X
    Categories: WordPress

अपने WordPress Blog के Database का Scheduled Backup कैसे करें?

क्या आप एक ऐसे automated system की तालाश कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपनी WordPress website या ब्लॉग के database का backup automatically एक repeating schedule से कर सकें? तो आज का ये आर्टिकल ख़ास तौर पर आपके लिए ही dedicated है.

हम जानते हैं कि हमारी WordPress website का सारा data, database की बदौलत safe रहता है. जब भी हम अपने ब्लॉग में कोई posts इत्यादि लिखते हैं तो वे हमारे database में save हो जाते हैं. जब भी कोई visitor किसी page को access करता है तो php engine data को हमारे MySQL database से fetch करके, सारा page का content visitor को display करता है.

यदि कभी भी हमारे database में कोई भी problem आ जाये या फिर ये corrupt हो जाये, तो इसका अर्थ है कि हम अपना कीमती content और सारा data खो देंगे. इसलिए ये recommended है की यदि आपकी कोई भी साईट है, उसका regular backup ज़रूर लें. ताकि यदि कोई समस्या आ भी जाये तो आपके पास उसका backup होने के कारण, आप सब कुछ पहले जैसा कर सकें.

WordPress में files + database दोनों मिलकर, site के सारे functions को पूरा करते हैं. तो ऐसे में हमें WordPress की files + database दोनों का backup करना चाहिए. लेकिन अक्सर देखा जाता है की ज़्यादातर errors और खतरा database का होता है. तो ऐसे में आप ऐसा कर सकते हैं कि backup दोनों चीज़ों का लें, files का भी और database का भी. लेकिन database का backup ज्यादा frequently लें. यहाँ पर मेरे कहने का अर्थ ये है की यदि आप files का backup हफ्ते में एक बार ले रहें हैं तो database का backup हर रोज़ लें. या फिर यदि files का backup महीने में एक बार ले रहें है तो database का backup हर हफ्ते लें.

WordPress साईट का complete backup (database + files) लेने के लिए हमने पहले भी आपके साथ articles शेयर किये हैं. उनमे से एक आर्टिकल नीचे दिया गया है, जिसे आप ज़रूर पढ़ें:

आज के इस आर्टिकल में हम केवल database के backup की ही बात करेंगे. यदि आप files का backup किसी और तरीके से कर रहें हैं, और चाहते हैं की database का backup schedule के हिसाब से automatically होता रहे, तो आपके लिए ये तरीका बढ़िया है.

WP Database Backup से Repeated Scheduler Backups कैसे करें?

आपको सबसे पहले अपने WordPress blog में WP Database Backup नामक ये plugin install करना होगा. (Plugin Install करना सीखने के लिए, आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं: WordPress plugins को कैसे install करें?)

इस plugin के कुछ बढ़िया features हैं:

  • One-click backup save और restore
  • Backup को local या फिर cloud drives में store करना

इस plugin का user interface self-explanatory है, और आप इसका use करना चंद seconds में ही सीख जायेंगे. Plugin को install और activate करने के बाद आपको इसे use करने के लिए Tools > WP-DB Backup में जाना होगा.

नीचे दिए गए screenshot में मैंने इसके interface को समझाने की कोशिश की है.

आप Create New Database Backup के option पर क्लिक करके, कभी भी instantly backup कर सकते हैं, और जैसे ही आप इस option पर क्लिक करते हैं, तो आपका page loading स्टेट में चले जायेगा और overall webpage unresponsive हो जायेगा. तो आपको इस process के लिए थोरा wait करना होगा अर्थात patience ज़रूरी है.

और जैसे ही backup कम्पलीट होगा, वह इस list में add हो जायेगा और आप चाहें तो उसे download कर सकते हैं और ज़रुरत पड़ने पर restore कर सकते हैं.

Backups को Schedule करना (Automatic Backups)

Backups को automatic समय के हिसाब से करने के लिए, आपको interface के second तब, scheduler में जाना है. इसमें आपको सबसे पहले Auto Backups के option को enable करना है और फिर उसकी frequency define कर देनी है. इसके बाद आपको Save Settings के button पर क्लिक करना है.

जैसा कि आप देख सकते हैं की मैंने ऊपर दिए गए screenshot में define किया है कि यह plugin मेरे WordPress ब्लॉग के database का backup daily करे. इसी प्रकार आप अपने हिसाब से Hourly (हर घंटे), Twice daily(दिन में दो बार), weekly या monthly भी चुन सकते हैं.

ये plugin एक बहुत ही ज्यादा powerful plugin है और आपको अन्य बहुत सारे advanced options भी provide करता है. Settings page में दिए गए सारे options को भी नीचे दिए गए screenshot में समझाया गया है.

इसी प्रकार, यदि आप backups को cloud drives में save करना चाहते हैं तो, Destination वाले page में अपनी अलग-अलग cloud drives को configure कर सकते हैं. Example के लिए, यदि आप चाहते हैं कि आपके backup automtically Google Drive में save हो जाएँ, तो आप Google को configure कर सकते हैं.

आप देख सकते हैं कि Google Drive को इस plugin के साथ connect करने के लिए आपको Google Drive का client id और client secret add करके, उसे save करके, Allow Access के button पर क्लिक करना होगा. और उसके बाद complete allowance के बाद आपके backups जब भी होंगे, आपके Google Drive के किसी folder में save होते रहेंगे, जैसा भी आपने configure किया होगा.

इस plugin का एक pro version भी available है जोकि आपको बहुत से अन्य features provide करता है. लेकिन फ्री version में ही आपको ज़्यादातर features मिल जाते हैं जोकि repeated schedular backups करने के लिए ज़रूरी हैं.

तो मुझे बताईये कि आपको ये plugin कैसा लगा? आप अपनी साईट का complete backup, schedular backups, और database-only backup करने के लिए किस method का और किन-किन plugins का use करते हैं?

ज़रूर पढ़ें:

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on March 19, 2018 2:50 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (16)

    • Nahi. अगर आपको plugin पर किसी प्रकार का संदेह हो, तो कर लीजिये.

  • क्या इस प्लगइन से ब्लॉग की सभी पोस्ट इमेजेज बैकअप के तौर पर सेव होती है या सिर्फ डाटाबेस सेव होता है।
    मुझे अपने ब्लॉग पर वर्डप्रेस अनइंस्टाल करके फिर से नई इंस्टाल करना है।
    और में चाहता हूँ कि सब कुछ वैसे ही चले जैसे अभी चल रहा है। वो कैसे होगा।

  • वाहा सर मान ही गए आपको तो किया easy स्टेप के साथ हमे wordpress का डाटा base बताया है .... कम शब्दों में एक बात बोलो तो आप की साईट और आप हमारे लिए बहुत लकी हो क्यू की हिंदी के मधियम से आप ने हम्हे जो जानकारी दी है वो शायद ही हम कभी हासिल कर पते .... thanks so much sir जी... :)

  • sir mere pass ek sawal tha ki

    jab hum aapki website ka naam"www.shoutmehindi.com" se search karte hain tab hum direct aapki website k home page me enter karte hain. lekin jab kewal website ke naam se "shout me hindi" search karte hain tab google me kuch is tarah dikhai deta h .
    (1) blog (2) blog kaise shuru karein (3) harsh agrawal (4) shouters (5) sampark karein (6) hamare bare me.

    mai bhi apni website ko google me kuch aise hi index karna chahta hun hun to please help kijiye ya link de dijiye ki aap ke kis article ko padh k mai ye solution paa sakta hun.

1 2
Related Post