Hello Everyone, WordPress अपने plugins के बदोलत एक बेहतरीन blogging platform है. WordPress की official plugin directory हज़ारों plugins से भरी हुयी है. हर एक single feature को add करने के लिए भी एक से ज्यादा plugins available हैं. तो इस कारण चुनना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा plugin चुने.
आज हम आपके लिए लेकर आयें है WordPress के लिए Top 10 Plugins. आज जो plugins हम इस लिस्ट में mention करने वाले हैं, उन सब का एक particular और अलग feature हैं.
WordPress के लिए Top 10 Plugins की list:
तो चलिए जानते हैं, WordPress के लिए Top 10 Plugins कौन से हैं.
WordPress की ही parent company Automattic के द्वारा ही lauch किया गया यह plugin बेहतरीन हैं और आपको यह install करना ही चाहिए. इस plugin को use करके wordpress.com के features आपके self-hosted wordpress blog में आ जाते हैं. यह plugin सिर्फ किसी single feature के लिए नही है बल्कि ये एक ही plugin से आप अपने blog में multiple unique features को add up कर सकते हैं. हमने इस plugin के बारे में already एक video बनाई है, जो हम जल्द ही YouTube पर upload करेंगे.
ज़रूर पढ़िए: https://shoutmehindi.com/jetpack-wordpress-plugin-hindi/
Akismet भी WordPress की parent company के द्वारा ही एक amazing plugin है. यह plugin एक स्पैम comments के लिए filter का काम करता है. अगर आप एक wordpress blog के user हैं तो आपको अच्छी तरह से पता होगा कि spam comments को हैंडल करना कितना मुश्किल होता है, पर अगर आपने Akismet plugin को install किया हो फिर नहीं. यह plugin automatically spam comments को filter करके spam comments की लिस्ट में अलग से डाल देता है और original comments को आपके सामने visible कर देता है. हर wordpress blog owner को इसे ज़रूर install करना चाहिए.
- Yoast SEO
Yoast SEO, wordpress blog की basic से लेकर advanced तक SEO में आपकी मदद करता है. आप अपने wordpress blog के हर aspect से SEO preferences को इसकी मदद से configure और optimize कर सकते हैं और हर एक अलग blog post या page को अलग से on-page optimize भी कर सकते हैं.
इसके बारे में हमारे पास already एक detailed video guide है.
हमारे wordpress blog का सारा डाटा हमारे web hosting server पर host होता है, जिसके कभी भी खो जाने का खतरा रहता है अगर हम अपने wordpress के database और files को बैकअप न करे. वैसे भी कभी भी किसी भी plugin install करने के कारण या किसी ओर setting से छेड़-छाड़ के कारण आपके blog में problem आ सकती है. ऐसे cases में अगर आपने बैकअप किया होगा तो आप उसे restore करके अपने blog को पहले जैसा कर सकते हैं. उस चीज़ में हमारी हेल्प करता है, UpDraftPlus Backup and Restoration plugin, जिससे आप automatically backups set कर सकते हैं.
WP Smush की मदद से हम अपनी images के size को automatically compress कर सकते हैं. Images के sizes का हमारे blog के loading time पर बहुत ज्यादा फरक पड़ता है. इसलिए images का size जितना छोटा होगा, उतना ही better है. तो आप इस plugin को ज़रूर install कीजिये और अपने blog की images के size को बिना किसी दूसरे tool को उसे करके, अपने blog की speed को optimize कीजिये.
TinyMCE Advanced plugin की मदद से आप अपने wordpress के default editor की power को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है. आपको पता होगा कि हम अगर अपने wordpress के editor window में कोई blog post लिखते हैं तो उसमे बहुत limited से ही text editing options होते हैं, तो जो sufficient नही होते. यह plugin आपके editor में कुछ advanced features add up कर देता है जिसका अलग से ये toolbar भी editor के menu में display करता है. इन features में find and replace, table insert करना आदि features भी शामिल हैं.
