नमस्कार, हमने पहले भी अपने blog पर WordPress Yoast SEO plugin के बारे में कई बार बताया है, जोकि WordPress के लिए एक बेहतरीन plugin है जिसे आप complete On page SEO Optimizations के लिए इस्तमाल कर सकते हैं. उससे पहले जिन पाठकों को SEO क्या हैं और इसके क्या फ़ायदे होते है के बारे मे नही पता, वह नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करके SEO के बारे मे पढ़ सकते है:
SEO क्या है? Beginners के लिए Free हिन्दी Guide
अगर आपके लिए Yoast SEO plugin बिलकुल नया है, तो आपको पहले इसे अपने wordpress blog में install करना पड़ेगा और फिर बाद में configure भी करना पड़ेगा.
ये रहा Yoast SEO plugin का official link.
अब बात आती है इसे configure कैसे करें, तो उसके लिए भी हमारे पास एक detailed video guide है, जिसका YouTube link नीचे दिया गया है:
एक बार जब आप Yoast SEO plugin को अच्छी तरह से setup और configure कर ले, तो नीचे दिए गए tutorial को अपने blog के किसी भी blog post की On-Page SEO के लिए उसे कीजिये.
Yoast SEO को कैसे यूज़ करे?
आपको wordpress editor में हर blog post के नीचे एक Yoast SEO का box दिखेगा जिसमे आप सारी चीज़ों मैनेज कर पाएंगे. Example के लिए ShoutMeHindi में एक blog post के नीचे ये कुछ इस तरह display हो रहा है, अभी मैंने कुछ भी नहीं लिखा.
उसके बाद मैंने complete blog post लिख लिया, साथ में सारा कुछ set भी कर दिया, जैसे कि Title add कर दिया, images add कर दी, internal और out bound linking आदि भी कर दी. उसके बाद, मैंने Yoast SEO box मे Title, Meta Description और Focus keyword वाली field में अपना keyword enter कर दिया जिसके लिए मैं इस blog post को रैंक करवाना चाहता हूँ.
फिर यह box कुछ ऐसा हो गया, जैसा कि नीचे दिए गए screenshot में दिखाया गया है:
तो मैंने जो keyword enter किया था, उसके हिसाब से इसने सारे blog post के content को analyze किया और मुझे बताया कि क्या ये SEO के मायने से बढ़िया है. चलिए हम पहले इसके content analysis के factors को एक-एक करके जान लेते हैं.
सबसे पहले एक red dot दिखा रहा है, और कह रहा है कि आप किसी दुसरे page को link कर रहें है जिसका focus keyword वो है जिसे आप रैंक करना चाहते हो. तो वो advice दे रहा है कि आप इसे remove कर दीजिये.
आगे, बढ़ते हैं, यह कह रहा है कि, आपके page पर images का Alt text भी set है, जोकि SEO का एक फैक्टर है, इसलिए ये भी OK है.
उसके बाद सारे orange और dots green ही है, जिसका मतलब तो ये है कि आपने अपने post को बढ़िया on-page SEO optimize किया है. परन्तु आपके case में ऐसा नहीं भी हो सकता, आपको एक-एक करके इसके content analysis को देख के अपने content में improvement करनी पड़ेगी.
इसी तरह ये दुसरे factors को भी बता रहा है, जैसे कि
- Keyword Density
- Meta description
- Number of words
- क्या keyword first paragraph में आ रहा है?
- क्या focus keyword को heading tags में use किया गया है के नहीं?
- क्या आपने ये keyword कभी पहले use किया है के नहीं?
- क्या meta description में keyword है के नहीं?
तो ये आपसे ये सब चीज़े configure करवाएगा और अगर सब बढ़िया होगा तो green dot display करेगा, medium सा होगा तो orange, नहीं तो red. दुसरे शब्दों में अलग-अलग रंग के dots अलग-अलग conditions को indicate करते हैं:
Green – बढ़िया, Orange – ठीक-ठाक, Red – सुधारने की जरूरत है
Yoast SEO plugin का एक और बहुत बढ़िया feature ये है कि इससे आप अपने blog post या page की meta information भी change कर सकते हैं. Yoast SEO meta box में Snippet Preview होगा जो आपको दिखाएगा कि आपका blog post search engine में कैसा display होगा.
आप किसी भी section पर click करके उसे edit कर सकते हैं. जैसे कि meta title, meta description और permalink.
तो इस तरह से आपको Yoast SEO plugins आपके content को on-page optimize बनाने के लिए help कर सकता है. पर ध्यान रखिये ये केवल एक esitmation पर based tool है. Natural चीज़ें तो केवल आप ही पहचान सकते हैं. इसलिए completely इस plugin पर depend न होईये.
अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on May 10, 2016 3:20 pm
View Comments (22)
hello sir aapne bahot badiya information share ki hai sir mera blog worldpress par hai kya aap mera blog dekhkar bataa sakte ho ki usme our kya kya kami hai
very informative post..
kya aap bata sakte hain ki ek hindi post ko yoast plug-in ke sath kaise optimize karein?
The same way as we do in English :)
Very nice article...☺☺
Thanks Vishal ☺☺
thanx,, bahut achhi jankari hai
Bahut acha article h.
Maine es article ki help se apne blog ko seo optimize bnaya h.
Thank you Gurmeet
Bahut acchi article hai. Very nice.
bahut badhiya harsh sir english hi nahi hindi me bhi apke article laajvab h
I've got a lot to learn thanks a lot...
Sir yoast SEO ke liye post or youtube videos tho hai aapke dono dekh chuka hu par.
Ek full video bnaniye yoast SEO errors jo Red ho jaate h ushko green karne ke liye ...
Please sir
will try :)
Sir aapne bahot accha article likha hai lekin mera ek saval hai ki ham hindi keyword kaise research kare?
as of now, hindi me keyword research karne ka koi tool nhi hai. aap default google search suggestions se idea le sakte hain. and Google Keyword planner se bhi.
Mera ek question h . Jab hum english m blog likhte h tho yoast seo plugin sab sahi btata h readability or seo dono green .
Pr hindi blog m dono green kyu ni hota or ishke liye kya kre?
Kyonki Yoast plugin ko hindi samajh nhi aati. Don't worry about it.
Ok sir thank you.
Kya hum Post Title English me or contant hindi me likh skte h. Ranking me koi problem tho ni hogi ?
yes no issues at all. :)
sir meri news potal hindi mai hi hai tho tho uska seo krne krne k liye mai sari detils hindi mey hi fill krtaa hu.
tho any problem ?
Yah no problem.