Commenting को blog की marketing और promotion tool के रूप में use किया जा सकता है. हमने पहले भी आपको blog commenting के SEO benefits के बारे में बताया है, और यदि आपने उन्हें miss कर दिया है, यहाँ पर एक guide है जो आपको अपने नए तब में open कर लेनी चाहिए और बाद में पढनी चाहिए.
Comments को moderate करने के लिए आज मैं आपके साथ बहुत important tips पर चर्चा करने वाला हूँ. एक नए blogger और एक intermediate blogger के रूप में, हम सब बहुत सी गलतियाँ करते हैं और ऐसी बहुत सी गलतियाँ करने के बाद, अब मैं आपके साथ कुछ अपने experiences के हिसाब से बता रहा हूँ.
आपके blog comment को आपकी personality को reflect क्यों करना चाहिए?
मैंने अपने पहले के articles में अकसर mention किया है, “आपका blog आपकी personality है” और इसमे वह व्यक्त करना चाहिए जो आप हो. इसी प्रकार comments को कुछ ऐसा होना चाहिए जो इस बात का इज़हार करें कि आप अपने blog के हर एक aspect का ध्यान किस तरह से रख रहें है. इससे पहले मैं आपके साथ comments की मेरी पहली interaction को share करता हूँ.
जब मैंने पहले, एक BlogSpot blog पर blogging करना शुरू किया, मुझे blog comments के बारे में पता नहीं था.
मैंने बस curiosity के कारण एक blog शुरू किया और उस पर कुछ भी जो मुझे अच्छा लगता था उसके बारे में लिखना शुरू कर दिया.
एक बार एक बन्दे ने मेरे blog पर बहुत अच्छा comment किया जिसका नाम था, “louis vuitton coupon.” मैं ख़ुशी से झूमने लगा क्योंकि मुझे लगा कि मेरे blog को लोग पढ़ रहें है और उन्हें वो अच्छा लग रहा है. मुझे इस बात का पता नहीं था कि ऐसे comments automated software के द्वारा backlinks gain करने के लिए बनाएं जाते हैं और जिस किसी ने भी मेरे post पर comment किया था वो एक bot था.
समय के साथ मुझे पता लगने लगा कि अच्छे comments कौन से होते हैं और बुरे comments कौन से, और फिर मैं seriously अपने blog के comments को moderate करना शुरू कर दिया.
मैंने अपने blog पर comments को बढाने के लिए Comment Luv plugin भी use किया और फिर मैंने उसके बहुत से negative aspects को ध्यान में रखते हुए, उसे remove कर दिया. पहले-पहले मैं ऐसे सभी comments को accept करता था जैसे कि “Really nice post” “Thanks for posting” और फिर धीरे-धीरे इस चीज़ जो जानने के बाद कि एक high-quality blog कैसे बनायें, मैंने ऐसे comments को accept करना बंद कर दिया.
यहाँ पर मैंने अपने blog पर comments को कैसे समझता हूँ, उसकी timeline है और मैं हर रोज़ कुछ न कुछ नया सीख रहा हूँ. इस guide में मैं आपके साथ यह share करने जा रहा हूँ कि आपको अपने blog पर comments को कैसे accept करना चाहिए, और कैसे comments को आपको reject करना चाहिए.
Blog Comments को कैसे moderate करें: सभी Bloggers के लिए एक Definite guide
Spam को filter कीजिये:
इससे पहले कि आप अपने blog के moderation zone में जाएँ, आपको सबसे पहले obvious spam comments (ऐसे comments जिनका पक्का पता हो कि वे spam ही हैं) को परे रखना शुरू करना होगा. यदि आप WordPress को use करते हैं तो आपको spam comments को remove करने के लिए Akismet को use करना चाहिए.
इसके साथ आपको ऐसे भी comments मिलेंगे जिनके नाम से ही पता चले कि वे इंसान नहीं हैं, जैसे कि “Get Youtube fans” “SEO review” “Blogging tips” इत्यादि. ऐसे comments को आपको कभी भी accept नहीं करना चाहिए. आपका blog एक इंसान के द्वारा लिखा जाता है जो हैं, “आप” और क्या आप नहीं चाहते कि आप एक असली इन्सान जिसका नाम भी असली हो, उससे comment प्राप्त करें?
कुछ spammers होते हैं जोकि automated commenting software use करते हैं और blogs पर comment करवाते हैं. ऐसे comments का एक basic sign ये हैं कि ये आपके blog post से relevant नहीं होते. ये कुछ ऐसे हो सकते हैं, “Your blog is not loading fine on mobile”, “Your blog loading is too fast” इत्यादि.
Comments Meaningful होने चाहिए:
एक blogger के रूप में जब भी आप एक blog post लिखते हैं, आप ऐसे comments को expect करते हैं, जिनकी कोई value हो.
ऐसे loyal readers होते हैं जो आपके blog post पर quick comments करके जैसे कि “Nice post” “Thank you for the post” आपकी सरहाना करते हैं, जोकि ego boost के लिए बढ़िया है पर blog post के लिए कोई भी सही मायने में value add नहीं करते.
