SEMRush एक बहुत ही बढ़िया और लोकप्रिय SEO टूल है. यह एक individual ब्लॉगर, agencies या फिर बड़ी SEO companies के सभी SEO सम्बंधित कार्यों को सरल बना देता है. इससे पहले कि मैं आपके साथ SEMRush की ये बेहतरीन deal share करूँ, मैं आपको जल्दी से बता देता हूँ कि SEMRush आपके लिए क्या कर सकता है.
SEMRush एक online SEO टूल है जोकि multiple features जैसे कि Keyword research, backlink checker, site audits आदि provide करता है. हमने पहले भी अपनी एक guide में इसके detailed Review को share किया हुआ है.
SEMRush का graphical interface इसे किसी नयें व्यक्ति के use के लिए भी बहुत आसान बना देता है. इस Awesome टूल के कुछ बेहतरीन features में से एक है, आप किसी भी website को चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि वो particular website Google में किन-किन keywords पर रैंक कर रही है. फिर आप किसी भी एक particular keyword को चुन कर उसके martcies जैसे कि difficulty, realted keywords और AdSense CPC आदि जान सकते हैं.
SEMRush की Discount deal: Guru Account का Exclusive Trial
मेरे blogging के पिछले 10 वर्षों में मैंने केवल कुछ ही ऐसी SEO companies को देखा है जोकि फ्री ट्रायल ऑफर करती हैं. इस ऑफर को use करके आपको मिलता है Guru account का access और वह भी 14 दिनों के लिए, बिलकुल मुफ्त. इस 14 days के ट्रायल की वास्तविक कीमत है $199.5 (Rs.14,000) जोकि अपने आप में एक बड़ी बच्चत है. नीचे इसके बिलिंग page का screenshot दिया गया है:
SEMRush को 14 दिनों तक use करने के बाद आप सोच सकते हैं कि फिर उसके बाद आपको इसे use करना है या फिर नहीं.
SEMRush के Trial के लिए Signup कीजिये
आप किसी भी समय अपने account को upgrade या downgrade कर सकते हैं. इस SEMRush की exclusive deal को प्राप्त करने के लिए, केवल इस deal में दिए गए link पर click कीजिये और आपको सीधा ही SEMRush के Sales page पर redirect कर दिया जायेगा जिसमे coupon code पहले से ही applied होगा. अपनी details को वहां enter कीजिये और आपका account instantly ही activate हो जायेगा.