X
    Categories: Blogging

अपने ब्लॉग पर एक competition कैसे run करे हिंदी में

Giveaways एक बहुत आसान तरीका है traffic बढ़ाने के लिए, readership build करने के लिए और साथ साथ email list build करने के लिए भी.

यदि आप ShoutMeLoud ब्लॉग के regular reader होंगें तो आपने देखा होगा की ShoutMeLoud पर various giveaways run करे जाते है. ज्यादातर giveaways hosting, domain names, WordPress themes, online courses से related होते है. उन giveaways के द्वारा आप अपना ऑनलाइन बिज़नेस start करके उसको नयी ऊँचाईयो तक पंहुचा सकते है.

मैं उम्मीद करता हूँ की आप giveaways के importance को समझ गये होंगे। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको Gleam tool के बारे इनफार्मेशन शेयर करूँगा। Gleam tool की मदद से आप अपने first contest को बहुत ही आसानी से run कर सकते है.

Gleam एक perfect tool है अपने first giveaway को start करने के लिए. आप Gleam के free plan से start कर सकते है. यदि आपको Gleam के और बढ़िया features की जरूरत हो तो आप अपने free plan को paid plan में upgrade कर सकते है. इसकी price $39/month है.

Gleam tool का उपयोग कैसे करते है और इसके द्वारा अपने first giveaway को कैसे run करते है, उसके बारे में जानते है.

ज्यादातर marketers giveaways को एक tool की तरह उपयोग करके अपने list को build करते है. ये एक बढ़िया strategy है लेकिन इसका ROI बढ़िया नहीं होता है क्योंकि इस तरह के list में केवल लोग free giveaways के लिए participate करते हैं. उन लोगो का आपके niche/product में कोई interest नहीं होता है. इस तरह के giveaway को मैं इसलिए recommend करता हूँ क्योकि इस तरह के contests से आपके primarily social media follower grow होते है.

Gleam की मदद से आप अपने social media following को grow और engagement कर सकते है. ये सभी social networking platforms जैसे Instagram, YouTube, Twitter, और Facebook को supports करता है.

Gleam केवल एक tool नहीं है बल्कि ये entrepreneurs और internet marketers के लिए एक ideal choice भी है जो अपने प्रोडक्ट को launch और promote करते है. इस tool की सबसे बढ़िया part है ये है की इसका ज्यादातर contests sample है जो आपको ये idea देते है की आपके first giveaway के लिए क्या possible है.

Gleam dashboard में सबसे पहले आपको निचे का screenshot दिखाई देगा. आप उसके अनुसार किसी भी contest example के अनुसार अपने contest को run कर सकते है.

Gleam की मदद से आप कैसे contest create कर सकते है.

मान लो की आप और मैं दोनों एक ही पेज पर हैं तो चलो एक sample contest create करना start करते है.

Create an account on Gleam

एक बार जब आप Gleam में login करके उसके dashboard पर आयेंगें उसके बाद आप एक giveaway को दो तरीको से create जा सकते है
1- आप example competitions के द्वारा एक giveaway idea copy कर सकते है.
2- आप एक competition को scratch के साथ create कर सकते है.

इस आर्टिकल में मै आपको एक contest को scratch के साथ create करने के बारे में बताऊंगा.

Setting up the giveaway

Giveaway create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने giveaway का एक नाम देना होगा उसके बाद उसको start और end time में set कर दे.

आपको giveaway set करते समय एक जगह पर “Locations & Language” का option दिखाई देगा! आपको इसमें अपना specific geo-location set करना होगा. ये आपके लिए एक बहुत उपयोगी हो सकता है.

एक बार जब आप सभी fields को complete कर दे उसके बाद आप “4. Prize” tab पर click करें और अपने prize से related सभी information को वहाँ पर add कर दें.

How to enter

आप इस section में users के लिए giveaway में participate करने के लिए rules/conditions set कर सकते है. ये section completely इस चीज़ पर निर्भर करता है की आपका target क्या है और इस contest से क्या achieve करना चाहते है.

