जब मैंने Blogging शुरू की थी, Blog के Stats सिर्फ इसके लिए थे की मैं यह जान सकूँ कि मैं कितने visitors को प्राप्त कर रहा हूँ, और समय के साथ मुझे यह realize हुआ कि stats, blog के growth की key है. ये matter नहीं करता की चाहे आप के blog के एक दिन के 100 views हो रहे हैं चाहे 100 million, आपको एक stats प्रोग्राम चाहिए होगा, जिससे आप अपने blog के traffic को track और analyse कर सकें.
Google Analytics एक बहुत ही बढ़िया फ्री analytics tool है. मैं Google analytics की details और इसके benefits के बारे में नहीं बताने जा रहा, क्योंकि आप उन्हें इस लिंक से पढ़ सकते हैं. इस tutorial में आप यह जानेंगे कि Google Analytics account कैसे setup करते हैं और आप अपने WordPres ब्लॉग में Google Analytics कैसे add कर सकते हैं.
मैंने इस गाइड को non-technical users के लिए भी simplify किया है, तो आपको Google Analytics और WordPress इंटीग्रेशन के tech-how के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
Google Analytics Account कैसे Setup करें?
चलिए इस Guide को आपके WordPress Blog को Google Analytics के साथ setup करने के साथ शुरू करते हैं.
आप समान process को किसी भी website के लिए repeat कर सकते हैं.
अगर आप इसे अपनी पहली website के लिए कर रहें हैं, आपको Google Analytics के Page पर जाना होगा और अपने Google Account के साथ Login करना होगा.
आप फ्री में एक account create कर सकते हैं.
First Time Setup के लिए आपसे आपकी website की details पूछी जाएँगी और शुरू करने के लिए कुछ personal details भी. अगर आप उनमे से हैं जिनके पास already एक account है, top पर admin tab पर click कीजिये और फिर Select account के button पर click करके Add New Property पर Click कीजिये.
अगले Page पर आपको आपकी website की details को add करना होगा. नीचे एक website का sample screenshot है.
Get Tracking ID पर click कीजिये और आपको आपकी website के लिए Tracking ID वाले Page पर move कर दिया जायेगा.
अभी तक आपने Google Analytics account setup कर लिया और अपनी website के लिए Tracking ID create कर ली. अब tutorial का most interesting हिस्सा शुरू होता है: क्योंकि अब आपको आपकी Tracking ID को आपके blog के साथ inegrate करना होगा. चलिए अगले section पर एक नज़र मार लेते हैं.
Google Analytics को WordPress में Add करने के 3 तरीके:
आपके ब्लॉग पर Google Analytics को add करने के Multiple ways हैं और आप अपनी blogging के level के हिसाब से नीचे दिए गए methods में से कोई एक चुन सकते हैं. मैं अपनी recommendations के हिसाब से निचे अलग-अलग methods list कर रहा हूँ.
पहला Option: Google Tag Manager
Harsh Sir ने Google Analytics को 2013 में use करना शुरू किया और यह तब से उनकी सभी sites के लिए अकेला tag manager बन गया. यह फ्री है और आप इसे उसे करके आप अपने blog के सभी tags एक जगह से manage कर सकते हैं. मैं हर professional और serious blogger के लिए Google Tag Manager recommend करता हूँ. यह setup के लिए hardly 5 minutes लेता है और एक बार आपने इसे setup कर लिया, आपको future में tag management की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं. अपने WordPress blog के लिए Google Tag Manager को Integrate करने का 5 minute tutorial है.
दूसरा Option: अपनी WordPress Theme को use करके
आप में से बहुत से लोग शायद नहीं जानते होंगे की ज्यादातर WordPress themes में header और footer scripts add करने का option होता है. आप इसे अपने Blog पर Google Analytics Code को add करने के लिए use कर सकते हैं. Simply जो tracking कोड आपने पहले step में प्राप्त किया था उसे copy कीजिये और theme settings option में जाईये, add footer script के option को खोलिए और उसमे code को paste कर दीजिये. यह seamlessly काम करेगा और more over आपको simple task के लिए किसी दुसरे plugin पर rely होने की कोई जरूरत नहीं. ऊपर दिया गया screenshot popular Genesis Theme Framework का है.
