign up for Commission Junction
इनको भी पढ़े-
- अपने blog पर affiliate products को कैसे बढ़ावा दे? : Paise Kamaye
- Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें?
- Amazon India Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye?
आप अभी किन किन affiliate program का उपयोग कर रहे है. Comment box में हमे जरुर बताये. यदि आपको ये tutorial पसंद आया हो तो इसको social media पर शेयर करना ना भूले।
Prakash Raj says
bahut hi umda jankari di hai aapne sir, kafi achha laga padhkar aur bahut hi nayi jankari mili iske dwara.
Saddam Husen says
Sukriya Prakash Raj…
Vaibhav says
Commission junction se products ki advertisement Facebook page PR promote kr skte h???
Gurmeet Singh says
aap apne products ke refferal links ko kahin bhi promote kar sakte hai but make sure ki jahan par bhi aap promote karen, jaise ki Facebook Page vgera par, to vo Facebook kii TOS ko voilate na kre.
Mahommad Jamaluddin says
Nice article ! Isi tarah ke ek affiliate program he clickbank ! but jab maine us par signup kiya to sign up detail bharne ke baad ! ye message ata hai
“Thank you for your interest in ClickBank! Unfortunately, we cannot offer you an account at this time. Regrettably, we are unable to make any exceptions at this time”
iska kya matlab hai ? aur signup kyu nahi ho raha hai
Gurmeet Singh says
Shayad unki kuch conditions hain jaise ki minimum traffic aur blog quality jo aapka blog ya website satisfy nahi karte 🙂 To ye message aata hai.
Nizamuddin says
Sir commision junction me blogger ya website hona jaruri he mere pass koi blogger ya website nahi me kya karu please
Gurmeet Singh says
No. Not necessary. But ya usme kuch networks hai, jinko website chahiye hoti hai.