X
    Categories: Technology

UC Browser क्या हैं और यह सबसे बेहतरीन browser क्यों हैं

Web Browser ही एक ऐसा जरिया है जिसको use करके हम World Wide Web या कह लीजिये कि Internet की किसी भी website को access कर सकते हैं और web surfing का आनंद ले सकते हैं.

वैसे तो आजकल बहुत सारे web browsers उपलब्ध हैं जैसे कि Google Chrome, Opera, Firefox आदि, पर हर एक web browser अपने आप में अलग है. अगर हम आज से 10 साल पहले की बात करें तो Microsoft का Internet explorer ही सभी use किया करते थे. लेकिन जैसे-जैसे internet का विकास होता गया, Microsoft अपने web browser को up to date features provide करने में असक्षम रहा.

उसके बाद इसकी जगह दूसरे web browsers ने ली ले. आज की date में हर एक platform पर use होने वाला web browser Google का Google Chrome है. अलग-अलग web browsers का मार्किट शेयर desktop पर नीचे दिखाया गया है.

चलिए, अब हम एक नज़र smartphones के popular web browsers पर भी देते हैं.

Chrome की popularity का राज़ है कि Android का अधिकार Google के पास है और Safari का राज़ है कि iPhone का अधिकार Apple के पास है.

लेकिन जो तीसरे number का web browser है, जोकि है, UC Browser, उसका smartphones के OS  के साथ कुछ लेना देना नहीं है और ये browser अपने दम पर ही सफ़ल हुआ है. आज हम इसी UC browser के features के बारे में बात करेंगे जिनसे कि आप, लाज़वाब web browsing का लुफ्त उठा सकते हैं.

Features जोकि UC Browser को Chrome और Safari से बेहतर बनाता हैं

1. In App Widgets (Cards)

यह UC browser का एक एक बहुत ही बढ़िया feature है. इसमें UC Browser अपने open होने के वक्त, first page पर आपको important जानकारी cards display करवाता है. आप अपनी पसंद से choose कर सकते हैं कि आप किस category की news या important जानकारी अपने UC browser के homepage पर देखने चाहते हैं.

2. Cloud Boost Technology

Cloud Boost Technology एक ऐसी technology है जिससे कि UC browser आपको दुनिया भर की heavy से heavy loading websites की जानकारी को भी कम से कम data में आपको दे सकता है. इसमें UC broswer अपने servers को use करता है आप तक websites का डाटा पहुंचाने के लिए. उनके servers बहुत ही fast होते हैं और आप slow data  connection पर भी internet का लुफ्त उठा सकते हैं.

3. Download Manager

Download manager UC browser का एक बढ़िया part है. इसमें आप अपने UC browser के द्वारा download किये गए सभी documents और files को आसानी से manage कर सकते हैं. यह आपको अन्य important जानकारी जैसे कि आपके phone में मौजूद फ्री space इत्यादि भी बताता है. यह download manager pause/resume जैसे सभी आवश्यक features के साथ आता है.

4. Customisation

अधिकांश browsers आपको customizations  करना ज्यादा allow नहीं करते. यहाँ तक कि आप Google के browser chrome के mobile version को ही ले लीजिये. आप इसमें इतनी customizations नहीं कर पाएंगे जितनी कि आप UC browser में बड़े ही आराम से और बहुत सारे options के साथ कर पाएंगे.

5. Night Mode

Night Mode भी UC browser का एक बहुत ही बढ़िया option है. यह आप तब काम में ले सकते हैं जब आपकी आखों को आराम की आवश्कयता हो या फिर आप काफी अँधेरे में अपने phone पर browser में कुछ पढना चाह रहे हों. यह mode आपके browser में मौजूद सभी रंगों को इस हिसाब से change कर देता है कि आपको कम से कम light में भी पढने में कोई भी परेशानी न हो.

6. Ad Blocker

Ad-Blocker UC broswer में एक addon के तरह होता है जोकि websites पर show होने वाली ads को block कर देता है. अगर हम desktop broswers की बात करें तो अलग-अलग broswers के लिए अलग-अलग ad-blocker extensions मौजूद है. लेकिन mobile web browsers में UC ही उन कुछ चुनिन्दा web broswers में से एक है जो इसे in-built addon के तौर पर offer करता है.

7. Quick Access

जैसे कि desktop web browsers में बहुत से options होते है जिनसे कि आप कुछ चुनिन्दा websites या apps को बहुत जल्दी access कर सकते हैं, उसी प्रकार mobile में UC broswer आपको quick access का option provide कर सकता है जिसमे आप frequently आपके द्वारा visit की जाने वाली sites इत्यादि को save कर सकते हैं और अगली बार बहुत ही fast access कर सकते हैं.

8. Gestures

UC browser बहुत कम ऐसे browsers में से एक है जोकि gestures को allow करता है. आपने बहुत से media players में देखा होगा कि आप volume और brightness जैसे चीज़ों को स्क्रीन पर कुछ fixed gestures बनाकर adjust कर सकते हैं. उसी प्रकार UC browser आपको gestures allow करता है. आप अलग-अलग तरह के gestures को use करके web को surf कर सकते है. जैसे कि pages में आगे जाने और पीछे जाने के gestures को आप use कर सकते हैं. यह आपके user experince को और भी बढ़िया बनता है.

9 Text Only Mode

बहुत से internet users अधिकाँश ऐसी websites को access करके जानकारी जुटाना चाहते है जो उनके कुछ काम आ सके. लेकिन अधिकाँश ऐसी websites पर media बहुत होता है. दूसरे शब्दों में कहूँ तो ऐसी websites का loading time images के कारण बहुत ज्यादा होता है. Text Only mode क्या करता है कि page पर मौजूद जितना भी media डाटा होता है use हटा देता है और आपको सिर्फ textual जानकारी उपलब्ध करवाता है. यह slow internet users के लिए एक बहुत ही बढ़िया feature है.

10. Add-ons और Speed mode

यूसी Browser कई Add-ons को support करता है. Add-ons उन्हें कहा जाता है जिनको आप UC browser में add करेंगे तो आप और भी अधिक features को activate कर सकते हैं. इन्ही addon में शामिल एक बहुत ही popular addon AdBlocker है, जिससे कि आप websites पर show होने वाले ads को हटा कर एक बढ़िया web surfing का लुफ्त उठा सकते हैं. Speed Mode कुछ cloud boost technology से मिलता जुलता है जिससे कि slow internet users आसानी से websites को open कर सकते हैं, कम समय में.


ज़रूर पढ़िए:


तो ये थे UC Browser के कुछ ऐसे features जोकि इसे extreme web browser के लिए अनुकूल बनाते हैं. UC Browser हर एक device के लिए available है. आप इसे किसी भी device के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाके download कर सकते हैं:

इस article को पढने के लिए आपका धन्यवाद, यदि आपको UC browser के features अच्छे लगे हो तो इस article को social media के ज़रिये अपने friends के साथ शेयर ज़रूर कीजिये और comment करना मत भूलिए.

Subscribe for more such videos

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (2)

Related Post