तीसरा Option: Google Analytics for WordPress Plugin को Use करके
Google Analytics को अपने WordPress blog में add करने के लिए WordPress plugin repo में बहुत से plugin available है, पर Yoast के द्वारा Google Analytics Plugin सबसे बढ़िया है. आपको बस करना क्या है की official repo से Google Analyitcs for WordPress Plugin (plugin का link) को install करना है और configure करना है, जोकि मैंने नीचे explain किया है. एक बार आप Plugin को activate कर लें, आप एक popup को देखेंगे, जो aapko allow or disallow tracking के बारे में पूछेगा, जिसमे मैं “Do not allow Tracking” को prefer करूँगा.
Settings > Google Analytics में Plugin को configure करने के लिए जाईये और click here to authenticate with Google पर click कीजिये या फिर आप Manually Enter the UA Code को भी select कर सकते हैं.
Save Settings पर click कीजिये और आपने succesfully plugin को configure कर लिया है. आप इस plugin के और options को configure करने के लिए Yoast द्वारा इस official guide को भी पढ़ सकते हैं. अगर आप Google Analytics के data को अपने WordPress Dashboard में देखना चाहते हैं, आपके लिए Analytify एक useful plugin है.
ज़रूर पढ़े
अपने ब्लॉग को Google मैं कैसे प्रस्तुत करें
ऊपर के तीनो options में से मैं Google Tag Manager को use करना recommend करूँगा क्योंकि ये Long Run में आपकी Life को simple बना देगा.
मुझे बताईये कि आप अपने blog में Google Analytics को Add करने के लिए कौन सा method use करते हैं और आप इसके इलावा अपने blog के visitors को track करने के लिए और कौनसे stats program उसे करते हैं.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on May 10, 2017 4:55 pm
View Comments (17)
आपने नए ब्लॉगर के लिए काफी बढ़िया पोस्ट लिखा है गुरमीत. ये वास्तव में उन्हें बहुत मदद करने बाला है. हम सभी जानते हैं कि Google Analystics एक ब्लॉगर के लिए कितना महत्वपूर्ण है.
में अपने सभी Projects में Google Analytic Add करने के लिए Google Tag Manager Use करता हूँ क्योकि इसकी Help से सभी तरह के Tags एक ही जगह से Manage किये जा सकते है |
Bhai yeh google tag manager kasie use karte hai
Hey Jitu,
Google tag manager ki madad se aap apne website main bohot aasani se tags add kar sakte hain. isme hum ek detailed post aane wale dino mai likhenege.
bhai aap ki jaankari mere tab kaam aayegi jab main wordpress par jauga.
par bhai mane blogger par blog bana ke google analytics add kiye hua hai blogger ki status aur anaylytis ki status me difference hota hai.
Han, I know difference hota hai. Because dono alag alg factors ko dhekte hue data collect karte hain. :)
Bahut accha likha aapne. Google webmaster tool hum bloggers ke liye Sach me ek achha vikalp hai.
gurmeet Hindi me post likhte samaye Hame kaise keywords use karne chahiye. explain kare.
Aap English keywords hi use kar sakte hain. :)
bhai mere ko 2nd wala option samajh nahi aya.. add footer script kaha par hai..
me kitne din se yeh hi dhund raha thi ki wordpress me analytics kaise add kare so thank u very much
Welcome Prashant rathore :)
Sir maine apne blog ko google analytics se joda hai per isme abhi jab koyi mobile se visit krta h to show nhi hota kewal laptop/pc se visit krta h to hi show hota h mobile se visit k bad b mobile k over view me hmesa zero show karta h aisa kyo pls kuch suggest kriye kya kru.
Helo sir jesa ki aapne apne blog ko newsdog me sumbit kiya to aapki blog post news dog me publish automatic hone lagi ya kuch karna pada ?
Sir jesa ki mene bhi apne blog ko news dog me sumbit kiya lekin mera blog post news dog me publish automatic kyon nahi hota ?
Mujhe news dog me jakar post likhna par raha hai.
Hamare team ke kisi bhi member ne ShoutMeHindi ko newsdog par submit nahi kiya tha. shayad kisi reader ne kiya ho.
bahut achhe se samjhya hai sir web master tool aur google analytics ke bare mein.
sir mera ek saval hai google analytics dashboard activate aur sab code lagane ke bad something is wrong, cheak & debug or authorize the plugins dikha raha hai kya kare sir iske aage jisse yah sahi ho jaye
Aise nahi kuch kaha jaa sakta. aap Google Tag Manager plugin ko use kijiye.
MAIN KITNE TIME SE ISS BARE ME JANNA CHAHTI THI, AUR AAP KE POST ISS BARE ME MERI BAHUT HELP KI SO THANK YOU SO MUCH