Adsense एक बहुत बढ़िया माध्यम है पैसे कमाने के लिए लेकिन कई बार अपने देखा होगा की बहुत सारे लोगो की यह शिकायत होती हैं की वो Adsense से महीने में बहुत कम पैसे कमा रहे हैं. मुश्किल से वो दिन के 0 . 1$ से 1$ ही कमा पा रहे हैं.
यहाँ पर मैं आपको यह बता दू की Adsense revenue बस आपके traffic पर ही निर्भर नहीं करता पर बहुत अन्य बातों पर भी करता हैं जैसे की Ad placement, Ad colour, किस country के click हुआ हैं, Adsense optimized WordPress theme etc..
ऐसे कई premium WordPress themes है जो AdSense revenue बढाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
ये themes आपके ads पर higher CTR (Click through rate) पाने के लिए खासतौर से बनाई गयी हैं। ये themes आपके content से ज्यादा से ज्यादा highest paying ads generate करने में मदद करती है।
मैंने आप सबके लिए सबसे अच्छी AdSense WordPress themes इक्कठा की है जो आप तुरंत ही उपयोग कर सकते हैं ।
ये themes strategic ad locations और बहुत सारी subtle optimizations के साथ आती हैं जो आपकी website को ads को बखूबी से प्रदर्शित करने के उपयुक्त बनाती है।
मैं आपको 10 बेहतरीन WordPress themes के बारे में बताने जा रही हूँ जो बड़े ही पेशेवर तरीके से AdSense के लिए optimize की गयी है। आप list को ध्यान से देखे और पता लगाये की कौन सी theme आपके लिए perfect है।
अधिक से अधिक कमाने के लिए सर्वश्रेष्ठ Premium WordPress Adsense Themes
- AdSense Theme by MyThemeShop
ये सबसे नई और सर्वश्रेष्ठ AdSense WordPress theme है जो ads से ज्यादा कमाने के लिए उपयोगी है। ये theme बहुत सारी उन्नत सुविधाओं के साथ आती है जो अपने आप में बहुत अनोखी और निराली है।
Anti-adblocker technique इन सुविधाओं में से एक है जो उन visitors को pop-up दिखाती है जिन्होंने ad-blocker add-on install कर रखा है। अगर वो आपके blog को पढ़ना चाहते हैं तो ये technique user को ad-blocker को disable करने को कहती है। .
Ad-blocker feature को कई तरीको से configure किया जा सकता है मसलन एक post’s content को छिपाकर या flyout का उपयोग कर एक चेतावनी दिखाकर।
ये एक theme 8 खुबसूरत pre-defined layouts के साथ आती है जिसे आप किसी खास niche blog के लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे-
- Tech blog
- Fashion blog
- Food blog
- Sports blog
- Baby blog
- Fitness blog
- News blog
- Online shopping blog
अगर आप theme की मदद से AdSense की कमाई बढ़ाना चाहते हैं जो ये WordPress theme AdSense bloggers के लिए सर्वेश्रेष्ठ है।
- Truemag: AD & AdSense Optimized Magazine
Truemag एक उत्कृष्ट WordPress theme हैं, जो खास monetization को ध्यान में रख कर बनाई गयी है। विभिन्न advertisement areas अलग अलग strategic hotspots पर है जो website design के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं।
Front page पर sidebar है और साथ ही blog posts में कई ad locations है, जहाँ आप अपने ads लगा सकते हैं।
AdSense ad units जो website में built-in हैं, पूरी तरह से responsive हैं। इसका मतलब है की आपके ads सभी devices में दिखेंगे। ये retina ready theme WooCommerce integration के साथ आती हैं जिससे आप आसानी से आप अपनी website पर online shop integrate कर सकते हैं। आप theme’s options section की मदद से custom layout, color skins, font icons, और अनगिनत sidebars चुन सकते हैं।
- IsleMag Free WordPress Theme
IsleMag एक मशहूर free WordPress theme है जो blogger के लिए AdSense को monetize करना आसान बना देती है।
ये theme करीबन 3000+बार download की जा चुकी है और ये AdSense friendly magazine WordPress theme के रूप में भी मशहूर है।
Responsive design होने की वजह से आप mobile और tablet traffic का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते है,पर मैं आपको सलाह दूंगी कि आप responsive AdSense ad units को इस्तेमाल करे ताकि आप अपनी AdSense earnings को ज्यादा बड़ा सके।
अगर आप एक खास पोस्ट को अपने homepage पर highlight करना चाहते हैं तो in-built Carousel Slider का उपयोग करे।
इस theme के विषय में मुझे जो बात सबसे ज्यादा पसंद है वो ये है की वो कई बार updated होती है जिसकी वजह से वो WordPress के latest version के अनुकूल है।
अगर आप एक free magazine style AdSense WordPress theme ढूंढ रहे हैं तो IsleMag एक सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन विकल्प है।
- Grimag: AD Optimized Magazine
Grimag editors और publishers के लिए श्रेष्ठ WordPress magazine theme है।
Theme developer’s ने Grimag को अधिकतम monetization output के लिए optimize किया हैं। उपलब्ध advertisement locations को overall design के हिसाब से strategic positions दी गयी है। इस theme का उपयोग करके आप अपने आकर्षक ads दिखा सकते हैं और अपने content से बहुत मुनाफा कमा सकते हैं।
