WordPress एक ultimate blogging platform है जिसकी खासियत इसके plugins है, जिन्हें हम install करके इसमें कोई भी नया feature add कर सकते हैं. किसी भी blog या business website के लिए contact form होना जरूरी होता है. आपके blog या website का कोई भी reader contact forms के जरिये आपसे directly contact कर सकता है.
जैसे किसी single feature के लिए WordPress की official plugins directory में multiple plugins मिल जाते है, ठीक उसी प्रकार, Contact Forms को अपने blog में insert करने के लिए भी multiple plugins available हैं. आज हम उनमे से Top 5 Contact forms को इस blog post में list करने जा रहें हैं.
टॉप 5 WordPress Contact Form Plugins
1. JetPack Contact Form Plugin
Active Installs: 1+ Million
Jetpack WordPress का एक बहुत ही ज्यादा popular plugin है. यह plugin आपको multiple features provide करता है. यदि आप Jetpack plugin के बारे में detail में जानना चाहते है तो हमारा ये blog post पढ़िए:
इस plugin मे बहुत सारे modules हैं, हर एक module एक different feature provide करता है. एक module contact form add करने के लिए है . जब भी आप कोई blog post-WordPress में लिखेंगे, आपको अपने visual editor के ऊपर जो default Add Form का icon दिखेगा, वो Jetpack का ही होगा.
Active Installs: 1+ Million
Contact Form 7 multiple contact forms को manage कर सकता है. आप अपने हिसाब से अपने form को customize भी कर सकते हैं और simple markups use करके form में flexibility ला सकते है. Contact form 7 कुछ बेहतरीन चीज़ों को support करता है जैसे कि Ajax-powered submitting, CAPTCHA, Akismet spam filtering इत्यादि.
3. Ninja Forms
Active Installs: 4,00,000+
Ninja Forms से आप easily drag and drop interface को use करके beautiful contact forms create कर सकते हैं. अगर इसके features की बात की जाये तो वो बहुत सारे है जैसे कि कुछ नीचे दिए गए हैं.
- एक दर्जन से भी ज्यादा field types
- हम forms के असीमित संख्या create कर सकते हैं
- User Submissions को manage, edit और export कर सकते हैं
- Text fields में date picker insert कर सकते हैं.
- चार anti-spam actions
+ और भी बहुत सारे
Active Installs: 400,000+
यह plugin आपको ऐसे quality contact forms provide करता है जोकि spammers को automatically block कर देता है. इसका user-interface बहुत ही बढ़िया है tabs के साथ. इसका interface भी drag and drop वाला है, इसलिए forms build करने में आपको बहुत आसानी होगी.
Basically ये plugin सभी standard fields के साथ आता है, by the way आप किसी भी field को disable कर सकते हैं. Fields को आसानी से add, remove और reorder किया जा सकता है. आप किसी भी तरह की इनमे से field insert कर सकते हैं: text, text area, checkbox, checkbox-multiple, radio, select, select-multiple, attachment, date, time, hidden, password, fieldset( box).
5. Contact Form by BestWebSoft
Active Installs: 300,000+
इस plugin की खासियत ये है कि इसे कोई beginner भी बड़ी आसानी से use कर सकता है. यह fully responsive contact forms build करता है. यानि कि चाहे कोई भी device हो, mobile या tablet या PC सभी पर ये form बढ़िया display होगा. बाकी सभी plugins की तरह इसमें भी बहुत सारे field options available हैं जिन्हें आप पूरी तरह से अपने हिसाब से configure कर सकते हैं.
आप इस plugin से बने contact form में captcha भी insert कर सकते हैं. आप fields को drag and drop करके reorder और manage कर सकते हैं. आप अपने contact form को columns में भी divide कर सकते हैं और collected information को browse और download भी कर सकते हैं.
ज़रूर पढ़े:
अगर आपका कोई भी Question हो, तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.