Bitcoin धीरे-धीरे mainstream बन रहा है, पर अभी भी तुरंत bitcoin खरीदने बहुतों के लिए एक रुकावट है.
बहुत से bitcoins exchanges बहुत से payment options accept करते हैं पर debit/credit card accept नहीं करते.
फिर भी बहुत से Bitcoin exchanges ज़रूर है जिन्होंने bitcoins के बदले में debit और credit card के रूप में payment को accept करना शुरू कर दिया है.
यहाँ पर कुछ popular और legit bitcoin websites दी गयी हैं जहाँ से आप bitcoins को debit और credit card के रूप में खरीद सकते हैं. ये सभी websites मैंने test की हुयी हैं.
यदि आप credit card को use करते हैं तो इनमे से अधिकतर sites, आपके credit card की cash limit को use करती है, तो इसलिए आपको अपने बैंक से ये पता करना होगा कि आपके card कि cash limit कितनी है.
तो फिर बिना किसी देर के, ये रही list:
Credit और Debit Card से bitcoins को खरीदने के लिए websites की list
Cex.io
मैंने इस website से bitcoins को खरीदने के लिए अपना travel card (prepaid USD Card) use किया है और ये बहुत बढ़िया काम करता है.
जब आपके पास आपका एक verified account होता है, आपको “Cards” के section में जाना और अपने cards को enter करना होता है.
Card की verification के लिए 2 से 3 दिन का समय लग सकता है, पर एक बार जब verify हो जाये, आप कभी भी instantly bitcoins को खरीद सकते हैं.
BTC के साथ-साथ आप ETH भी अपने credit/debit card को use करके खरीद सकते हैं.
Coinmama
Coinmama एक और site हैं जहाँ से आप credit और debit card को use करके instantly bitcoins को instantly purchase कर सकते हैं. दूसरी sites के विपरीत, CoinMama bitcoin wallet offer नहीं करता और आपको अपना bitcoin wallet address enter करना होता है जहाँ पर आप bitcoins को receive करना चाहते हैं.
मुझे यहाँ पर bitcoin का price CEX.io के comparison में ज्यादा लगा. फिर भी ये एक option है यदि आपको instantly bitcoins को खरीदना हो.
Bitstamp
Bitstamp एक और popular और reputed Bitcoin exchanage है जोकि debit और credit कार्ड्स को payment methods के रूप में accept करती है.
उनके पास ये feature काफी लम्बे समय से है, पर हाल ही में उन्होंने ये feature को बहुत सी countries के लिए allow किया है.
BTCC की ही तरह, उनकी भी daily limit USD 5,000/EUR 5000 है और monthly limit भी USD 20,000/EUR 20,000 है.
आपके card की details की one-time verification कि आवश्यकता होगी इससे पहलेकि आप Bitstamp से instantly bitcoins को खरीदना शुरू कर सकें.
मैंने कभी BitPanda को use नहीं किया है, पर वे भी मार्किट में कुछ समय से है और bitcoins को खरीदने के मामले में reputable है.
नोट: Indacoin पर bitcoin को खरीदने के prices higher हैं, तो मैं आपको recommend करूँगा कि आप इसे लास्ट option के रूप में ही देखें.
ज़रूर पढ़िए:
- India में Bitcoins को खरीदने और बेचने के लिए Best Websites हिंदी में
- Bitcoin को Ethereum में या फिर किसी भी और Cryptocurrency में कैसे convert करें?
मैं इस list को update करता रहूँगा जैसे ही मुझे credit और debit card से instantly bitcoins को खरीदने के लिए, नयी websites के बारे में पता लगेगा. अभी के लिए आपकी बारी है, आप मुझे comments के ज़रिये बताईये, कि आपके हिसाब से कौन सी site सबसे best है जिससे कि हम bitcoins को credit और debit card से instantly खरीद सकते हैं. इस article को अधिक से अधिक शेयर कीजिये.
bahut hi acchi jankari share ki aapne … main bahut din se is baare me search kar raha tha ~
Its very interesting and informative post
Thanks for sharing keep up the Good work
Harsh Bhai Litecoins ke bare me bhi kuch share kariye bitcoins apne bus ki baat nhi hai…
Hlw harsh sir, kya credit/debit card ko bitcoin buy krne ke liye safe hota mana ja skta hai? I mean ye trusted hota hai..
Bitcoins ko Store kahan kiya jata hai.
aur kya Free me Bitcoins kama sakte hai And Bitcoin aur bitcoin me kuch Difference hai.
Bitcoin ka Rate Bahut Fast Increase aur Decrease ho rha hai, aise me kya Bitcoin me Invest karna sahi rahega.
Depends upon you, hai to risky aur thrilling.
Bahut hi achhi jankari di sir aapne,
Iska matlab Cex.io best website rahegi $3000-$4000 ke Bitcoins kharidne ho toh, isme deposit fee kam lagti as compare to other exchange sites?