X

AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और अपनी website पर कैसे लगाएँ?

Google AdSense सबसे बढ़िया Ad Network है.

यदि आपके blog या website पर sufficient ट्रैफिक आता है तो आप Google AdSense की ads को अपनी website पर लगाकर बढ़िया income कर सकते हैं.

यदि आप AdSense के बारे में नहीं जानते, तो इस पोस्ट को पढने से पहले मैं आपको सुझाव देता हूँ कि आपको हमारे नीचे दिए गए posts को पढना चाहिए:

यदि आपने ऊपर दिए गए सभी posts का overview भी किया होगा तो आपको AdSense की अधिकतर चीज़ों के बारे में बढ़िया Idea हो जायेगा. चलिए अब जानते हैं कि AdSense के Ad units को कैसे generate करते हैं और फिर अपनी website या blog पर कैसे लगाते हैं.

AdSense Units को create करने के लिए Step by Step Guide

AdSense units कि create करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये:

  1. सबसे पहले अपने AdSense account में login कीजिये
  2. अब ऊपर दिए गए Tabs में से “My Ads” के tab पर click कीजिये.

3. इस tab में, Left Pane में Ad Units में जाईये, वैसे ये पहले से open होगा.

4. नया Adsense ad unit create करने के लिए “+ New Ad Unit” के बटन पर click कीजिये.

5. उसके बाद आपके सामने नीचे दिए गए screenshot की तरह पेज open हो जायेगा जिसमे आपको कुछ configurations करनी है.

नीचे दिए गए Instructions के हिसाब से configure कर लीजिये:

  • Name field में अपने ad unit को कोई भी नाम दे दीजिये जैसे कि ShoutMeHindi Top Right Unit
  • Showing Drop Down Menu में  जिस प्रकार की ad आप चाहें select कर लीजिये. यदि आपको इन चीज़ों के बारे में अधिक नहीं पता तो केवल Recommended पर ही select रहने दीजिये.
  • उसके बाद Ad का साइज़ भी चुन लीजिये अन्यथा Automatic Responsive चुन लीजिये जो एक ऐसी ad type है जो आपकी website या blog पर जितनी जगह उपलब्ध होगी उस हिसाब से adjust हो जाएगी.
  • Ad type फील्ड में चुनिए कि आप क्या display करवाना चाहते हैं ad में, केवल text ads, केवल visual ads या फिर दोनों. दोनों ही recommended option है.
  • Text Ad Style के option में आप अपनी website के colors के हिसाब से text links ads के लिए customize कर सकते हैं जिससे CTR बढती है.

6. उसके बाद simply “Save and Get Code” के button पर click कीजिये.

ऐसा करने से आपके सामने एक code display होगा. इस code को copy कर लीजिये.

अब जहाँ कहीं भी अपनी website या blog पर आपको ये ad की placement करनी हो, वहां इस code को paste कर दीजिये.

WordPress में Ad Placement का उद्हारण:

मैं आपको यहाँ पर WordPress blog या website के sidebar में ad place करने की example दे रहा हूँ.

जैसा कि अपने blog के sidebar में ad लगाना चाहता हूँ तो सबसे पहले मैं Widgets की settings open करूँगा. उसके लिए WordPress Dashboard में, Appearance > Widgets में click कीजिये.

उसके बाद Sidebar में एक Text Widget ad कीजिये जैसा कि नीचे दिए screenshot में दिखाया गया है.

अब इस widget में अपना AdSense के interface में से copy किया हुआ code paste कर दीजिये.

Widget की settings को Save कर दीजिये और फिर एक-दो घंटे तक आपकी website की उस location पर कहाँ आपने code paste किया होगा, AdSense ads display होने शुरू हो जायेंगे. इससे पहले कि AdSense ads display हो, code place करने के कुछ देर बाद तक उस जगह पर blank space show होगी.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे. और हमारे साथ Facebook, Twitter पर जूड़िए. 

Subscribe for more such videos

This post was last modified on September 3, 2016 2:00 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (38)

  • Gurmeet Sir, Google Adsense के Ads लगाने के लिये Ads का Size कितना निर्धारित करना चाहिये !

    • Rohitash ji अपने blog पर Adsense के Ads लगाने के लिए Ad size कोइ मेजर point नही है आप कोइ भी साइज़ choose कर सकते हो| पर हा आपको ये करना चाहिए|

      1. अगर आप Widgets मै Ad लगाना चाहते हो तो आप 336 x 280 Large Rectangle choose करो या फिर 300 x 600 Large Skyscraper इसको भी choose कर सकते हो
      2. अगर आप post में choose करना चाहते हो तो आप 728 x 90 Leaderboard, 300 x 250 Medium Rectangle और आप LINK Ad भी choose कर सकते हो|

      :)

      • Himanshu ji और Kabir ji धन्यवाद आप दोनो को, उचित जानकारी देने के लिये

  • Mai Jab Bhi AdSense Ke Liye Apply Karta hu To Gar Baar Mujhe -AdSense Neoroply- name Ka Message aata hai aur AdSense approved nahi ho PA raha hai Aisa Kyu ho raha hai aap mujhe bata sakte hai

  • Sir mera name himanshu saini hai maine youtube par adsense aproove karwaya tha aur mere blog par bhi adsense setting save ho gai hai aur mere layout me 3khano me adsense widgets lage hai lekin wo sare khane blank aate hai jisme adsense widgets lage hue hai plese hepl me my email is

  • sir mene ads aga diye he par vo show nhi ho rha he
    mujhe kya krna hoga ......... sir please help me

  • sir, mere blog main jab main adsense ke liye apply karta hu to url koi dusra show hota hai jabki jo url show hota he blog ka usko main already delete kar chuka hu, aur apni new website ka url nahi show ho raha h to main usko kese change karu ....

    help me sir plz........

    • Simply apne AdSense account me naye URL ko submit karke new ad units create kar lijiye. purane wale ko remove kar dijiye. :)

  • गुरमीत में पूछना चाहता हूँ की हमे adsense में कितने adcodes generate करने पड़ेंगे | widget area में adcode तो हर पेज पर डिस्प्ले हो जाएगा | लेकिन हर पोस्ट के ऊपर, बीच में और नीचे जो ads लगानी हैं उसके लिए क्या हर बार adcode generate करना पड़ेगा |

    • nahi mohan, aap bas ek hi ad code generate kare aur usse alag alag jagah lagaye.

1 2 3
Related Post