X
    Categories: WordPress

अपने WordPress Blog/Site में Infinite Scroll feature कैसे add करें?

क्या आप अपने WordPress blog को Facebook News Feed की तरह addictive बनाना चाहते हैं? चाहे आपके पास, Facebook के जितना ट्रैफिक न हो, अपने WordPress में यदि आप Infinite scroll add करते हैं तो आपको अपने blog पर Facebook की तरह ही endless scrolling effect मिल सकता है.

यदि आप Facebook के news feed में होने वाले “infinite scroll” के concept से वाकिफ नहीं हैं, जिसे कि continuous scroll भी कहते हैं, तो ये क्या है कि जब भी कोई visitor आपके post के bottom में आता है, तो आपका blog कुछ भी न करने की जगह पर, आपकी site का कोई नया page या content automatically ही load कर देता है और URL भी dynamically बिना page reloading के change हो जाता है.

इस पोस्ट में मैं आपके साथ कुछ case studies भी शेयर करूँगा जोकि Infinite scroll के concept को support करती हैं और फिर मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने WordPress blog या website में Infinite Scroll को कैसे add कर सकते हैं.

Infinite Scroll आपके blog की कैसे मदद कर सकता है?

Infinite scroll आपके readers को engage करने में आपकी help करता है, जिसका ये result निकलता है:

  • आपकी साईट पर user का time spent बढ़ता है.
  • Bounce rate कम हो जाता है
  • Per visit में ज्यादा pageviews हो जाते हैं.

Example के लिए कुछ बड़े publishers को infinite scroll को use करके के ये फायदे हुयें हैं:

  • Time.com team ने infinite scroll use करके अपना bounce rate 15% तक कम कर लिया.
  • Time.com ने अपना rate of users reading second piece of content (यानि की ये वो percentage है जो लोग एक से ज्यादा posts time.com पर पढ़ते हैं) 21% तक बढ़ा लिया.
  • NBC.com ने अपने pages per visit को 20% तक बढ़ा लिया.

और बहुत से बड़े publishers infinite scroll पर shift कर रहें हैं.

क्या हर एक website को infinite scroll को use करना चाहिए?

बिलकुल नहीं. चाहे infinite scroll कुछ websites के लिए बढ़िया है, लेकिन हर एक website के लिए ये ठीक नहीं है.

इस विषय में आपको ये आर्टिकल पढना चाहिए.

Infinite scroll goal-oriented websites के लिए एक बढ़िया idea नहीं है. यानि कि ऐसे sites जहाँ पर लोग केवल कोई particular चीज़ को ढूँढने आते हैं. Example के लिए, यदि आपके पास किसी technical topics पर blog है, तो ये specific topic, ये हो सकता है: आप अपने WordPress Blog में infinite scroll कैसे add करें!

ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि automatically readers को दूसरे content दिखाए जाएँ.

तो infinite scroll कब बढ़िया है?

ये ऐसी websites के लिए ठीक है, जिनमे, “content की प्रत्येक category के articles के समान स्तर (level) पर है और users के लिए interest की समान संभावना है.”

इसका अर्थ है की infinite scroll उन websites के लिया बढ़िया रहेगा, जिसमे ज़्यादातर users, किसी particular content की जगह पर, आपका सारा content देखने में interested होंगे.

यानि कि यदि आपके पास किसी casual, मज़ाकिया topic वगेरा का blog है, तो infinite scroll एक बहुत बढ़िया idea है.

आप देख सकते हैं, कि इसे बड़ी-बड़ी websites और apps use करती हैं, जैसे कि:

  • Facebook
  • Twitter
  • Pinterest
  • Instagram
  • + अन्य बहुत सारी…..

WordPress में JetPack plugin को use करके WordPress में Infinite Scroll कैसे add करें?

यदि आपको लगता है कि Infinite scroll आपके blog के लिए बढ़िया है, अपने WordPress blog में infinite scroll add करने का सबसे आसान तरीका है, Jetpack plugin को use करना.

यदि आपको Jetpack plugin के बारे में नहीं पता, तो हमारे ये आर्टिकल पढ़िए.