इस theme का सबसे दिलचस्प feature हैं उसका fixed sidebar. आप sidebar मे बड़ी ही आसानी से site-wide advertisements को display कर सकते हैं। Theme के responsive layout पर आप भरोसा कर सकते हैं, यह आपकी website को सभी screen size पर अच्छा दिखाएगा।
ये retina-ready WordPress theme दूसरी supported भाषाओ में भी translate हो सकती है।
Grimag theme की कीमत है मात्र $48
- TruePixel
TruePixel एक और आकर्षक WordPress theme जिसमें front page, single posts, और pages पर multiple ad locations जैसे Features हैं।
इस theme के AdSense के लिए पूरी तरह से optimize होने की वजह से आपको visitors से अच्छा CTR and CPC मिल सकता है।
TruePixel की चमकदार design news, magazine, और entertainment websites के लिए उपयुक है।
इस responsive theme में एक बड़ा “featured” section है जिसका उपयोग आप popular या recent posts दिखाने के लिए कर सकते हो। ये speed-optimized theme आपके pages को तेजी से load करेगी जिससे आपके search engine ranking बेहतर होगी और एक अच्छा user experience भी देगी।
TruePixel theme मात्र $45 में आपकी हो सकती है।
- NewsOnline
NewsOnline theme एक responsive theme है जिसका एक अनूठा style है।
इसका अद्भुत design अपने आप ही visitors को आकर्षित करता है. अगर आप अपनी website पर बहुत सारा content दिखाना चाहते है और उससे बहुत सारा धन कमाना चाहते हैं तो ये theme आपके लिए उपयुक है।
NewsOnline में चतुराई से ad spaces बनाई गयी है जिससे आपके visitors distract भी नही होंगे और आप अच्छा कमाएंगे भी। इस SEO-optimized theme में parallax effects, an off-canvas mobile menu, social media buttons और बहुत सारे shortcodes भी है.
NewsOnline theme आपकी हो सकती है मात्र $45 में।
- GoMedia
अगर आप news, magazine, या blog theme जिसमें special ad locations हो ढूंढ रहे हैं तो, GoMedia आपके लिए उत्तम है।
Home page पर चार ad locations. आप इनमें से कोई भी disable कर सकते है या चाहे तो website पर कही भी नया ad location बना सकते हैं।
इसमें advanced control panel है जिससे आप website की सभी settings एक ही जगह से कर सकते है। इस theme package के साथ कई custom widgets भी आते है जैसे की Twitter and Flickr। आप custom page templates से full width, archive और दूसरे pages चुन सकते हैं।
GoMedia theme की कीमत है मात्र $49।
- Nominal
अगर आपको अपने अगले blog site के लिए एक simple WordPress theme चाहिये जिसमें थोड़े से advertisements आप दिखा सके तो आपको सभी विकल्पों में सबसे ऊपर Nominal WordPress theme को रखना चाहिये।
इसके default layout में शामिल है HTML और image banner जो menu के नीचे सीधी तरफ और right sidebar के ऊपर होगा। अगर आपके पास आपके blog के लिए sponsors हैं तो आप उनको sidebar में आसानी से दिखा सकते है।
इसके default ads के अलावा आप विभिन्न जगहों पर ads दिखाने के लिए custom widgets का इस्तेमाल कर सकते है वो भी theme code को छेड़े बिना। ये SEO-friendly theme आपके सभी pages को कम समय मे load करने के लिए भी optimized है।
Nominal theme सिर्फ $45 में आपकी हो सकती है।
- DizzyMag: Ad & Review Optimized – AdSense Ready
DizzyMag WordPress के लिए एक बेहतरीन AdSense-ready magazine, news या blog theme हैं जिसमें site के home page पर ऊपर बड़े advertisement location और दो और ad locations हैं।
Responsive ad units और strategic hot spots आपके monetization प्रयासों को अधिकतम करने में मदद करेगे।
DizzyMag में full-featured review और ratings system भी है। इस feature की मदद से आप अपने पसंदीदा products और services के बारे में गहराई से समीक्षा publish कर सकते है। ये theme WooCommerce को support करती है जिस वजह से आप अपनी website पर online shop भी शामिल कर सकते है।
DizzyMag theme की कीमत है सिर्फ $58।
- Goliath: Ads Optimized News & Reviews Magazine
Goliath एक responsive ad-optimized WordPress theme है जो magazine WordPress sites बनाने के लिए उपयोगी है। इसके integrated control panel की मदद से आप home page पर Google AdSense और दूसरे ads को तीन dedicated locations पर दिखा सकते है। इसमें Revolution Slider और Visual Composer है जिससे आप visitors के लिए बड़ी ही आसानी से मनमोहक layouts बना सकते है।
इस theme package मे शामिल है rating system, summary features और enhanced review display options।
इस multi-lingual theme में WooCommerce and bbPress support भी है। इस theme package में PSD files भी शामिल है जिससे आप अपनी website के look को आसानी से customize कर सकते हैं।
आपको Goliath theme मिल सकती है सिर्फ $58 में।
कौन सी AdSense WordPress theme आपके लिए सही है?
