हिन्दी इतनी अधिक लोगों के द्वारा बोली जाती है और साथ ही इसके dialects भी इतने अधिक है कि हिन्दी में लिखे गए ढेरों novels में से top 10 Hindi novels का चयन करना टेढ़ी खीर के समान है। मैंने कई सारे writers and authors को पढ़ा लेकिन decide करने में बहुत वक्त लगा कि किन्हें top 10 से बाहर रखूं।
फिऱ भी हिन्दी के विकास में लगे विभिन्न लोगों से पूछकर मैं यहां कुछ हिन्दी novels रखने जा रहा हूं। और आशा करता हूं कि जब आप इन्हें पढ़ेगें तो यह आपको पसंद आएगें।
हालाकिं धीरे-धीरे हिन्दी साहित्य लोगों के bookshelves से गायब होता जा रहा है। लेकिन फिर भी आप चाहे young हो या old, हर किसी को life में एक बार इन हिन्दी novels को जरूर पढ़ना चाहिए।
यहां मैं कुछ हिन्दी में ही रचित और कुछ दूसरी भाषाओं से translate की हुई कृतियों को पेश कर रहा हूं।
10 उपन्यास जिनसे आपको प्रेरणा मिलती हैं
1.सन्यासी जिसने अपनी संपति बेच दी
यह Robin Sharma द्वारा मूल रूप से English में लिखी गई The Monk Who Sold His Ferrari का हिन्दी में translation है। यह India की one of the most selling books में से एक है। यह हमें उत्साह और आनन्द से जीने के लिए प्रेरित करती है। इसमें जूलियन मेंटले नाम के वकील के जीवन को दर्शाया गया है। रॊबिन शर्मा ने इसे बड़े ही रोचक तरीके से पेश किया है। इसके अलावा आप रॊबिन शर्मा की
जैसी books भी पढ़ सकते हैं।
2.जीत आपकी- कामयाबी की ओर ले जाने की सीढ़ी
यह शिव खेड़ा द्वारा English में लिखी हुई You Can Win – A step by step tool for top achievers का हिन्दी अनुवाद है। जैसा कि book के नाम से पता चलता है, इसमें कामयाबी पाने के steps दिए गए है। शिव खेड़ा खुद book की शुरूआत में लिखते है कि इस किताब को एक बार में मत पढिए या फिर इसे casual browsing के लिए मत पढिए। इस book का एक Chapter पढिए और जब तक एक समझ ना आ जाए तब तक दूसरे chapter को मत पढ़े। यह वास्तव में एक workbook है जिसे पढते हुए आप चाहे तो life में success पाने के लिए notes भी बना सकते हैं।
योगी कथामृत परमहंस योगानन्द की English में लिखी गई Autobiography of a yogi का हिन्दी अनुवाद है। इस किताब का English version खासतौर पर foriegn countries में लोकप्रिय हुआ था। जिसके बाद इसे हिन्दी में भी translate किया गया और वह भी काफी लोकप्रिय हुआ। एक योगी की life style को जानने के लिए इस किताब को एक बार जरूर पढ़े।
अश्विन सांघी की लोकप्रिय कृति एक a fast-paced thriller है जिसमें historical tale को आज की terms और चीजें use कर लिखा गया है। कहने का मतलब यह है कि कहानी चाहे पुरानी हो लेकिन इसमें संदर्भ आज के दिए गए है। इसलिए कई जगह इसे पढ़ते हुए इसके समकालीन होने का आभास होता है जो reader की expectations और जिज्ञासा को बढ़ा देता है। यह इतने अच्छे से लिखा गया है कि अगर आप Normal reader हो तो भी आप imagine करते हुए कई बार novel में पूरी तरह खो जाते हैं।
दीपक चोपड़ा एक Indian American author और spiritual public speaker है जिन्होंने यह book लिखी है। इसमें उन्होंने life के कुछ unstable reasons बताये है जो हमें थोड़े समय के लिए तो खुशी देते हैं लेकिन फिर गायब हो जाते हैं। खुद के अंदर से ही खुशी ढुढंने के लिए दीपक चोपड़ा इस book में खुद के अनुभव share करते हैं। अगर आपको spirituality motivate करती है तो इस book को जरूर पढे।
डॊ.एपीजे अब्दुल कलाम की लिखी यह book देशभर के युवाओं के ई-मेल और उनके प्रश्नों पर आधारित है। इस book में उन्होंने जवाब अपने अनुभव और लाइफ से मिली सीख के आधार पर लिखे हैं। एक तरह से कहा जाए तो यह book कलाम के जीवन का सार है। इस book के जवाबों में छुपे संदेशों को समझने के लिए इसे गौर से जरुर पढे।
‘स्टे हंग्री स्टे फूलिश’ इस quote को ज्यादातर लोगों ने Steve Jobs से सुना होगा। लेकिन अपनी इसी title की book में रश्मि बंसल 25 IIM Ahmedabad graduates की life story share की है जिन्होंने entrepreneurship की राह चुनी और खुद का अलग मुकान पाया। अगर आप एक entrepreneur है या बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए best book है, इसे जरुर पढ़े।
अर्नेस्ट हेमिंग्वे द्वारा लिखित ‘शस्त्र विदाई’ उनके प्रसिद्ध उपन्यास A Farewell To Arms का Hindi translation है। जिसमें World War-I की मार्मिक कहानी को romantic तरीके से पेश किया है। यह novel इतना famous हुआ था कि बाद में यह bestseller भी बना।
9.रघुवंश
महाकवि कालिदास द्वारा लिखित एक बहुत ही उत्कृष्ट महाकाव्य है। दरअसल इसकी रचना संस्कृत में की गई थी लेकिन हमारा सौभाग्य है कि यह हमें हिन्दी में पढ़ने को मिली। इसमें राजाओं की महानता के साथ ही उनके निकम्मे उत्तराधिकारियों के बारे में भी खुलेपन से वर्णन किया गया है।
10.अग्निपुंज
इसे लिखने में सुधीर विद्यार्थी ने कलम ही तोड़ दी है। आज की young generation में इसकी गूंज कोसों दूर से सुनाई पड़ जाती है। महान क्रांतिकारी आजाद के जीवन की अविस्मरणीय कहानियों को बड़े ही रोचक ढ़ंग से लिखा है। रोश एवं जोश से परिपूर्ण यह कहानी उनके जीवन के पूर्ण दर्शन करा जाती है।
ज़रूर देखे
यह तो हुई final top ten Hindi motivational books की मेरी list. लेकिन फिर भी मेरे ख्याल से कोई भी list final top 10 नहीं हो सकती। क्योंकि हिन्दी language में अच्छी books and novels की इतनी भरमार है कि पढ़ते-पढ़ते उम्र बीत जाएगी, लेकिन novels and books खत्म नहीं होगें। लेकिन फिर भी मैंने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है यह List बनाने का। आप भी अपनी पसंद की Hindi book or novel मेरे साथ comment कर share कर सकते हैं। मुझे आपके comments and feedback का इंतजार रहेगा।
हिन्दी में ShoutMeHindi को आप अब अपने Android smartphone या iPhone पर भी पढ़ सकते हैं। बस Google Play Store या itunes में जाए और वहां से ShoutMeHindi Android app और ShoutMeHindi iOS app download करें।
साथ ही अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। हमारे साथ Facebook, Twitter पर जुड़ें।