Cache plugins static html files को generate करके आपके blog की speed को बढ़ाते हैं. वैसे तो wordpress की plugins directory में आपको ढेरों cache plugins मिल जायेंगे पर हर एक plugin बढ़िया नहीं होता. W3 Total Cache उन सब plugins में से cache generation के लिए सबसे बढ़िया plugin है.
Contact Form 7 plugin की help से आप अपने wordpress blog में बेहतरीन contact forms को add कर सकते हैं. Contact form किसी भी blog या business website का एक महतवपूर्ण part होता है. इस की help से आपके readers बिना आपकी contact information को जाने directly आपको contact कर सकते हैं. Contact forms को add करने के लिए भी बहुत सरे plugins available है पर Contact form 7 एक ऐसा plugin है जो कोई beginner भी आसानी से उसे करके शानदार forms create कर सकता है और उन्हें blog के किसी भी हिस्से, page या blog post में, insert भी कर सकता है.
Wordfence security, एक ऐसा plugin है जो आपके wordpress blog को completely बहुत सारी चीज़ों से secure करता है. चाहे वो किसी hacker का attack हो या किसी internal problem की चेतावनी. आप इस plugin पर trust कर सकते हैं. किसी छोटी से छोटी problem का संकेत भी यह पहचान लेता है और उसी समय आपको आपके registered email address पर email भेज देता है ता जो आप problem को quickly resolve कर सकें.
Redirection plugin एक ऐसा plugin है जिसको use करके हम अपने किसी भी blog post या page के permalink पर अलग-अलग तरह की redirections लगा सकते हैं. मन लीजिये अगर आपके किसी पुराने blog post का permalink आप बदलना चाहते हो, पर आपको आपके पिछले permalinks से linked backlinks को भी खोने का डर हो तो आप निश्चिन्त होकर अपना permalink change कर सकते है और उस पर 301 redirection लगा कर उसे नए post पर redirect कर सकते हैं. यह सब आप redirection plugin से easily कर सकते हैं.
तो ये थी हमारी wordpress blog के top 10 plugins की list. यदि आप एक WordPress beginner है तो आपके लिए ShoutMeHindi पर बहुत सारे useful tutorials हैं आप, उन्हें पढ़ सकते हैं और WordPress को बढ़िया तरीके से समझ और सीख सकते हैं.
अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.
Sahil kumar says
Thanks bhai plugin number 6 mere bahut kam aayega.
Gurmeet Singh says
Welcome Sahil 🙂 Happy that I helped you 🙂
Anuj shukla says
Please tell me which plugin is use for hindi typing in wordpress.like you guys are doing.thanks
alok kumar says
Hi गुरमीत,
एक वर्डप्रेस ब्लॉग में कितने प्लग-इन हमें इनस्टॉल करने चाहिये जिससे हमारे ब्लॉग की स्पीड डाउन ना हो? क्या इसका कोई स्टैण्डर्ड है? मैं इस समय १८ प्लग इन उसे कर रहा हूँ..मेरे blog की लोडिंग स्पीड स्लो हो गयी है.
Gurmeet Singh says
No. Of plugins kuch khaas matter nhi krte agar aapki hosting powerful ho. Lekin kayi baar ek single plugin hi speed par effect dalta hai
Ranvir says
Hindi blogging ke liye kaun sa domain sahi rahega.
Maine kitni baar question kiya but reply nahi aaya
हर्ष अग्रवाल says
Domain name depend karta hain niche par aur saath hi saath wo naam kitna easy hain likhne nain, bolne main aur yadd karne main. Yeh article padhe:https://shoutmehindi.com/apne-business-aache-domain-names-decide-hindi/
Utpal says
maine bahut sare blog me,post ke niche subscribe option lagate hai wo koun sa plugin hai wo bhi bata dijiye
Gurmeet Singh says
aap Jetpack plugin se aisa lga sakte hain.
sandeep says
Awesome article. Great.