क्या आपने कभी एक किताब का लेखक बनने की कोशिश की है? पहले, यदि एक किताब को प्रकाशित करवाना होता था तो वह एक मुश्किल काम होता था. पर Internet का शुक्रिया, अब आप अपनी किताबों को किसी पब्लिशर या अन्य किसी से approval लिए बिना बेच सकते हैं.
आज के post में मैं आप सब के साथ एक detailed guide share करने वाला हूँ जिसमे मैं आपको बताऊंगा कि आप Google के Book Store को use करके, Google Play पर अपनी किताबे कैसे बेच सकते हैं. यह Google Play का एक महत्वपूरण feature है जो इसे Amazon KDP के favorable बनता है.
इसके साथ ही Google Book Partner Center (dashboard), आपको अलग-अलग कार्यों को करने की अनुमति देता है, जैसे कि:
- अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग price set करना.
- अपनी book के लिए एक detailed analysis और sales रिपोर्ट देखिये.
- अपनी book का promotion मैनेज कीजिये.
- अपनी book का .pdf version फ्री में offer कीजिये (Marketing के कुछ scenarios के लिए बढिया है)
यदि आपकी एक eBook है जोकि आप कहीं और बेच रहें है. या फिर आपकी कोई नयी किताब है जो बिकने के लिए ready है, आपको use Google Play पर पक्का list करना चाहिए.
Google Play पर किताब बेचने के लिए Guide:
- कोई भी step लेने से पहले, आपको सबसे पहले check करना होगा क्या आपकी country Google Play पर किताबे बेचने के लिए eligible है या नहीं. आप countries की list यहाँ पर देख सकते हैं.
- फिर यहाँ पर अपना Google Books Partner account create कीजिये.
- सबसे पहली चीज़ जो वो पूछेगा वो है ISBN number. यदि आपका ISBN number नहीं होगा, “This book doesn’t have an ISBN or other identifier” तो यह option select कीजिये.
- अगला काम, अपनी किताब का title add कीजिये, फिर sub-title और फिर किताब की description और फिर लेखक की बारे में भी.
- अगला step है content को upload करना. आपको upload की requirements को जानने के लिए यह help guide पढनी चाहिए. आप अपनी book को .pdf format या .epub format में upload कर सकते हैं.
Google Play Store पर अपनी किताब का price set करना:
यह एक बहुत important step है, क्योंकि आपकी किताब की sales पर pricing का बहुत ज़यादा impact होगा. आप इस page पर जा सकते है और देख सकते हैं कि top selling books का price क्या है. इससे आपको अपनी किताब के लिए सही price रखने का idea हो जायेगा.
यह एक अन्य महत्वपूरण field है जो आपको बढ़ी सावधानी से भरनी पड़ेगी. यह आपको आपकी किताब के Google Play पर ढूंढे जाने के optimal means को हासिल करने के तरीकों के बारे में बताएगा. जितने अधिक लोग आपकी book के offer पर आयेंगे, उतनी ही ज्यादा book की sales आप achieve करेंगे. आप Book Store की meta data settings के बारे में यहाँ से detail में पढ़ सकते हैं.
नोट: यदि आप चाहें तो आप Google Play पर अपनी किताब को फ्री में offer कर सकते हैं. MetaDATA settings में preview settings में 100% करें और preview details में चुनिए “PDF download allowed”.
- एक बार आप सभी ज़रूरी changes कर लें, “Next” पर click कीजिये और अपनी किताब को publish कर दीजिये! आप अपनी किताब को केवल Google Book Store पर भी publish कर सकते हैं या फिर दोनों जगह Google Play और Google Book Store पर भी.
- इससे पहले की आपकी किताब live हो जाये और purchase या download के लिए उपलब्ध हो जाए, इस काम को कुछ दिन का समय लगेगा.
इस दोरान आप Google Books Partner Center को browse कर सकते है और कुछ दूसरे areas check कर सकते हैं जैसे कि:
- Promotions: यह तब useful होते है जब आप एक sale चलाना चाहते हैं या अपनी book का promotion करना चाहते हैं. अपनी किताब की sales को बढाने के लिए इसे एक marketing tool के रूप में सोचिये.
- Payment center: आपको अपनी payment details को specify करना पड़ेगा, या फिर आप अपनी payment को hold करने का भी set कर सकते हैं. आप इस बात को सुनके खुश होंगे कि आपका कम से कम payment threshold केवल $1 होगा.
बस इतना ही, अब आपको कुछ समय तक इंतज़ार करना होगा और फिर आप देखंगे कि आपकी किताब Google Play Store या Book Store पर live होगी!
Conclusion:
हाल ही में कुछ बदलाव करके, Google ने eBooks को बेचना आसन बना दिया और Google Play की बढती हुयी popularity को देखते हुए, आपको अपनी किताब को list करने के मौके को नहीं गवाना चाहिए. किसी existing किताब के लिए setup करने में आपको 10-15 minutes से ज्यादा का समय नहीं लगेगा, और आप अपनी किताब से पैसे कमाने के लिए एक नया तरीका ढून्ढ लेंगे.
यदि आपको हमारा post मददगार और ज्ञानवर्धक लगा हो, इसे Facebook, Twitter और Google Plus पर अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर कीजिये.
Md Saban says
बहुत ही बढ़िया जानकारी दी आपने सर. मेरा एक प्रश्न है क्या हम payment only बैंक में कर सकते हैं या फिर Paypal में भी कर सकते हैं.
Gurmeet Singh says
I think Google किसी भी product के लिए PayPal द्वारा Pay नहीं करता. 🙂
chenaksha dhomane says
bahut hi madad gar aur faydemand blog likha sir apane…sukriya…
Gurmeet Singh says
Welcome Chenaksha 🙂
ravikumarsahu says
gurmeet ji, Aap to Google play store Pe book Bechne ka tarika wakai achhe se bata diya, But Google play store ke settings ka link pata karna hai.
Gurmeet Singh says
Link पहले ही ऊपर दिया गया है. 🙂
anuj godara says
gurmeet bro aapka article bahut hi helpful rha… basically main kuch books par kaam kar rha hu to mere liye yah article bahut hi helpful rha
Gurmeet Singh says
ध्यन्यवाद अनुज, Best of Luck! 🙂
Yasir Khan says
Bahut Achhi jankri share ki hai Apne. Playstore par book publishing ke baare me detail me batane ke liye dhanyabaad.
Main asha karta hu Aap jaldh hi Playstore par Apps publishing ke baare me bhi likhogw.
Thanks
Gurmeet Singh says
Sure 🙂 If possible, we’ll write. 🙂
Harpreet Kumar says
Google Play Store per book sell karne ka badhya online business ideas bataye hai apne bhai. thanks
Gurmeet Singh says
Welcome Harpreet! 🙂
akshay says
Sine up ka option aahi nhi raha
Bhot manth hogye aissa likh ke aa ra ha bhot manth se 🙁
Koi aur rasta nhi ha ????
We are not accepting new sign-ups at this time. We are sorry for the inconvenience. We’ll be back soon.
Already a partner? Click here to switch to the account associated with your Partner Centre.
हर्ष अग्रवाल says
iska matlab yah hai ki filhaal aap kuch nahi kar sakte. You will have to wait. till then you can upload your books on Amazon, ibook etc..