X

UC News App से पैसे कैसे कमायें?

हमने हाल ही में UC browser सबसे बेहतरीन browser क्यों हैं पर आर्टिकल लिखा था. अगर आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़ा तो यहाँ क्लिक करे.

आज इस आर्टिकल में हम UC news app से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं के बारे में बताएँगे।

UC news app writers और bloggers को पैसे कमाने का एक मौका देती है. आप अपने articles को UC News पर publish कर सकते हैं और अपने content को monetize करके पैसे कमा सकते हैं.

तो चलिए, अब हम जानना शुरू करते हैं कि आप अपना content लिख पर उसे UC News app पर publish कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमायें.

UC News App पर Publish कैसे करें?

UC News App पर अपने content को publish करवाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा:

  • UC News Produce पर जाईये.
  • एक नए account के लिए signup कीजिये.
  • आपके account को पहले approve किये जायेगा, इसे 48 घंटे तक का समय लग सकता है.
  • एक बार आपको approval मिल जाए, आपको Dashboard में login करना होगा.
  • Post पर click कीजिये
  • फिर new post पर click कीजिये.
  • अपना article लिखिए, उसका एक बढ़िया सा title दीजिये और एक featured image भी add कीजिये.
  • अपने content को एक बार verify करने के बाद simply Publish के button पर click कीजिये.

ये सब कुछ ऐसा ही है जैसे हम WordPress blog या website केडैशबोर्ड में posts को लिखते और publish करते हैं. इस सम्बन्ध में आप हमारे नीचे दिए गए articles भी पढ़ सकते हैं:

बस इतना ही! फिर आपको बस wait करना होगा जब तक आपके articles approve हो जाएँ. तब तक ये आपके post पर एक Pending mark show करेगा और जब भी आपका post approve हो जायेगा, वो automatically publish भी हो जायेगा.

UC News App से पैसे कैसे कमायें?

एक बार आपका content publish हो जाये, अब आप सोचेंगे कि इस content को monetize करके पैसे कैसे कमायें.

पर इससे पहले कि मैं आपको monetize करने के process के बारे में बताऊँ, कुछ अधिक पैसे कमाने के लिए मेरी तरफ से कुछ tips नीचे दी गयी हैं:

जब भी अपने content को बेचने की बाते आती है तो हमेशा याद रखिये, “Content is the King.”

ऐसा content लिखिए, जोकि आपकी audience के लिए useful हो. एक बार आप कुछ बढ़िया content लिख लें, अब आपको अपने content पर बस clicks चाहिए होंगे.

Reader को आपके content की तरफ आकर्षित करने के लिए, आपको अपने title को इस हद तक बढ़िया और attractive रखना होगा कि कोई भी उस पर click कर दे. इसका अर्थ ये नहीं कि आप clicks के चक्कर में गलत title लिख दे. इसलिए genuine पर attractive title लिखिए.

कभी भी audience को mislead मत कीजिये, गलत featured images के साथ.

Monetize करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये:

  • Reporting Tab पर click कीजिये
  • Income data को select कीजिये
  • फिर AD Monetization पर click कीजिये

बस आपको इतना ही करना है. पर ऐसा करने से पहले नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखें.

  • आपकी revenue उस दिन से count होगी जिस दिन से आपने successfully apply कर दिया होगा.
  • पिछले हफ्ते की gross income हर बुद्धवार को update की जाती है.
  • Balance से अभिप्राय उस amount से होता है जोकि आप उस समय Withdraw कर सकते हैं.
  • आप अपनी income को हर महीने में 26 से 28 तारीक के बीच में ही withdraw कर सकते हैं और इसका कम से कम amount, यानि कि threeshold amount 50 USD होना चाहिए.
  • आप एक महीने में एक बार ही withdraw कर सकते हैं और amount को adjust नहीं कर सकते. सारी income एक ही withdraw में withdraw कर ली जाएगी.
  • एक बार withdraw complete हो जाये, आपको mail या फिर internal message के द्वारा notify कर दिया जायेगा.
  • Balance केवल तभी reduce किया जायेगा जब आपका withdraw complete हो जायेगा.
  • फिलहाल वे पैनल में केवल USD currency ही support करते हैं. आपको withdraw के दौरान local currency में ही amount मिलेगा.

तो यदि आप एक अच्छे writer हैं या फिर एक blogger हैं, UC News आप से पैसे कमाना आज से ही शुरू कीजिये!

हमारे अन्य सम्बंधित articles भी पढ़ें:

यदि आपका इस सम्बन्ध में कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे comments के ज़रिये ज़रूर पूछिए और अधिक से अधिक लोगों के साथ UC News app से पैसे कमाने के इस तरीके को शेयर कीजिये social media के ज़रिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 30, 2019 10:14 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (35)

  • सर मै uc news पर पोस्ट लिखता हू तो अगले दिन लिखा हुआ आता है your post is suspended.
    मै कितनी हि अच्छी पोस्ट लिख रहा हू फिर भी approve नही हो रही है ।

  • google search console me structure data me kuch errors aate hai jaise
    missing update
    missing author
    hatom

    in errors ko mai kaise thik karu kuch samajh me nahi aarha hai

    plz sir koi solution dijiye

    • YH to aate hai jab aapki theme me structures proper nahi hote. Theme change karke try kijiye.

  • Gurmeet ji,
    AAPNE BAHUT HI ACHCHI JANKARI DI HAI ..
    MERA EK PRASHN HAI KI AAP APNE BLOG KE LIYE ESE PHOTO KAHA SE LETE HO ?

    PLEASE REPL...

  • Uc news me pan compulsory hai, kyan uc news mein pan number Dena safe hai. Future mein koi Khatra to nahi hoga.

  • Hello, Harsh & Gurmeet Ji,
    1 July se India Me GST shuru hoga to iska Blogger par kya effect hoga. Kya blogger ko bhi GST ke liye registration karana hoga ya nahi?

    Aap ispar details me post bhi dale aur reply bhi de.

    • hello parihar,

      register karne ke liye pan card zaroori hain. aap apne parents ke naam par register kare.

  • maine apply kiya hai... kitna time lagega approval ke liye...?? yaha par kya adsense ka pub-ID dena padega??

  • मैंने भी UC News पर बहुत से आर्टिकल लिखे है लेकिन अब वो हर एक आर्टिकल को Reject करने के कारण ढूढ़ते है और आर्टिकल Approve भी बहुत समय बाद हो रहा है.

  • अच्छा बताया uc से पैसे कमाने के तरीके ॥ मैं भी जल्द शायद uc से कमाई कार पाउ |

1 2
Related Post