क्या आप यह check करना चाहते हैं की कौन से Twitter users आपको follow back नहीं कर रहे? और क्या आपको पता है की आप अपने सभी non-followers को एक ही click में unfollow कर सकते हैं? तो चलिए इस पोस्ट में कुछ बढ़िया Twitter tools के बारे में जान लेते हैं.
जब आप इस पोस्ट के tittle को पढ़ रहे होंगे तो आपके मन में यह प्रश्न आया होगा की Twitter ही क्यों? केवल 140 character की Tweet लोगों तक पहुँचने में आपकी कैसे हेल्प कर सकती है? यह आपके online blog या फिर business के लिए exposure कैसे gain कर सकती है? बहुत से शुरूआती bloggers Twitter की अद्भुत power को शुरू में realize नहीं कर पाते. Twitter market में आया अब तक का one of the best promotional tool है जिससे आप समाज एक बहुत बड़े हिस्से तक अपनी पहुँच बना सकते हैं और अपने blog के लिए नए followers भी gain कर सकते हैं.
अब अलग-अलग लोग Twitter को अलग-अलग हिसाब से use करते हैं. Twitter की effective usage आगे बहुत सारे factors पर depend करती है, जैसे की hash-tags, retweets, favourites, tweets करने की timings इत्यादि. इस पोस्ट में हम जानेंगे active influencers को follow करने के aspect के बारे में जिससे आप अपने account की authority को बढ़ा सकते हैं और इससे आपको Twitter में एक कदम आगे बढ़ाने में help मिलेगी.
आपकी Twitter पर productivity उन लोगों पर depend करती है जोकि आपको follow करते हैं. वो ऐसे लोग हैं जोकि आपकी Twitter timeline को एक worthy जगह बनाते हैं. तो यह बहुत ज़रूरी है की आप अपनी Twitter profile को समय-समय पर clean करें ताकि उसमे केवल अच्छे लोग ही रह जाएँ और ऐसे में उन लोगों को unfollow करना भी बनता है जोकि आपको follow back नहीं कर रहे.
Manually लोगों की profiles को analyze और check करना एक बढ़िया option है पर अब आप twitter पर बहुत अधिक active होंगे तो आपके लिए हजारों लोगों की profiles को check कर पाना असंभव ही होगा. तो आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे tools को साँझा करना जा रहा हूँ जिनसे आप अपने Twitter account को analyze कर सकते हैं और अपने non-followers को unfollow भी कर सकते हैं. पर इसका मतलब ये नहीं की आप अन्धाधुन ही लोगों को unfollow करी जाएँ.
बहुत से लोग आपको follow back नहीं करेंगे और यह एक fact है. यहाँ पर आपको उन लोगों को unfollow करना होता है जोकि आपके लिए बहुत कम या नामात्र productivity को add करते हैं, और जिनके stuff जो वे share करते हैं, मेरे लिए useless होते हैं. तो ये रही कुछ awesome Twitter tools की लिस्ट.
Non-Followers को UnFollow करने के लिए और Productivity को बढ़ाने के लिए 4 Twitter Tools
Tweepi (tweepi.com)
यह एक बहुत ही popular website है जिससे आप अपने Twitter account को manage कर पाएँगे. एक बार आप login कर लेंगे और अपने Twitter account को authorize कर लेंगे, आपको एक डैशबोर्ड मिलेगा जिसका screenshot भी नीचे दिया गया है.
यहाँ पर आप अपने followers को geeky flush (unfollow) कर सकते हैं या फिर reciprocate (उन users को follow करना जोकि आपको follow कर रहें हैं) कर सकते हैं या फिर general clean-up activities को perform कर सकते हैं जिससे आप unactive Twitter profiles को unfollow कर सकते हैं.
पहली बार में ये tools useless लग सकते हैं, पर जब आप बहुत सारे twitter users को follow कर रहे होंगे, तब हर profile को अपने आप खोलना और authenticity को check करना एक बढ़िया option नहीं होगा. इस tool से आपको हर एक user की quick summary मिल जाएगी और आप जोभी criteria set करते हैं उस हिसाब से सभी users को छांट सकते हैं. इस tool की एक restriction ये है की इस tool से आप unfollow one by one ही कर सकते हैं. यदि इसमें कोई bulk unfollow करने का option होता तो बहुत ही ज्यादा बढ़िया होता.