Jetpack plugin को अपने blog में अच्छी तरह से setup करने के लिया, हमारे YouTube चैनल पर उपलब्ध, नीचे दिया गया video देखिये:

एक बार आप Jetpack plugin को activate और setup कर लें. इसके बाद नीचे दिया गया step follow कीजिये:

Infinite Scroll Module को activate करना

एक बार आप Jetpack को setup कर लें, आपको इस plugin में जाकर, infinite scroll module को activate करना होगा.

ऐसा करने के लिए, आपको Jetpack → Settings में जाना है और फिर Theme enhancements वाले section तक scroll down कीजिये. वहां पर Load more posts as the reader scrolls down वाले option को check कर दें और फिर Save Settings के button पर click कर दें.

Infinite Scroll को Configure करना

अब infinite scroll आपकी साईट पर active होगा. यदि आपको इसपर थोडा और control चाहिए, तो अब आपको इसको configure भी करना होगा. आप Settings → Reading में जाकर दो और चीज़ें configure कर सकते हैं.

Infinite Scroll Behavior box को checked रहने दीजिये. फिर आप choose कर सके हैं की एक नए infinite page scroll type load को आप Google analytics page view में गिनना चाहते हैं या फिर नहीं.

यहाँ पर पूरी आपकी मर्ज़ी है क्योंकि ये आप पर depend करता है की आप अपनी website के analytics को कैसे calculate करते हैं.

Confirm कीजिये कि आपकी साईट पर Infinite Scroll काम कर रहा है या नहीं

इस point तक सब कुछ हो जाना चाहिए! अब बस आपको एक चीज़ confirm करनी चाहिए कि ये आपकी साईट पर actually काम कर रहा है या फिर नहीं.

अपने blog के archive page को load कीजिये और फिर scroll down कीजिये! यदि हर एक चीज़ properly काम कर रही है, तो आपकी साईट को automatically new posts load करने चाहिए, जब आप अपनी साईट के bottom में पहुँच जाएँ.

Advanced: Ajax Load More के साथ WordPress में Infinite scroll add करें

Infinite scroll आपकी साईट पर कैसे काम करे, यदि आप इसपर ज्यादा control चाहते हैं, तो आप Ajax Load More नाम का फ्री plugin use कर सकते हैं.

ये plugin Jetpack से ज्यादा complicated हैं, तो यदि आप एक beginner हैं, तो मैं आपको ऊपर वाला method ही recommend करूँगा.

यदि आप कुछ basic PHP code के साथ work करने में comfortable हैं, तो आपको इस plugin को use करने में काफी flexibility मिलेगी, जैसे कि:

  • Post type, taxonomy, search terms, authors आदि को use करके content को Include या exclude करना.
  • अपने content के template को customize करना.
  • Infinite scroll loading करना कब शुरू करे, इस चीज़ को भी control करना.

इस plugin को use करके के लिए, आपको:

  • PHP के साथ एक content repeater template बनाना. (यह plugin शुरुआत के लिए आपको कुछ templates देता है)
  • इस plugin के द्वारा बनाये गए repeater template के shortcode को किसी post/page में insert करना.

ऐसा करके, आप basically अपने regular archive page को एक ऐसे page के साथ replace करते हैं, जिसमे ‘Ajax Load More’ का shortcode होता है.

WordPress Infinite Scroll के बारे में कुछ अंतिम शब्द

जैसा कि मैंने पहले बताया, Infinite scroll हर एक ब्लॉग के लिए बढ़िया solution नहीं है. लेकिन यदि आपका एक ऐसा ब्लॉग है जिसमे users को हर एक पोस्ट को पढने में interest है, तो infinite scroll आपकी मदद करता है, जैसे कि इन चीज़ों में:

  • आपका bounce rate कम करता है
  • Content के amount को बढ़ता है, जोकि visitors देखते हैं.

WordPress में infinite scroll add करने का आसान तरीका, Jetpack वाला है. Advanced users second वाला plugin use कर सकते हैं, बस याद रखिये, कि second method में आपको थोडी coding करनी पड़ेगी.

आपके Infinite scroll के बारे में क्या विचार हैं?

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

ज़रूर पढ़िए:

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

क्या आपके पास कोई recommendations हैं, ऐसे host की जोकि loading में fast है? हमें comments के ज़रिये बताएं!

Subscribe for more such videos

This post was last modified on November 19, 2018 11:23 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (11)

Related Post