X
    Categories: WordPress

WordPress में Contact Form कैसे create और add करें?

यदि आप एक WordPress user हैं तो आप अवश्य यह जानते होंगे कि यदि आपको WordPress में किसी भी तरह कि नईं functionality की ज़रुरत हो तो आपको केवल उसके सम्बंधित किसी plugin को ढूँढना है और आपका काम हो जायेगा. आज हम जानने वाले हैं कि हम अपने WordPress blog पर आसानी से contact फॉर्म की सुविधा कैसे add कर सकते और उन्हें readers के लिए use में कैसे ला सकते हैं.

इस काम के लिए आज हम जिस plugin का use करेंगे उसका नाम है, WP Forms Lite.

सबसे बढ़िया Contact Form WordPress plugins के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को ज़रूर पढ़िए: Best Contact Form Plugins List by ShoutMeHindi

WP Forms के भी दो versions available हैं, एक तो हैं फ्री version जिसका नाम है WP Forms Lite और एक है, WP Forms Premium. आप अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी version को चुन सकते हैं. Simple आम use के लिए वैसे तो Free या Lite version ही ठीक है.

WordPress में contact form को add करने के लिए Step by Step Guide

तो चलिए अब हम step by step procedure से जानते हैं कि आप WP Forms plugin को install करके आसानी से contact फॉर्म को कैसे add कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले WordPress कि official plugin directory में जाईये (अपने WordPress blog के डैशबोर्ड में login करने के बाद) और वहां पर WP Forms Lite plugin लिखकर सर्च कीजिये और फिर plugin को install और activate कर लीजिये.
  2. जब आप इस plugin को activate कर लेंगे तो आपके सामने नीचे screenshot में दिखाई गयी स्क्रीन open होगी. इस पेज पर आपको इस plugin के बारे में basic जानकारी और शुरुआत करने के लिए tutorial tips भी दिए होंगे.
  3. अब आप WordPress Dashboard में WPForms – > Add New में जाईये. आपके सामने नीचे screenshot में दिखाई गयी window open हो जाएगी.
  4. यदि आप एक Simple फॉर्म create करना चाहते हैं तो आप दिए गए Templates को use कर सकते हैं. इससे आप कुछ ही seconds में contact फॉर्म create कर लेंगे. लेकिन यदि आप custom फ़ील्ड्स add करना चाहते या फिर अन्य कई प्रकार की customizations करना चाहते हैं तो आपको Blank Form create करके शुरुआत करनी होगी.
  5. अभी मैं आपको एक custom blank फॉर्म से contact फॉर्म create करके दिखा रहा हूँ. उसके लिए Blank Form के option पर click कीजिये. इससे पहले ऊपर दिए गए फील्ड में अपने फॉर्म का कोई नाम ज़रूर रख लें. (आप नीचे और बहुत से templates भी देख पाएंगे जो केवल premium version में ही available हो पाएंगे.
  6. आपके सामने नीचे दिए गए screenshot की तरह सब कुछ display होगा. यही पर आपको अपने फॉर्म को A to Z create करना है. Left Pane में सारी फ़ील्ड्स और field options दिए गए हैं. आपको जिस भी field को insert करना हो use drag करके right hand side में फॉर्म के template में ले आयें. इस सम्बंधित settings आप field options के tab में जाकर कर सकते हैं जिसका screenshot भी नीचे दिया गया है.
  7. इन सब फ़ील्ड्स के नीचे Fancy Fields भी उपलब्ध होंगी जो केवल premium version में ही काम करेंगी. इस प्रकार आप आसानी से अपना फॉर्म create कर लीजिये और जब आप एक बार फॉर्म create कर लेंगे तो वह कुछ ऐसा दिखेगा.
  8. अब आपको बार ऊपर दिए गए Save पर बटन पर click कर देना है और आपको Form fully create हो जायेगा.
  9. अब आपको ऊपर Save बटन के साथ ही दिए गए Embed के बटन पर भी click करना है और उसका code वहां से copy कर लेना है. ये आपके द्वारा create किये गए इस फॉर्म का एक particular code है जो आपको वहां पर paste करना है जहाँ पर आप इस फॉर्म को लगाना चाहते हैं.
  10. Settings के section में जाकर इस फॉर्म के related अन्य settings जैसे कि General और Notifications की settings भी कर सकते हैं.

तो जब आप इस code को अपने किसी blog पोस्ट या पेज में लगा देंगे तो ये कुछ ऐसा दिखेगा.

इस तरह से आप अपने blog या website के लिए किसी भी प्रकार का contact फॉर्म इस plugin को use करके आसानी से create कर सकते हैं और इसके benefits ले सकते हैं.

Video Tutorial: हमने अपने YouTube चैनल पर एक अन्य plugin को use करके Contact फॉर्म बनाना और add करना already सिखाया है. आप इस video को ज़रूर देखें.


Also Read:


हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (17)

  • बेहतरीन जानकरी सर. अच्छी लगी आपकी ये पोस्ट.

  • sir maira jo blog hai wo 2 year old hai usme 500+ post hai wo godaddy se buy kiya hua hai or hosting bhi whi ki hai.

    mai apne domian ko blogger mai sift karne ka soch rha hu to jb mai use sift kru to mere jitne bhi post hai kae delete to nhi ho jayengena???

    or muje link refer kardo kaise sift kru mai.

  • sir mene adsense ke leye apply keya hai 11 days ho gye abhi tak approved nahi hua koi repley nahi aya. adsense ko approve hone me kitna time lag jata hai.

    • Usually it Takes less than a week but sometimes might take long as well :) Wait few days more otherwise wrote back to them or re-apply.

  • Bro apka bhot naam suna hu mujhe apki help chahiye ....mera love story ka site hai aur
    Maine console me sitemap submit kiya h usme 1 error Mila h use kaise fix kru

    Maine sitemap submit kiya console me error hai ise kaise fix kru We encountered an error while trying to access your sitemap follows our guidelines and can be accessed at the location you provided and then resubmit example.. ridirect error: http 302 error

  • सर मैंने WP Contact form लगाया, इमेल भी सेट किया लेकिन मेसेज submit करने पर इमेल receive नहीं हो रहा !

    • Yah Mere saath bhi aisa hua tha. I think the email took time to come. If u r not finding any solution you can contact to WPForms directly via their official website.

  • अच्छी जानकारी है WP Form Setup की मुझे शुरू में दिक्कत आ रही थी पर आपकी इस पोस्ट और भी बहुत सी जानकारी के कारण मेरी समस्या दूर होती है

  • Gurmeet ji mai Shoutmehindi Jaise Not found, error 404 Page Banana chahta hu. Kaise bana sakta hu. jaisa apke Blog par hai

  • message to send ho rhi hai pr message mil nahi rhi hai aur smtp bhi work nahi kar rhi hai.

Related Post