यदि आप एक regular Internet user है या फिर एक webmaster और blogger हैं तो आपने बहुत सी websites ऐसी देखी होंगी जिनके content से पहले Table of Contents दिया होता है जिसको use करके readers बड़ी आसानी से सारे blog post को browser करके read कर सकते हैं.
Table of Contents को use करने के SEO benefits भी हैं. आपने Wikipedia का table of contents तो देखा ही होगा जिसको use करके आप लम्बे से लम्बे Wikipedia article को बड़ी आसानी से browse कर सकते हैं.
आज हम इस article में जानेंगे कि यदि आप भी एक blogger हैं जिनका blog या website WordPress पर हैं तो app बस कुछ ही मिनटों में अपने blog के किसी भी post या page पर automatically Table of Contents कैसे add कर सकते हैं.
जैसे कि आप सब जानते ही होंगे, WordPress में कोई भी नया feature add करना हो हम simply उसके related किसी plugin का use करते हैं. आज भी हम Table of Contents का feature use करने के लिए, एक plugin का ही use करने वालें हैं.
WordPress में Table of Contents कैसे add करें?
इस लिंक पर click कीजिये और इस plugin को install और activate कर लीजिये: Table of Contents Plugin – WordPress Plugin
इस सम्बन्ध में आप हमारे नीचे दिया गया article पढ़ सकते हैं, यदि आप WordPress पर अभी नयें हैं:
एक बार आप इस plugin को install कर लें और activate कर लें तो आप इस plugin कि settings में जाईये. (WordPress Dashboard > Settings > TOC+)
आपके सामने नीचे दिखाए गए screenshot की तरह एक page open हो जायेगा.
इससे पहले कि हम इस plugin को use करना शुरू करें. मैं आपको बता दूँ कि यह plugin अपने आप Table of Contents को किसी भी blog post या फिर page पर create कर देता है और आपके readers को जहाँ आप चाहें वहां display करता है.
लेकिन इसके लिए आपके blog posts या pages में headings (H1, H2, H3, H4, H5, H6) का प्रयोग किया होना चाहिए. क्योंकि इन्ही headings को use करके यह plugin automatically Table of Contents को create कर पाटा है.
चलिए अब हमें कुछ settings करनी होंगी.
1. सबसे पहला option है, position का, जिसमे आपको set करना होगा कि आप Table of Contents को कहाँ पर display करवाना चाहते हैं.
आप देख सकते हैं कि मैंने इसे Before First Heading यानि कि पहली heading से पहले set किया हुआ है.
2. वैसे तो आप जिस भी post या page में चाहें इस plugin को use कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको उस page या post में shortcode add करना होगा. लेकिन यदि आप अपने सभी posts या फिर pages में automatically इस plugin को insert करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए second option, page में tick मार्क करना होगा.
3. उसके बाद Heading text का option है, जिसमे आपको पहले तो choose करना होगा कि आप Title show करना चाहते हैं या नहीं. यदि हाँ तो, tick करके आपको title लिखना होगा जैसे कि मैंने लिखा है, Contents – कंटेंट्स.
4. आप user को आपके table of contents को show और hide toggle की मदद से करने का option भी दे सकते हैं और उसके लिए text भी set कर सकते हैं, जैसे कि आप देख पा रहे होंगे मैं ऊपर के screenshot में भी custom text set किया हुआ है.
इन सब के इलावा आपके पास initially table of contents को hide करने का भी option होता है.
5. Show hierarchy – यदि आप hierarchy लुक अपने table of contents की list को देना चाहते हैं तो इस option को enable कीजिये.
6. Smooth Scrolling Effect – जब भी reader आपके table of contents के किसी भी लिंक पर click करें, तो इस option को enable करने से उससे linked content बड़े ही smooth scrolling effect के साथ आएगा.
7. Appearance Settings – आप कुछ appearance customizations भी कर सकते हैं. और दी गये कुछ prefixed designs में से भी चुन सकते हैं.
अधिकतर लोगों के लिए by default settings काफी होंगी लेकिन यदि आप इस हद से भी ज्यादा customizations करना चाहते हैं तो इसके बाद आपके पास एक advanced settings का option भी होता है, जिन्हें आप अपने blog की theme के हिसाब से कर सकते हैं.
सारी settings को करने के बाद, Update Options पर click करना बिलकुल मत भूलिए.
मुझे आशा है कि ऊपर दिए गए steps को follow करके आप बड़ी आसानी से अपने WordPress blog या website में Table of Contents को add कर सकते हैं. ShoutMeHindi के एक post पर इस plugin के द्वारा automatically create गिया Table of contents नीचे दिखाया क्या है.
यदि आपको मेरा ये post अच्छा लगा तो इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये. अपने blog या website पर Table of Contents को add करने के related आपके मन में यदि कोई भी question हो तो हमसे comments के ज़रिये ज़रूर पूछिए.
This is helping me a lot . As am a beginner and doing hard to get best to my website. The Hindi version is great and very much helpful. Thanks and keep it up.
bahut acchi jankari di. thnx
Wau @Gurmeet Bahut Din Bad Hi Sahi Ek Dum Cool Plugin Ko Lekar Aaye Dhanybad
नयी जानकारी है। bloggers को बहुत पसंद आएगी। गुड वर्क गुरमीत जी।
A big thank you, for the guidance you have provided on blog. I am really thankful and appreciate your effort and guidance all the way. You have been a really helpful
Regards.
Navneet
nice inforamtion.. and sir mein apka hi blogging tips follow karta hu
thanxs sir
sir aap se request hai ki aap google search console se related kuch post daliye.jaise structure data aur search console me hone vale sabhi error ko thik karne ka tareeka.maine bhut koshish ki k aapke blog pr vo answer mil jaye par abhi tak mujhe koi solution nhi mila hai.agar aisa koi post ho to plz link provide kijiye taki mere structure data ki problem solve ho sake.
धन्यबाद गुरमीत जी जो आपने इतना अच्छा पोस्ट किया हमे इसकी काफी दिनों से जरूरत थी
WordPress me hindi me post kese likhte hai kya hindi font ka koi pluging hai please hame bataye
hello,
aap google input tool as a chrome extension install kare aur phir wordpress main aasani se hindi main likhe
bahut achhi jankari
lekin mai ye janana chahta hun ki kisi post me is plugin ki madad se table banate hai aur jab kabhi ham plugin remove kar dete hai to kya us post se table gayab ho jayegi
haanji.
Bhut achi jankarri hai sir thanks alot
Welcome 🙂
maine wikipedia par account bana rakha hai aur page banana bhi jaanta hu lekin wikipedia par table ya list nahi bana pa raha uske baare me kuch bataiye
Most of the users aisa nahi kar sakte.
lekin sir ye plugin wordpress ke 3 test se certified nhi hai to ise install krna chahiye
But its working and has no issues, चाहे ये tested नहीं है पिछले 3 versions के साथ.