आप इसमें entry के लिए mandatory अथवा optional कोई भी method choose कर सकते है.

मै email subscriptions & viral shares mandatory को choose करता हूँ. यदि आप भी एक email list build करना चाहते है तो आप “Subscribe to a Newsletter” का option select कर सकते है.

Currently, Gleam इन सभी email marketing services को supports कर रहा है.

मै AWeber और ConvertKit को मेरे email list को manage करने के लिए उपयोग करता हूँ.

User details

मै email subscription को mandatory create करता हूँ ताकि users बिना किसी action लिए login ना कर सके.

यदि आप एक email list नहीं build करना चाहते है तो आप इसके लिए “2. User Details” tab पर click करके उसके settings को configure कर सकते है. ये करना बहुत ही simple होता है इसलिए आपको इसको configuring करने में कोई issues नहीं आयेगा.

इसको करने के बाद “Save” पर click कर दे. आपने सफलतापूर्वक अपना contest create कर लिया है.

अपने contest को Blog अथवा Facebook page पर कैसे add करे

अब आपका अगला step अपने contest को blog अथवा Facebook page पर add करना होगा.

इसके साथ साथ यदि आप contest को अपने blog post पर embed करना चाहते है तो आप “6. Install Options” के tab पर click करके code को copy कर ले उसके बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट या फिर जिस जगह पर giveaway widget को show करना चाहते है उस जगह पर उस code को paste कर दे.

अब आपका contest currently live हो गया है. इस तरह से आप अपना first giveaway को create करके run करा सकते है.

Winner को Pick करे और & faulty submissions को handling करे

एक बार जब contest over हो जाये उसके बाद आप Gleam dashboard से directly winners select कर सकते है. ये bogus entries को भी handle करता है.

यहाँ पर मै एक screenshot शेयर कर रहा हूँ जिसमे आप देख सकते है की हर्ष सर ने Bluehost hosting के giveaway को run कराया है.

इसमें winners’ names को widget पर show हो रहा है. ये आपका बहुत सारा समय save करता है. एक बार जब सब कुछ set up कर लेंगे उसके बाद आपका अगला contest आपके team का कोई भी members बहुत ही आसानी से run कर लेगा.

Gleam का Pricing & Conclusion

मैंने past में various giveaway tools का उपयोग किया लेकिन उन सभी tools में से सबसे बढ़िया मुझे Gleam लगा. इसके सभी features एक successful giveaway को run करने के लिए बहुत बढ़िया है. Gleam का basic price $0 से start होता है जो की उनके लिए perfect है जिनके पास कोई budget ना हो.

मेरे और आप जैसे के लिए “Pro” अथवा “Business” plan एक बहुत बढ़िया appropriate होगा.

मैंने आपको ऊपर पहले ही बताया है की आप कभी भी अपने free प्लान को Pro/Business में upgrade कर सकते है! यदि आप अपने प्लान को Pro/Business plan में upgrade करते है तो इसका ये मतलब नहीं की आप उसमे locked हो जायेंगे. आप उसी month में pay कर सकते है जिस month में आप अपने blog अथवा Facebook page पर run करने के लिए जाये.

Get your account on Gleam

Overall, मै Gleam का उपयोग करने के बाद बहुत खुश हूँ. और मै इसके great features और perfect pricing के लिए 5/5 stars दूंगा.

यदि इससे पहले आपने कभी भी कोई giveaway को नहीं hosted किया है तो यही right time है उसको start करने के लिए.

आपको Gleam tool का ये review कैसा लगा? आप Gleam का उपयोग करके किस तरह के giveaway को host करने की planning कर रहे है.

ये भी पढ़े:

यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसके बारे में अपना विचार comment box में जरुर दे. इसके साथ साथ इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले.

Subscribe for more such videos

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (2)

Related Post