Infolinks एक ऐसा नाम है जो आपने शायद पहले तब सुना होगा जब आप Internet पर अपने ब्लॉग को monetize करने के बारे में ढूंढ़ रहे होंगे. Harsh सालों से Infolinks को उपयोग करते आ रहें हैं और आज के post में मैं आपको उनके Infolinks के experience के बारे में बताऊंगा और इसका एक review दूंगा.
Harsh ने 2008 में Blogging शुरू की और उन्होंने अपने ब्लॉग पर जो पहला advertising network किया था वो Google AdSense था. उसके बाद उन्होंने दूसरे monetization programs को ढूँढना शुरू किया और Infolinks को खोजा.
उनके मन में पहला प्रशन जो आया, वो था:
क्या मैं Infolinks को Google AdSense के साथ उसे कर सकता हूँ?
बहुत से reviews पढने के बाद उन्होंने अपने blog पर इसे उपयोग करने का निर्णय किया.
Infolinks Review: AdSense के साथ Perfect काम करता है!
एक चीज़ जो आपको Infolinks की अभी से अच्छी लगेगी, वो है इसे setup करना बहुत ही आसान है और एक बार आपने setup कर लिया, आपको फिर ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Infolinks automatically आपके ब्लॉग पर ads को दिखाना शुरू कर देगा और आप अभी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
अब इससे पहले कि आप कूदे, झूमे और sign up करें, आपको यह पता होना चाहिए कि Infolinks से बढ़िया कमाने में आपको थोड़ा समय लगेगा. आपको Google Search Engine Traffic चाहिए होगा और आपको यह भी पक्का करना होगा कि आपका ट्रैफिक U.S. और U.K. जैसी countries से हो ताकि आप Infolinks से high CPM प्राप्त कर सकें.
यहाँ पर Infolinks की payment का proof है:
- Infolinks का minimum payout $50 है और इसके payment methods में Paypal included है.
- Infolinks का control panel थोडा outdated लगता है पर फिर भी अनुभव के हिसाब से यह एक उपलब्ध Best In-Text Advertising Network है.
- Infolinks को एकीकृत करना आसान है और option panel से आप ad का रंग, number और दूसरे विकल्पों को configure कर सकते हैं.
वैसे तो बहुत सारे दुसरे program है जोकि समान लगते हैं और Best Advertising Networks में से होने का दावा करते हैं, पर जब बात payment की आती है, तो बहुत से issues सामने आते हैं.
मैं आपको बता देता हूँ कि Infolinks एक scam paise kamane ki website नहीं है, वह बताये गए Payout Time के अंदर Pay करते हैं. वह अलग-अलग payment options जैसे कि Paypal, Bank Wire Transfer इत्यादि offer करते हैं. Harsh इससे payments recieve करने के लिए Paypal का उपयोग करते हैं.
Infolinks की एक अच्छी बात ये है कि आप इसे अपनी मोजूदा AdSense Ads के साथ run कर सकते हैं और वह भी बिना किसी मुद्दा के.
यहाँ पर नीचे Infolinks की एक Demo video दी गयी है जिससे आप इसका Idea लगा सकते हैं कि यह advertising network कैसे work करते है और आपके ब्लॉग पर किस प्रकार की ads display होंगी.
यहाँ पर Infolinks के द्वारा offer किये जाने वाले Payment Option दिए हुए हैं:
- Bank Wire Transfers – $25 + 2% अपनी local currency में Payment recieve करने के लिए
- PayPal – U.S. residents के लिए $1, और बाकी सब के लिए 2% up to $10
- eCheck – $6 + 2% Currency Conversion के लिए
- Western Union – कम से कम $15
- ACH and Payoneer – कोई fees नहीं.
Infolinks का एक Android App और एक iOS App भी उपलब्ध है और आप उसे अपने mobile से अपनी प्रदर्शन को मॉनिटर करने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
Harsh के अनुभव के अनुसार Infolinks आज की तारीख में उपलब्ध Best text link ad programs में से एक है. हम आने वाले दिनों में अपने ब्लॉग पर ऐसे ही बढ़िया दूसरे advertising programs के बारे में भी आपको बताएँगे.
Infolinks के लिए Signup कीजिये
नीचे comments section को use करके हमें बताएं कि आप अपने ब्लॉग के लिए Infolinks को उसे करते हैं या नहीं और आपका इसके साथ अनुभव कैसे है. जो लोग in-text advertising programs को ढूंढ़ रहें है उनके लिए आपके पास क्या सुझाव हैं?
Compete India Zone says
Very good article and informative. But how many visitors should we need to approve account?
Abhishek says
Bhai ye post bohot acha h ek bat batao bidadvertiser jada better h ya infolinks
Sabina says
Which wordpress plugin is this to display footer ads in mobile?
Sahil kumar says
liken aase ad network tab hi theek rahte hai jab aap ke pass traffic achcha ho.
saddam husen says
Google adsense ke baad agar koi badiya ads network hai to woh infolink hi hai lekin ye baat bhi such hai ki infolink se paisa kamana utna aasan nahi hai kyoki jab aapke blog par badiya traffic hoga tabhi aap infolink se accha paisa kama payege. maine kuch dino tak infolink ko apne hindi blog me use kiya tha lekin mere blog ka traffic badiya naa hone ke karan kuch kamai nahi ho rahi thi uske baad maine infolink ke ads ko remove kar diya. I think Future me mai isko phir se Use karuga..
hari narayan says
Kya US aur UK se traffic ana jaruri hai india ke traffic se paise nahi kamaya ja sakta infolinks se ?
Ravinder says
Infolinks per click pe pay karta hai ya per thousand view pr?
VUJAY PANARA says
Bahot achi jankari batayi hai aap ne mai bhi infolink ko use karna cahta hu apne blog par dusre network k Bajaye infolink acha laga muje
बिजय कुमार साहू says
में बस इतना पूछना चाहता हूँ ! क्या Infolinks हिंदी website support करता है या नहीं !
3 महीने पहले हमने अपनी website पर Infolinks के Ads डालने के लिए उनकी website पर अपने site Add किया था पर उन्होंने यह लिख कर हमें जवाब दिया की Infolinks अभी Hindi भाषा वाली websites support नहीं करता !
हर्ष अग्रवाल says
abhi infolinks bas english aur spanish language ko support karta hai.
Sachin says
Infolinks now support hindi language.
हर्ष अग्रवाल says
Hello Sachin,
Nahi, Infolinks hindi language support nahi karta. yeh abhi English aur Spanish language hi support karta hai.
Shivam Pandey says
आपने बताया नही की क्या मैं Infolinks को Google AdSense के साथ उसे कर सकता हूँ ?
हर्ष अग्रवाल says
haanji, kar sakte hain.
ANOOP VAISH says
bahut ahhi jankari hai lekin hindi blog support nhi krta ye achha nhi hai
alok kumar says
Hi harsh,
Is it now supporting Hindi Language?
हर्ष अग्रवाल says
no, not till now.
Sadhan Dan says
Infolink par sign up kiya tab usne ek code diya usko blogger par kaha paste kare
Gurmeet Singh says
jahan aapko ad show karna hai ya fir template ke end me. tag se pehle.