मैं हमेशा ये महसूस करता हूँ कि कोई भी blog post के प्रति अपनी ख़ुशी को उन्हें social media पर share करके इज़हार कर सकता है. हाँ, कुछ exceptions को माना जा सकता है जब आप एक problem-solving blog post लिखते हैं और कुछ comments ऐसे आते हैं, “It worked!”, “Thank it helped me to fix my problem.” यह social-acknowledgment के लिए बढ़िया रहते हैं.
CommentLuv plugin को use न करें:
मैंने past में, CommentLuv plugin को use किया है और यह social sharing score बढाने में बढ़िया काम करता है और बहुत से regular comments को लाने में भी, पर मुझे किसी blog post पर एक irrelevant link add करने का idea बढ़िया नहीं लगता.
यह अपने blog पर नए commenters को खींचने का एक बढ़िया तरीका तो है, पर आपके blog के long run के लिए जो कीमत आप चुकायेंगे उसके लिए बढ़िया नहीं है. इस plugin से केवल आपके blog का bounce rate ही affect नहीं होता, बल्कि ये आपके blog post की overall SEO के लिए भी बढ़िया नहीं है. यहाँ पर एक image है, जो ये दिखा रही है कि क्या होता है जब आप एक लम्बे समय तक CommentLuv plugin को यूज़ करने के बाद उसे disable करते हैं.
Grammatical Mistakes को सही कीजिये:
ऐसा भी समय होता है जब आपको comments मिलते हैं जोकि पूरी तरह से grammatical mistakes से भरे होते हैं और मेरी आपके लिए ये राये है कि आप उनको अपने blog post पर publish करने से पहले उनकी mistakes को सही कर दें. अंत में यदि आपके commenting section में meaningful और पढने योग्य comments होंगे, तो वे ऐसे ही और high-quality comments को attract करेंगे.
हाल ही कि एक video में Matt Cutts ने सुझाव दिया कि comments में grammatical mistakes के बारे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, पर इस point पर मैं उनसे अलग हूँ.
हाँ मैं मानता हूँ कि आपको बहुत चिंता करने की ज़रुरत नहीं है लेकिन यदि आपको अपने blog पर केवल quality पसंद हैं तो मैं आपको recommend करूँगा कि आप अपने comments में grammatical mistakes और spelling errors का ध्यान रखें. यहाँ पर एक video है जिसमे Matt comments में grammatical errors को fix करने के बारे में बता रहें हैं.
और नीचे embed की गयी video में, Matt Cutts बता रहें हैं कि search engine ranking में spelling और grammar कैसे matter करते हैं. वैसे भी एक बढ़िया लिखा हुआ comment यह निश्चत करता है कि आपके blog को कौन से demographics देख रहें हैं. उस part को ध्यान से देखिये जिसमे Matt बता रहें हैं कि किसी साईट की reputation कैसे judge होती है.
मेरी testing से मैं यह कहता हूँ कि आपके blog के comments search engine rankings में आपके blog posts के लिए बहुत matter करते हैं. अंत में आपको बस ये पक्का करना होता है कि आपके blog posts पर आने वाले comments high-quality हों. आपके blog commentator की life को बढ़िया बनाने के लिए, आप इस plugin को specific time के लिए comment editing करने के लिए use कर सकते हैं.
Irrelevant help पूछने वाले comments:
ऐसे भी comments होते हैं जो आपसे irrelevant help मांगते हैं. मैं ऐसे comments को accept करना prefer नहीं करता, क्योंकि वे दुबारा blog post को irrelevant बनाते हैं.
Specially जब आप एक high quality blog post बना रहे होते हैं, आप चाहेंगे कि उस blog post पर हर एक चीज़ relevant हो. यदि आप उनमे से हैं जो ऐसी गलतियाँ नहीं करते, मैं आपको suggest करता हूँ कि आप एक contact form या प्रश्नों को पूछने के लिए एक relevant page या एक forum की मदद लें.
Overall, आपका target अपने blog post पर सभी जानकारी को relevant और meaningful रखना होना चाहिए. कई लोग दूसरों के blog posts को आपके comments में copy-paste कर देते हैं, आपको DMCA complaint को avoid करने के लिए ऐसे comments को accept नहीं करना चहिये.
यदि आप ऊपर बताई गयी कोई भी गलती कर रहें हैं, मैं आपको उन्हें सुधारने के लिए recommend करता हूँ और अब से बहुत ध्यान रखते हुए अपने comments को moderate कीजिये.
यदि आपके पास और कोई भी suggestion और tip है, मुझे comments के ज़रिये बताईये. अपने blogger friends के साथ इस ultimate comment moderation guide को share करना मत भूलिए.
Gurmeet ji bahut badhiya hai apko ye post jo mere liye bahut helpfull rha .thanks you
gurumeet ji aapki writing skills bahut hi badhiya hai , is post me bahut help ki
Gurmeet G bhut achi guidance di hai apne ise muje bhut mdt mili
Thanks
Nice Website,
The Blogger of this Blog is active person, I appreciate their efforts
____