Internet की रहस्यमय दौलत, Bitcoin पिछले 8 वर्षों में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और अभी भी cyrptocurrencies का राजा है.
चाहे कुछ लोग bitcoin को investmenet के तौर पर या फिर daily transactions करने के लिए use कर रहें हो, फिर भी अभी बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक bitcoin को अपनाया नहीं है और न ही आगे इसे अपनाने का कोई plan है.
इन लोगों ने अभी cryptocurrencies की शक्ति को देखना है!
Bitcoins के बारे में 9 Interesting Facts जो सबको जानने चाहिए
ज्यादा लोग bitcoin use नहीं करते, क्योंकि उन्हें वास्तव में इसके बारे में कुछ ज्यादा पता ही नहीं होता है. हमने ShoutMeHindi पर bitcoin और दूसरी cryptocurrencies के बारे में बहुत से आर्टिकल लिख कर सभी को जागरूक करने की कोशिश की है और इसी परम्परा को जारी रखते हुए, आज का article आपको इसके बारे में कुछ ऐसी बातें बतायेगा जो bitcoin के प्रति आपकी सोच को बदल देंगी.
ये रहे 9 ऐसे facts जोकि bitcoin के बारे में आपको जानने चाहिए.
Bitcoin की पहली खरीद एक pizaa के लिए थी.
क्या आपको पता है की May 22 को Bitcoin Pizza day के नाम से क्यों जाना जाता है?
जब शुरुआत में bitcoins mine किये जाते थे, तो ये virtually worthless थे क्योंकि इनकी कीमत बीएस कुछ ही cents की थी.
पर ये केवल 2010 में ही था, जब किसी ने bitcoin को ऐसी चीज़ के लिए बेचा.
सात साल पहले, अगर किसी ने bitcoin लेकर pizza दे दिया था तो ये एक बड़ी बात थी क्योंकि उस same bitcoins को goods और services के लिए कोई भी retailer accept नहीं करता था.
22 May 2010 को दो Papa John’s Pizzas को 10,000 bitcoins के बदले में exchange किया गया था.
उस समय 10,000 BTC की कीमत केवल $41 थी. इस आर्टिकल में लिखते समय, 10,000 BTC की कीमत लग-भग, 1,67,71,29,000.00 रूपये हैं.
Bitcoin का invenetor एक mystery है
हाँ ये बिलकुल सच है! Bitcoin किसने बनाया, इसके बारे में कोई नहीं जानता.
जब से bitcoin 2009 में हकीकत में आया है, कुछ धारणाएं बनी हैं की आखिर bitcoin का बाप है कौन!
Bitcoin का whitepaper लोगों के लिए खुला एक pseudonym के साथ, जो है, Satoshi Nakamoto. ये “Satoshi” नाम की identity अभी भी एक mystery है, जिसे solve किया जाना अभी बाकि है.
इसके बावजूद एक Craig Wright, Australian entrepreneur ने 2016 में ये दावा किया की वेह bitcoin का inventor है. फिर बाद में पता लगा की ये बस एक scammer था. उसने और उसके साथी, ने bitcoin का एक forked version, Bitcoin Cash बनाया जिसने बहुत से लोगों की मेहनत की कमाई को लूटा. उसने इस पैसे से एक Limbo भी खरीदी:
कुछ लोग ये भी suggest करते हैं कि Samsung, Toshiba, Nakamichi, और Motorola ने मिलकर bitcoin को बनाया था.
- “Satoshi Nakamoto”:
- Samsung and Toshiba —- Satoshi
- Nakamichi and Motorola —- Nakamoto
इस चीज़ के कारण bitcoin को काफी negative comments मिलें लेकिन फिर भी ये सब चीज़ें इसे बढ़ने से न रोक पायीं.
क्योंकि bitcoin का मकसद एक decentralized exchange money बने रहने का है और ये बात इस platform को healthy बनाती है.