Manageflitter (manageflitter.com)
Twitter users को unfollow करने के बहुत से कारण हो सकते हैं. कुछ लोग fake followers को unfollow करना चाहते हैं और कुछ लोग उनको unfollow करना चाहते है जो उनको follow back नहीं करते. दूसरे उन लोगों को unfollow करना चाहते हैं जोकि अत्यधिक tweets करते हैं. बहुत सी बार bots होते हैं जोकि एक orignal Twitter profile की तरह अपने आप को दर्शाते हैं और उनका लक्ष्य केवल spamming होता है.
तो इस काम में आपकी help Manageflitter कर सकता है. यह आपकी twitter timeline को clean करने के लिए एक efficient mechanism offer करता है. इस basic filtering के साथ, यह कुछ features जैसे की Power post offer करता है, जोकि आपको tweets को बेस्त५ तिमे५ पर publish करने में help करता है जिससे की आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच पायें. इसके इलावा इससे आप tweets से keywords को ट्रैक कर सकते हैं, और analytics को प्राप्त करके अपने competition को beat कर सकते हैं. वैसे तो ये फ्री है लेकिन आप Pro Version को भी केवल $12 में प्राप्त कर सकते हैं.
CrowdFire (crowdfireapp.com)
पहले इसे JustUnfollow के नाम से जाना जाता था. यह एक ऐसी जगह है जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी. इसका UI बहुत ही ज्यादा बढ़िया है. इसे use करना बहुत ही ज्यादा आसान है, और इसकी बहुत ही बढ़िया navigation आपको आपकी Twitter timeline को clean करने में बहुत ही ज्यादा help करेगी.
मुझे इसका user interface और overall design बहुत बढ़िया लगता है. केवल non-followers को unfollow करने के इलाका, यह आपको बहुत से अधिक options भी provide करता है जैसे कि recent followers/unfollowers को ट्रैक करना, followers को copy करना, keyword को follow करना etc. इन सभी से आप Twitter की एक effective usage कर पाएँगे और एक wider audience तक पहुँच पाएँगे.
Easy Unfollow (easyunfollow.com)
यह एक बहुत ही ज्यादा basic tool है जोकि एक clean UI offer करता है और आपके non-followers को unfollow करने का वादा करता है. यदि आप उन लोगों में से है जोकि बस अपने non-followers को जल्दी से unfollow करना चाहते हैं, और कोई एनी fancy features नहीं चाहते, तो यह tool आपके लिए सबसे अधिक suitable होगा. इसमें कोई ख़ास features को नहीं है लेकिन हमारा primary motive इससे पूरा हो जाता है. एक बार आप इसमें login कर जाते हैं तो आपको कुछ नीचे दिखाए गए screenshot की तरह लिस्ट display होती है.
इसमें कुछ ख़ास functionality तो नहीं है जैसे की हमने ऊपर बताई गयी sites में देखी है, पर यहाँ पर आप followers को non-followers और new users के हिसाब से sort कर सकते हैं. Twitter profile को analyze करना तब आसान हो जाता है जब आप अपने किसी friend के followers या फिर किसी एक particular user के followers को notice करते हैं. जब आप किसी को unfollow करने का decide कर लें, बस unfollow के लिंक पर click कीजिये और आपका काम हो जाएगा.
इसके साथ मैं आपको यह चेतावनी भी दूंगा कि यदि आप बहुत से users को एक साथ unfollow करते हैं तो आपको Twitter बिना टाइम लगाए ban भी कर सकता है. तो जो tools ऊपर बताएं गए हैं, यह आपका काम आसान करने के लिए हैं, पर Twitter की Terms and Conditions की पालना करना आपकी ज़िम्मेदारी है.
ज़रूर पढ़िए:
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on January 30, 2019 7:34 pm
View Comments (7)
आप sharing के लिए Kon sa plugin use krte hai free ho to koi best batana maine share this kr rkha hai Per usse jab facebook per share krte hai to post ka title na dikha kr bas web name hi dikhata hai
Aapke Prashan Ka uttar is video me diya gya hai: https://www.youtube.com/watch?v=9OusopAeo0w
Thanks Gurmeet Ji
Sir,Maine mere old domain ko new domain par forward kiya he,new address par site show honeme kitna vqt lgega or iske baad koi or bhi setting karni pdegi kya? jaise hosting account me yaa search console me
Aapke Prashan Ka uttar is video me diya gya hai: https://www.youtube.com/watch?v=9OusopAeo0w
Nice knowledge share by you, Gurmit ji. I am waiting for you next article.
Nice article bhai aap ne Twitter ke bare me bahut achi or usfull Information share ki hai. aap ka ye article Read kar ke bahut acha laga.