X

WhoisGuard क्या है? – अपने Domain की Private Information को Protect कीजिये

कितनी बार spammers ने आपको परेशान किया है? और आप ये सोचते होंगे कि आखिर इन लोगों को आपकी details कैसे मिल जाती हैं? Internet बहुत बढ़िया तरीके से connected है और Whois search पर आप किसी भी domain को search करके, उसके मालिक की details का पता लगा सकते हैं. यदि आप किसी domain की Whois search करते हैं, तो आप उसके मालिकन का email address, phone number, address और अन्य वह सभी details एक click में ही प्राप्त कर सकते हैं जोकि उसने domain register करते समय fill की होंगी.

Namecheap जैसी domain name services, आपको free में ही Whois Privacy का option signup के दौरान देती हैं, और लोग सोचते रह जातें है कि उनगे ये option चुनना चाहिए या फिर नहीं. Whois का database आपकी सभी private details का record रखता है जोकि आपने registered की होती हैं. एक domain name registrar को domain name holder की इन details को Whois के public database में display करवाना होता है और यह उनके accreditation agreement का एक part होता है.

लेकिन यदि आप Whois के database में अपनी private confidential जानकारी नहीं दिखाना चाहते, तो? तब WhoisGuard काम में आता है. ICANN committee में पिछले 7 सालों से इस बात पर चर्चा हो रही है कि users के personal data को publically display करना चाहिए या फिर नहीं. तो यहाँ पर पता लगता है कि WhoisGuard actually करता क्या है.

चलिए इस चीज़ को breakdown कर देते हैं कि WhoisGuard वास्तव में करता क्या है और फिर आप बाद में ये decide कर सकते हैं कि आपको ये आपके domain के लिए चाहिए या फिर नहीं.

WhoisGuard Privacy क्या है?

WhoisGuard अपने बारे में ये कहतें हैं:

“Everyday domain owner’s information is harvested by spammers from publicly available Whois to send spam. WhoisGuard avoids this issues by placing our information in Whois and provides an option to redirect email and regular mail to the customer’s real address. During the process of transferring the email, we try to avoid obvious junk email and regular mail, thus relieving the customer from junk.”

इसकी हिन्दी translation है:

“हर एक domain owner की जानकारी Whois के public database से हासिल करके spammers के द्वारा spam send करने के उपयोग में ली जाती है. WhoisGuard अपनी खुद की जानकारी Whois में display करवाके इस issue को avoid करता है और एक ऐसा option भी provide करता है जससे कि कोई भी बंदा, यदि वहां दी गयी email पर mail भेजता है तो उसे customer के real address पर redirect भी कर सकता है. Email को transfer करने के इस process में, हम obvious junk email को avoid करने की कोशिश करते हैं, ताकि customer इस junk से बच पाए.”

तो basically, WhoisGuard एक ऐसी service है जोकि आपकी personal information जोकि आपने domain register करते समय भरी थी, उसे Whois के public database में display होने से बचाता है. ये करता क्या है कि अपने खुद का data Whois के public database में डाल देता है और बन्दे की personal details जैसे की phone number, address, email आदि. जिससे की spamming पर रुक लग जाती है. बढ़िया है न?

WhoisGuard आपके domain को कैसे protect करता है?

WhoisGuard का operation बहुत ही सीधा और clear है. वह बस हमारी details की जगह पर Whois में अपनी personal details को भर देते हैं, ताकि कोई भी असली personal details के निशान भी हासिल न कर पाए.

WhoisGuard की एक example नीचे दी गयी है:

WhoisGuard के बिना, regular result:

Registrant: John Doe

Address: 1234 New York Avenue,  New York 10019.

Contact: +818 789 1297

Email: JohnDoe@JohnDoe.com

WhoisGuard के साथ Privacy वाला result:

Registrant: Domain Registrar, LLC

Address: 5786 New York Avenue, New York – 10019

Contact: +800 348 9456

Email: contact@domainregistrar.com

यह आपको एक basic idea दे देगा कि exactly WhoisGuard करता क्या है.

WhoisGuard अपने data को Whois के public database में display कर देता है. उनकी email और contact details. लेकिन जब कोई उनकी email को contact करता है, यह आपके registered email address पर forward कर दी जाती हैं, लेकिन उससे पहले वह spam check करते हैं और अन्य possible threats भी. यह simply आपकी private details को बाहरी दुनिया से बचाता है!

आपका data, phone number और email address केवल तभी reveal होगा, यदि आपके domain registrar को आपके domain name के against कोर्ट order मिलता है कि आपका कोई trademark dispute है.

क्या मुझे WhoisGuard की privacy चाहिए?

यदि आप सभी अपनी privacy की चिंता करते हैं, तो आपके लिए WhoisGuard एक ज़रूरी service है. यदि आप नहीं चाहते कि आपकी private details Whois के database में display हों, तो आप simply WhoisGuard पर जा सकते हैं और इस service को अपने domain name के लिए activate कर सकते हैं. दूसरे शब्दों में, यदि आप लोगों को नहीं बताना चाहते कि आप इस domain name के owner हो, तो आपको WhoisGuard को use करना चाहिए.

WhoisGuard आपकी मदद कैसे करता है?

  • आपकी identity को protect करता है.
  • Spam को ख़तम करता है.

ऊपर बताये गए points को हम already पोस्ट में ऊपर discuss कर चुकें हैं. आप चाहें तो अधिक जानकारी के लिए, इस सम्बन्ध में नीचे दिया गया एक video भी देख सकते हैं:


ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

ज़रूर पढ़िए:

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on May 5, 2018 12:41 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (4)

Related Post