Bitcoin Untraceable है और Bitcoin NOT untraceable है.
जब हम bitcoin transactions की बात करते हैं, आपका नाम और identity किसी भी form में use नहीं होते हैं. केवल आपका public address ही available होता है.
पर….
Bitcoin की blockchain permanent ledger है जोकि transparent है. यदि किसी को आपका bitcoin address पता है, तो वे ये देख सकते हैं की आपके पास कितने bitcoins हैं और आपने कौन-कौन सी transactions की हैं.
इसकी मदद से FBI ने Silk Road के owner को पकड़ा था.
यदि Bitcoin के users अपने public address या फिर IP को hide करना चाहते हैं तो वे Bitmixer.io या फिर एक VPN use करके ऐसा कर सकते हैं.
यदि आप अपने bitcois की Private Key खो देतें हैं, आप अपने bitcoins भी खो देते हैं
James Howells जोकि एक IT sector का व्यक्ति था, उसने इसी कारण से अपने 7,500 bitcois को November 2013 में खो दिया था.
जब वो अपने घर पर अपनी desk को साफ़ कर रहा था, उसने उस hard disk को फैंक दिया जिसमे उन सभी bitcoins की private keys थी जोकि उसने 2010 में mine किये थे.
उसने बहुत खोजा, लेकिन उसको उसकी hard disk नहीं मिली.
आज की date में, 7500 BTC की value, 1,26,10,97,000.00 है.
उसकी private के के बिना, उसके funds खो गएँ हैं, हमेशा के लिए और उन्हें अब कोई भी use नहीं कर सकता है.
अभी तक ये पता लग पाया है की दुनिया में लगभग सभी bitcoins के 25% bitcoins, हमेशा के लिए, खो गए हैं.
Bitcoins पेड़ों पर नहीं उगते
पैसे की तरह ही bitcoins भी पेड़ों पर नहीं उगते.
पर पारम्परिक paper money की तरह, आप इसे touch, feel या प्रिंट नहीं कर सकते.
Bitcoins block-chain network पर mine किये जातें हैं, और ये existence में तब आतें है जब एक miner successfully एक bitcoin को mine कर लेता है.
इस समय, bitcoin की mining power दुनिया के Top 5 supercomputers की combined power से भी 300 गुना ज्यादा है.
ज्यादा से ज्यादा 21 million bitcoins ही हो सकते हैं.
Bitcoin की supply finite है.
ज्यादा से ज्यादा दुनिया में कभी भी, 21 million bitcoins ही होंगे.
अभी तक, 16.3 bitcoins को mine किया जा चुका है, और अब ये trade हो रहें हैं. 2140 में आखरी bitcoin को mine किया जायेगा. उसके बाद, नयें bitcoins mine नहीं किये जा सकते.
आप bitcoin से बहुत कुछ खरीद सकते हैं.
लोग हमेशा पूछते हैं की आप bitcoins से क्या खरीद सकते हैं.
पर असल में प्रश्न ये होना चाहिए:
- आप bitcoin से क्यों नहीं खरीद सकते?
Bitcoin के द्वारा नीचे दिए गए goods आप अभी खरीद सकते हैं:
- Coffee at Starbucks
- Funeral items in the US
- Space travel with Virgin Galatic
- Order food with Bitcoin
- E-commerce with Purse.io
- Book a flight for BTC
- Buy a Tesla Car
यदि आप जानना चाहतें है की आप bitcoin को और कौन-कौन सी जगह पर खर्च कर सकते हैं, तो Coinsutra, जोकि हमारे network का ही एक ब्लॉग है, उसपर ये guide पढ़िए.
2008 से bitcoin profit बनाने के का एक बढ़िया तरीका बना हुआ है.