अब आप WordPress के लिए कई AdSense optimized themes की बारे में जान गये है, आपको कौन सी theme पसंद आयी? क्या आप कोई theme अपनी अगली website के लिए इस्तेमाल करने वाले है?
आप अपना फैसला और विचार comments देकर मुझ तक पहुंचा सकते हैं। आपकी टिप्पणियों का इंतज़ार रहेगा।
अंत में मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूँ अगर मुझसे कोई बहुत अच्छी AdSense optimized theme छूट गयी है, तो आप comment कर के मुझे बता सकते है।
List पसंद आयी? अगर हाँ तो अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter और Google Plus पर जरुर Share कीजीये।
Subscribe for more such videos
This post was last modified on March 11, 2017 4:21 pm
View Comments (39)
ये $ 58और $ 48 कीमत लिखी है ये रुपय में है या डालर में क्रपया बतलाए एसे ही ब्लाग प्रीमियम की कीमत भी ऐसी ही लिखी रहती है
ye dollar mai hain.
Harsh ji Shoutme load english waali theme konsi hai... yeh mujhe bahoot pasand hai.
kaise aur kitne me milegi.
Vo Ek Customized Genesis Theme hai. Aaapko exactly same theme to nahi mil sakti. aap Koi Bhi Genesis theme chun sakte hain.
Harsh sir,
Shout me hindi ka Home page bahut achha design kiya hai .
Looking Very nice.
Thank Ravi
Sir apke blog jaisa comment box banana hai mijhe apne blog me kaise banay. Mera blog blogger par hai.
Blogger ki functionalities kafi limited hai. We can't make a comment box exactly like SHoutMeHindi in Blogger platform.
Very helpful post newbie blogger ke liye
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति आप ने 10 बेस्ट themse के बारे में अच्छी जानकारी दी है ये पोस्ट मुझे ब्लॉगिंग लाइफ में उपयोगी होगी
Wonderful themes.
ममता बालानी जी, आपकी पोस्ट बहुत ही बढ़िया है. अआपने अच्छी themes के बारे में जानकारी दी है. कृपया आप मेरी वेबसाइट के बारे में भी अपनी राय दें.
क्या आप CPC बढ़ाने के बारे में कुछ बता सकते है। मेरे ब्लॉग पर clicks तो आ जाते है,लेकिन avg cpc 0.02dollar है..... जोकि शायद काफी कम है,Ad placement और size सब कुछ try करके देख चुका है। अगर यह हिंदी ब्लॉग्स पर लगभग इतनी ही है तब भी बता दीजिए। धन्यवाद।
CPC basically country और niche पर depend करती है. Indian traffic के लिए इतनी ही CPC मिलती है. फिलहाल इसका कोई हल नहीं हैं.
नमस्ते,
सर मुझे अपनी वेबसाइट पर लिखते हुए लगभग 3 महीने हो गये हैं और मैं अब तक 160 से भी ज्यादा स्टोरीज अपने ब्लॉग में पोस्ट कर चूका हूँ. सर मैं जानना चाहता हूँ Google Adsense के लिए application करना मेरे लिए कब ठीक रहेगा हालाँकि मैंने google के सारे दिशानिर्देश पढ़ रखे हैं पर मैं जल्दबाजी में आकर कोई गलत कदम उठाना नहीं चाहता हूँ और इसलिए shoutmehindi इसके लिए best ब्लॉगिंग कम्युनिटी समझता हूँ,
प्लीज् थोडा जल्दी जवाब दें
regard's
Rajdeep Raghuwanshi
Hello Rajdeep,
Main aapko 3 month aur rukne ki advice dunga. aap uske baad adsense ke liye apply karna.
धन्यवाद सर,
एक और , मैं अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक क्यूँ नहीं बड़ा पा रहा हूँ जबकि मैं long tail keywords use कर रहा हूँ , कंटेंट quality भी ठीक . रोज़ सिर्फ़ 100 -150 तक ही visiter वेबसाइट पर आ रहे हैं . Koi website analysis tool बताये जो कि मुझे ये बता सके की मैं इस फला चीज़ wrong कर रहा हैं . perfect analysist tool बताइए .
Try SEMRush and Google Adwords Keyword Planner.
sir my question mene ajj website banai adsense se kitne din me approval milega mujhe
Aap pehle apne blog par kam se kam 20-30 posts publish kijye. 1 Mahine ke baad apply kijiye.