Year (वर्ष) | वर्ष के शुरुआत में कीमत | वर्ष के अंत में कीमत | % में growth |
2010 | $0.0015 | $0.31 | 20566% |
2011 | $0.31 | $6.18 | 1893.5% |
2012 | $6.18 | $13.44 | 117.5% |
2013 | $13.44 | $751 | 5487.8% |
2015 | $285 | $435.7 | -52.8% |
2016 | $435.7 | $952.5 | 118.5% |
2017 | $952.5 | $2586 (To date) | 171.57% |
हाँ एक वर्ष इसका price कम भी हुआ था, जिसमे investors का 60% के करीब पैसा loss हुआ था. ऐसा मन जाता है की ऐसा MtGox के 2014 में हैक हो जाने की वजह से हुआ था. इसके बाद इसा price $751 से $285 हो गया था.
इसके इलावा बाकि सभी वर्षों में bitcoin का price बढ़ता ही गया है.
Bitcoins को ban नहीं किया जा सकता
Bitcoin के nature के कारण इसे ban करने की चर्चा कई बार हो चुकी है. इसका कारण ये है की ये पारम्परिक बैंकिंग system के दायरे से बाहर है.
फिर भी इसका fundamental डिजाईन कुछ इस तरह का है, की इसे regulate किया जा सकता है, लेकिन ban नहीं किया जा सकता. जब तक आपके पास एक internet connection है और एक bitcoin wallet है, आप Bitcoin के साथ enage रह सकते हैं.
बहुत सी countries जैसे कि Bangladesh, Bolivia, Thailand, और Vietnam आदि ने इसपर ban लगाने की कोशिश की थी. लेकिन बहुत सी countries हैं, जैसे कि Australia, Russia, Japan, और Venezuela जिन्होंने इसे एक legal tender मानते हुए regulate किया है.
फिर भी कुछ countries जैसे की India और USA जोकि cryptocurrencies के बारे में अपनी offical policy के बारे में unclear हैं.
फिर भी bitcoin को दूर नहीं किया जा सकता. ये इसकी असली सुन्दरता है.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Bitcoin के विषय पर हमारे अन्य articles भी ज़रूर पढ़ें:
- Bitcoin Wallet: Beginners के लिए एक Complete Guide
- Android के लिए Best Bitcoin Wallets [2018 की Edition]
- Bitcoin Paper Wallet कैसे बनायें और bitcoins कैसे खर्चें?
- India में Bitcoins को cash से कैसे खरीदें [Tested methods]
- Bitcoins को Debit/Credit Card से खरीदने के लिए websites
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
View Comments (10)
Badi hairani hoti hai bitcoin ki success par !
Dhanyavad aapka is post ke liye, bohat kuch janne ko mila Bitcoin ke baare me.
badiya bhai dhanyawad btane ke liye thanks
Very good this artical .
बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा है ये artical .
BITCOIN OR ISKA KYA PAST RAHA HAI ISKE BAARE ME BAHUT SAARE VIDEO OR POST DKEHI LEKIN SHOUTMEHINDI ME POORI DETAILS KE SAATH PADHNE KO MILA
THANKYOU SIR!
bro main guest post kha send karu ? bro maine 700 word ka ek article likha hai aap ke blog ke liye jise main kha send karu mujhe kusj samja nhi aa rha hai and maine wordpress plugin ke bare me article likha hai ( wordpress me image ko compress karne ke liye 5 best plugins ) mujhe asha hai ye article aap k jarur pasand ayega
Email guest post at shallu@shoutmeloud.com
And please be patient. It could take us time to send you a reply.
Bahut Hi Badhiya Jankari Share Ki hai Sir Aapne
Interesting Fect
sir aapne bahut achhi knowledge share ki hai bitcoin k regarding bitcoin ko magic money Kaha jata hai, aur aisa hai bhi. kyoki iski circulating supply (16,992,675 bitcoin)
maximum supply (21,000,000 bitcoin)
aur sabse important baat ye hai ki ye blockchain based technology hai jo world ki top 5 technology me se ek hai
so bitcoin k relevant updates dene k Liye apka thanks